मुल्तानी मिट्टी और नारियल तेल फेस पैक लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें कैसे बनाएं

Multani Mitti And Coconut Oil Face Pack: चेहरे पर नारियल तेल और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक लगाने से त्वचा की कई समस्याएं दूर होती हैं, जानें कैसे बनाएं।

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Jan 31, 2023 19:49 IST
मुल्तानी मिट्टी और नारियल तेल फेस पैक लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें कैसे बनाएं

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Multani Mitti And Coconut Oil Face Pack: मुल्तानी मिट्टी और नारियल तेल का मिश्रण त्वचा के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि दोनों ही त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में कारगर हैं। जहां, नारियल तेल त्वचा को मॉश्चराइज करने के साथ ही बैक्टीरिया का सफाया करता है, वहीं मुल्तानी मिट्टी त्वचा को ठंडक पहुंचाती है और सूजन से जड़ी स्थितियों से राहत प्रदान करती है। लेकिन अक्सर लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि चेहरे पर मुल्तानी और नारियल तेल कैसे लगा सकते हैं। साथ ही यह कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है? तो आपको बता दें दि आप दोनों को साथ में मिक्स करके चेहरे पर फेस पैक के रूप में अप्लाई कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी और नारियल तेल फेस पैक लगाने त्वचा को कई फायदे मिलते हैं, इस लेख में हम आपको इसके 5 फायदे और चेहरे पर लगाने का आसान तरीका बता रहे हैं।

Multani Mitti And Coconut Oil Face Pack

मुल्तानी मिट्टी और नारियल तेल फेस पैक लगाने के फायदे- Multani Mitti And Coconut Oil Face Pack Benefits

  • चेहरे का कालापन दूर होता है: यह फेस पैक टैनिंग, पिगमेंटेशन और चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा।
  • ड्राई स्किन दूर करेगा: जिन लोगों की स्किन बहुत ड्राई और डैमेज है, तो इस फेस पैक को लगाने से आपकी त्वचा में नमी बनी रहेगी, त्वचा मुलायम और खिली-खिली बनेगी।
  • मुंहासे कम होंगे: यह फेस पैक मुंहासों की सूजन को कम और त्वचा की रंगत में सुधार करके, मुहासे और उनके जिद्दी निशानों से भी छुटकारा दिलाएगा।
  • त्वचा जवां बनेगी: त्वचा को कसने और झुर्रियां, फाइन लाइन्स कम करने के लिए इस फेस पैक का प्रयोग करने से लाभ मिलेगा।
  • त्वचा में निखार आएगा: यह आपकी त्वचा की रंगत निखारेगा, साफ करेगा और त्वचा में नैचुरल ग्लो लाएगा।

मुल्तानी मिट्टी और नारियल तेल फेस पैक कैसे बनाएं- How To Make Multani Mitti And Coconut Oil Face Pack

स्टेप 1: एक बाउल में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर, 1-2 चम्मच नारियल तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। फिर मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाने के लिए इसमें जरूरत के अनुसार कच्चा दूध या गुलाब जल मिलाएं। ए स्मूथ पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर सामान्य पैक की तरह अप्लाई करें। 15-20 मिनट सूख जाने के बाद चेहरा धो लें।

इसे भी पढें: चुकंदर खाने से दूर होती हैं त्वचा कई समस्याएं, मिलती है सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन

स्टेप 2: एक बाउल में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच चम्मच चंदन पाउडर, चुटकी भर हल्दी और 2 चम्मच नारियल तेल डालें, फिर इसमें कच्चा दूध या गुलाब जल मिलाएं, आप चाहें तो नींबू का रस भी मिला सकते हैं। अच्छी तरह मिक्स करके सभी सामग्रियों का एक स्मूद पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट लगाने के चेहरा धो लें।

इस तरह आप आसानी से मुल्तानी मिट्टी और नारियल तेल का फेस पैक बनाकर चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। आप अपने अनुसार सामग्रियों को कम-ज्यादा कर सकते हैं, लेकिन मुख्य सामग्रियों को नहीं। सप्ताह में 2-3 बार चेहरे पर लगाएं और चमत्कार देखें।

All Image Source: Freepik

Disclaimer