हल्दी और दूध से चेहरा कैसे साफ करें? जानें 3 तरीके, जिनसे मिलेगा साफ और दमकती त्वचा

How To Clean Face With Turmeric And Raw Milk: हल्दी और दूध का प्रयोग चेहरे की सफाई बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है, जानें इसके प्रयोग के 3 तरीके।  
  • SHARE
  • FOLLOW
हल्दी और दूध से चेहरा कैसे साफ करें? जानें 3 तरीके, जिनसे मिलेगा साफ और दमकती त्वचा

How To Clean Face With Turmeric And Raw Milk: चेहरे पर मौजूद धूल-मिट्टी, गंदगी, डेड स्किन और प्रदूषण त्वचा संबंधी कई समस्याओं का मुख्य कारण हैं। इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि जब भी आप घर से बाहर निकलें तो घर वापस आने के बाद चेहरे की सफाई जरूर करें। लेकिन अक्सर हम देखते हैं कि कुछ लोग ऐसा नहीं करते हैं, खासकर ठंड के मौसम में लोग पानी में हाथ डालने से भी कतराते हैं। वहीं कुछ लोग चेहरे की सफाई के लिए फेस क्लींजर का भी प्रयोग करते हैं। लेकिन त्वचा पर इन हानिकारक प्रोडक्ट्स का प्रयोग भी सुरक्षित नहीं माना जाता है, क्योंकि इनमें कई हानिकारक केमिकल मौजूत होते हैं। जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अब सवाल यह है कि चेहरे की सफाई के लिए आप क्या कर सकते हैं?

क्या आप जानते हैं हल्दी और दूध का मिश्रण त्वचा के लिए एक बेहतरीन क्लींजर साबित हो सकता है? यह त्वचा की गहराई से सफाई के लिए एक पारंपरिक और प्राचीन घरेलू नुस्खा है, जो बहुत कारगर भी है। आप नियमित चेहरा साफ करने के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं।  लेकिन इससे चेहरा कैसे साफ करें (haldi aur dudh se chehra kaise saaf kare)? इसको लेकर लोग काफी कंफ्यूज रहते हैं। इस लेख में हम आपको हल्दी और दूध से चेहरा साफ करने के 3 तरीके (haldi aur dudh se chehra kaise saaf karne ka tarika) बता रहे हैं।

How To Clean Face With Turmeric And Raw Milk In Hindi

हल्दी और दूध से चेहरा साफ करने का तरीका- Ways To Clean Face With Turmeric And Milk In Hindi

1. सीधे तौर लगाएं

आप दूध में चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाकर, इसका प्रयोग चेहरे की सफाई के लिए कर सकते हैं। इसका प्रयोग बहुत आसान भी है। बस आपको 1 बाउल में 2 चम्मच दूध और चुटकी भर हल्दी डालकर अच्छी तरह मिक्स करना है। फिर रूई या कॉटन बॉल को इसमें डुबोकर चेहरे की सफाई के लिए प्रयोग करें। ऐसा तब तक करें जब तक कि मिश्रण खत्म न हो जाए।

इसे भी पढें: टमाटर से चेहरे के दाग-धब्बे कैसे हटाएं? जानें 3 तरीके, जिनसे मिलेगी ग्लोइंग स्किन

2. फेस पैक बनाएं

आप चेहरे पर कच्चे दूध और हल्दी का फेस पैक बनाकर भी अप्लाई कर सकते हैं, इससे भी त्वचा की गंदगी, टॉक्सिन्स और डेड स्किन साफ करने में काफी मदद मिलेगी। इसके लिए आपको एक बाउल में एक चम्मच चंदन पाउडर या मुल्तानी मिट्टी लेनी है, फिर इसमें 2-3 चम्मच कच्चा दूध और चुटकी भर हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करना है। एक स्मूथ पेस्ट बना लें। अब सादे पानी से चेहरा धोकर सुखाएं और इस फेस पैक को अप्लाई करें। 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर छोड़ दें, फिर उसके बाद धो लें।

इसे भी पढें: चेहरा साफ करने के लिए इन 3 तरीकों से करें हल्दी का प्रयोग, रिमूव होगा मेकअप और गंदगी

3. स्क्रब की तरह प्रयोग करें

चेहरे की डेड स्किन और टॉक्सिन्स को रिमूव करने के लिए आप दूध और हल्दी से स्क्रब भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक बाउल में 1 छोटा चम्मच ओट्स या दलिया पिसा हुए लेना है, फिर इसमें जरूरत के अनुसार कच्चा दूध और चुटकी भर हल्दी डालकर मिक्स करना है। कुछ देर के लिए छोड़ दें, इससे मिश्रण थोड़ा फूल जाएगा। उसके बाद चेहरे पर सामान्य स्क्रब की तरह प्रयोग करें। 4-5 मिनट सर्कुलर मोशन में मसाज करें, फिर 5 मिनट के लिए चेहरे पर छोड़ दें, उसके बाद धो लें। धोने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

All Image Source: Freepik

Read Next

इस तरह चुकंदर से साफ करें चेहरा, गालों पर आएगा गुलाबी निखार

Disclaimer