Rice Water Face Packs For Glowing Skin: घरों में ही ऐसी कई सामग्रियां मौजूद हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकती है। अक्सर लोग त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स पर अधिक भरोसा करते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ बहुत से लोगों की स्किन को सूट भी नहीं करते हैं। ऐसे में स्किन की तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए चावल का इस्तेमाल किया जा सकता है। चावल का यूज कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में होता हैं। अक्सर लोग चावल को बनाने से पहले इसको पानी मे कुछ देर के लिए भिगोते है। यह पानी स्किन की परेशानियों को दूर करता है। वहीं चावल बनाते समय उसका मांड भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। चावल का पानी स्किन को पोषण देता है और स्किन को चमकदार बनाता है। चावल के पानी को फेंकने की गलती न करें। यह पानी स्किन की कई परेशानियों को आसानी से दूर कर सकता है। यह एक तरह का नेचुरल क्लींजर होता है, जो त्वचा के छिद्रों को खोलने में मदद करता हैं। यह पानी त्वचा को अंदरूनी तौर पर साफ करता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है। आइए जानते हैं चावल के पानी से फेस पैक कैसे बनाएं और इस पानी को बनाने की विधि।
1. बेसन और चावल के पानी का फेस पैक
सामग्री
1 चम्मच- बेसन
2 चम्मच- चावल का पानी
1 चम्मच- शहद
बेसन और चावल के पानी का फेस पैक बनाने का तरीका
बेसन और चावल के पानी का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर स्मूद मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को लाइट करने के साथ चेहरे को ग्लोइंग बनाता है।
2. ओट्स और चावल का पानी का फेस पैक
सामग्री
1 चम्मच- ओट्स पाउडर
2 चम्मच-चावल का पानी
1 चम्मच- दूध
ओट्स और चावल का पानी का फेस पैक फेस पैक बनाने का तरीका
ओट्स और चावल का पानी का फेस पैक बनाने के लिए सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। पैक को लगाने के बाद इसे हल्के हाथ से रब करें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक ब्लैकहेड्स को हटाने के साथ स्किन को चमकदार बनाता है।
इसे भी पढ़ें- फ्रेश और ग्लोइंग स्किन के लिए इन 5 तरीकों से लगाएं गुलाब जल, साफ दिखेगा चेहरा
3. अंडे और चावल का पानी का फेस पैक
सामग्री
2 अंडे- सफेद भाग
2 चम्मच चावल का पानी
अंडे और चावल का पानी का फेस पैक बनाने का तरीका
अंडे और चावल का पानी का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा लें। उसके बाद स्किन को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को पोषण देने के साथ स्किन को मुलायम बनाएगा।
चावल का पानी बनाने का तरीका
चावल का पानी बनाने के लिए चावल को अच्छे से वॉश कर लें। उसके बाद 3 बड़े चम्मच चावल को ¼ गिलास पानी में 2 घंटे के लिए भिगो दें और फिर इसे छान लें। तैयार है आपका चावल का पानी।
ग्लोइंग स्किन के लिए चावल के पानी से बने फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।