
Rice Water Benefits For Face In Hindi: चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने और दाग-धब्बों को साफ करने के लिए लोगों को आपने कई बार तरह-तरह के घरेलू नुस्खे ट्राई करते देखा होगा, जिनमें कई नुस्खे काफी कारगर भी साबित होते हैं। ऐसा ही एक जबरदस्त घरेलू नुस्खा है चावल का पानी। आपने अक्सर लोगों को चावल के पानी का प्रयोग बाल धोने के लिए करते दखा होगा। यह बालों के लिए एक नेचुरल कंडीशनर के रूप में कार्य करता है और उनमें एक प्राकृतिक चमक जोड़ता है। लेकिन क्या आपने कभी चेहरे पर चावल के पानी का प्रयोग किया है? क्या आप जानते हैं चेहरे की कई समस्याओं को दूर करने में यह आपकी बहुत मदद कर सकता है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़! ऐसा इसलिए क्योंकि चावल का पानी एंटी ऑक्सीडेंट और मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर होता है, साथ ही इसमें कई अन्य जरूरी पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं। चेहरे पर इसका नियमित प्रयोग करने से त्वचा को कई लाभ मिलते हैं। इस लेख में हम आपको चेहरे पर चावल का पानी लगाने के 5 फायदे बता रहे हैं। साथ ही आप घर पर इसे कैसे बना सकते हैं।
चेहरे पर चावल का पानी लगाने के फायदे- benefits of using rice water on face in hindi
1. एलर्जी करे दूर: चेहरे पर खुजली, चकत्ते और अन्य एलर्जी की प्रतिक्रिया से छुटकारा दिलाने में चावल का पानी बहुत लाभकारी है। क्योंकि यह हानिकारक बैक्टीरिया को साफ करता है।
2. चेहरे के ब्लैकहेड्स निकाले: अगर आप भी चेहरे पर ब्लैकहेड्स की समस्या से परेशान हैं, तो आप चावल के पानी से इनका आसानी से सफाया कर सकते हैं।
3. बेहतरीन क्लींजर है: चेहरे की सफाई के लिए भी आप चावल के पानी का प्रयोग कर सकते हैं। इससे त्वचा की गंदगी और बैक्टीरिया की गहराई से सफाई होगी और कई समस्याओं से भी बचाव होगा।
इसे भी पढें: मुल्तानी मिट्टी और नारियल तेल फेस पैक लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें कैसे बनाएं
4. सनबर्न का प्रभाव कम होगा: अगर धूप के अधिक संपर्क में आने की वजह से आपकी त्वची भी झुलस गई है, तो इससे राहत प्रदान करने में चावल का पानी आपकी बहुत मदद कर सकता है। इसके नियमित प्रयोग से आपको बहुत लाभ मिलेगा।
5. त्वचा में कसाव लाएगा: चेहरे की झुर्रियों, फाइन लाइन्स और रोम छिद्रों को कसने में चावल का पानी बहुत लाभकारी है। यह आपको जवां दिखने में भी मदद करता है।
इसे भी पढें: चेहरे पर लगाएं आलू और टमाटर का रस, मिलेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन
चावल का पानी कैसे बनाएं- How to make rice water in hindi
इसके लिए आपको जरूरत के अनुसार उदाहरण के लिए एक कप चावल लेने हैं, फिर एक पैन में 3 कप पानी डालकर से अच्छी तरह उबालना है। इस पानी को छान लें और ठंडा होने दें। आपका चावल का पानी तैयार है। आप इसका प्रयोग चेहरा धोने के लिए कर सकते हैं या एक कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगा सकते हैं। रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाने से त्वचा के जबरदस्त लाभ मिलेंगे।
All Image Source: Freepik