बेकिंग सोडा से इस तरह साफ करें चेहरे के दाग-धब्बे, त्वचा बनेगी साफ और ग्लोइंग

Baking Soda For Dark Spots In Hindi: चेहरे के दाग-धब्बे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का प्रयोग बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है, जानें प्रयोग के 3 तरीके।

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Jan 29, 2023 15:30 IST
बेकिंग सोडा से इस तरह साफ करें चेहरे के दाग-धब्बे, त्वचा बनेगी साफ और ग्लोइंग

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Baking Soda For Dark Spots In Hindi: चेहरे पर पर डार्क स्पॉट्स या दाग-धब्बे होना बहुत आम बात है। यह समस्या त्वचा पर कई वजहों से देखने के मिल सकते हैं। त्वचा के धूप के संपर्क में आने, त्वचा में मेलेनिन के अधिक उत्पादन, प्रदूषण, धूल-मिट्टी और हानिकारक बैक्टीरिया आदि इसके कुछ आम कारण हैं। ये सिर्फ दाग-धब्बे ही नहीं, बल्कि त्वचा की कई अन्य समस्याओं का भी कारण बनता है। इसलिए त्वचा की उचित देखभाल करना बहुत आवश्यक है। बाजार में ऐसे कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जो यह दावा करते हैं कि उनका प्रयोग करके आप चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं। ये कुछ लोगों के लिए तो फायदेमंद हो सकते हैं, लेकिन सभी के लिए नहीं। बल्कि कुछ लोगों की त्वचा को यह फायदे से अधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके विपरीत कुछ नैचुरल चीजों या घरेलू नुस्खों को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करके आप चेहरे के दाग-धब्बों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही इससे त्वचा की कई अन्य समस्याएं भी दूर होंगी, त्वचा साफ और ग्लोइंग भी बनेगी। ऐसा ही एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा है बेकिंग सोडा।

बेकिंग सोडा की मदद से आप आसानी से चेहरे के दाग-धब्बों का सफाया कर सकते हैं। यह डेड स्किन, बैक्टीरिया और दाग-धब्बे साफ करने में बहुत प्रभावी है। इसका प्रयोग करना बहुत आसान है और आप कई तरीकों से इसे अपने स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। इस लेख में हम आपको बेकिंग सोडा से दाग-धब्बे साफ करने के 3 तरीके (baking soda se chehre ke daag dhabbe hatane ka tarika) बता रहे हैं।

Baking Soda For Dark Spots In Hindi

बेकिंग सोडा से चेहरे के दाग-धब्बे साफ करने का तरीका- Ways To Use Baking Soda To Remove Dark Spots In Hindi

1. नारियल तेल में मिलाकर लगाएं

अगर आप नारियल तेल में नींबू का रस और बेकिंग सोडा को साथ में मिलाकर प्रयोग करते हैं, तो इससे चेहरे के दाग-धब्बों को साफ करने में काफी मदद मिल सकती है। इसके लिए आपको बस एक बाउल में 1 चम्मच नारियल तेल में 4-5 बूंद नींबू का रस और 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा लेना है, अच्छी तरह मिक्स करें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और इससे चेहरे की 4-5 मिनट मसाज करें। 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें, उसके बाद धो लें।

इसे भी पढें: हल्दी और दूध से चेहरा कैसे साफ करें? जानें 3 तरीके, जिनसे मिलेगा साफ और दमकती त्वचा

2. दूध में मिलाकर लगाएं

त्वचा की डीप क्लींजिंग के लिए यह एक बेहतरीन नुस्खा है। दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा के कालेपन और दाग साफ करने में बहुत प्रभावी है। इसके लिए आपको 1-2 चम्मच में बेकिंग सोडा मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करना है। इस पेस्ट को डार्क स्पॉट वाले हिस्से पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। 15-20 मिनट बाद धो लें।

इसे भी पढें: चेहरा साफ करने के लिए इन 3 तरीकों से करें हल्दी का प्रयोग, रिमूव होगा मेकअप और गंदगी

3. संतरे के रस में मिलाकर लगाएं

विटामिन सी से भरपूर संतरे का रस त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होता है। यह त्वचा में कोलेजन प्रोटीन को बढ़ावा देता है और दाग-धब्बों को हल्का करने में भी मदद करता है। दूध की तरह 1-2 चम्मच संतरे का जूस और बेकिंग सोडा मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, उसके बाद धो लें।

All Image Source: Freepik

Disclaimer