बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती और बेबाक बयानों के कारण भी चर्चा में रहती हैं। फिलहाल, विद्या बालन अपनी आने वाली नई फिल्म 'भूल भुलैया 2' में मंजुलिका के रोल को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। भूल भुलैया मूवी के अलावा विद्या बालन अपने फिटनेस और वेट लॉस (Vidya Balan weight loss) के कारण काफी तारीफ बतौर रही हैं। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्होंने बिना किसी एक्सरसाइज और योग किए सिर्फ डाइट की मदद से अपना वजन घटाया है।
"मोटापे के कारण हुई ट्रोल"
एक्ट्रेस विद्या बालन के वेट लॉस और फिटनेस को देखकर फैंस काफी हैरान रह गए है। ऐसे में विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में अपने बॉडी इमेज और वेट लॉस के बार में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे अपने वजन को लेकर विद्या बालन कई बार बॉडी शेमिंग का शिकार हुई हैं। पीछले कुछ सालों में एक्ट्रेस न सिर्फ ट्रोल हुई हैं, बल्कि पतली होने का दबाव भी महसूस किया है। इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वजन कम करने की उन्होंने कई बार कोशिश की, लेकिन कुछ समय बाद वे दोबारा अपने पहले वाले वजन पर वापस आ जाती थी।
इसे भी पढ़ें: क्या वाकई हाई प्रोटीन फूड्स खाने से वेट लॉस में मदद मिल सकती है? एक्सपर्ट से जानें
"डाइट की मदद से किया वजन कम"
विद्या बालन ने कहा कि "आप सभी जानते हैं कि मैंने पतला होने के लिए कितनी मेहनत की है। अपने वजन को कम करने के लिए मैंने पागलों की तरह डाइटिंग की और बहुत एक्सरसाइज भी किया है, और कभी-कभी तो मेरा वजन कम हो जाता था, लेकिन फिर वापस आ जाता था। इस साल मैं, चेन्नई में अमुरा (अमुरा हेल्थ) नाम के एक पोषण ग्रूप से मिली। जिन्होने मुझे बताया कि मेरा वजन फैट नहीं, सिर्फ सूजन है। इसलिए, मुझे वेट लॉस करने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने शरीर की सूजन कम करना जरूरी है। जिसके बाद उन्होने मेरी डाइट से ऐसे खाद्य पदार्थों को हटा दिया, जो मुझे सूट नहीं कर रहे थें। मैंने अपनी डाइट से पालक और लौकी जैसे फूड्स को हटा दिया। हमें लगता है कि सभी सब्जियां स्वस्थ होती है, लेकिन ऐसा नहीं है, आपको यह पता होना जरूरी है कि आपको कौन-सी सब्जियां सूट कर रही हैं, और कौन-सी नहीं।"
इसे भी पढ़ें: क्या नमक छोड़ने से वेट लॉस करने में मदद मिलती है? जानें एक्सपर्ट से
लंबे समय से वजन कम करने के लिए विद्या बालन ने डाइटिंग के साथ एक्सरसाइज और अन्य शारीरिक गतिविधियां भी की। लेकिन उनके वजन बढ़ने का कारण शरीर की सूजन थी, जिसे कम करने के लिए उन्होंने अपनी डाइट से कुछ फूड्स को हटा दिया है और अब वे फिट नजर आ रही हैं।