टमाटर से चेहरे के दाग-धब्बे कैसे हटाएं? जानें 3 तरीके, जिनसे मिलेगी ग्लोइंग स्किन

How To Use Tomato To Remove Dark Spots: दाग-धब्बे साफ करने के लिए टमाटर का प्रयोग बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है, जानें 3 तरीके।  
  • SHARE
  • FOLLOW
टमाटर से चेहरे के दाग-धब्बे कैसे हटाएं? जानें 3 तरीके, जिनसे मिलेगी ग्लोइंग स्किन


How To Use Tomato To Remove Dark Spots: टमाटर में त्वचा के लिए जरूरी कई विटामिन सी और कई मिनरल्स मौजूद होते हैं, साथ ही इसमें कई औषधीय गुण जैसे  एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी और बैक्टीरियल गुण। जो न सिर्फ त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करते हैं, बल्कि कई त्वचा की कई आम समस्याओं को दूर करने में भी मदद करते हैं। यही कारण हैं कि हम भारतीय सिर्फ सलाद या सब्जियों में ही टमाटर का प्रयोग नहीं करते हैं, बल्कि यह बहुत से लोगों के दैनिक स्किन केयर रूटीन का एक अहम हिस्सा है। यह चेहरे के कील-मुहासे, पिगमेंटेशन, झुर्रियां आदि कम करने में मदद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, चेहरे के दाग-धब्बे साफ करने और त्वचा में प्राकृतिक निखार जोड़ने में भी यह बहुत लाभकारी है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा!

दाग-धब्बों के लिए टमाटर एक रामबाण उपाय है, इसके कुछ दिन नियमित प्रयोग से ही काले निशान कम होने लगते हैं। लेकिन अधिकतर लोगों को इसके प्रयोग का सही तरीका नहीं पता। वे अक्सर पूछते हैं कि टमाटर से दाग धब्बे कैसे हटाए (tamatar se daag dhabbe kaise hataye) या इसका इसका तरह प्रयोग करें। चेहरे के काले निशान और दाग-धब्बे साफ करने के लिए आप कई तरह से टमाटर का प्रयोग कर सकते हैं। इस लेख में आपको टमाटर से दाग-धब्बे साफ करना का तरीका (tamatar se daag dhabbe hatane ka tarika) बता रहे हैं।

tomato for dark spots in hindi

टमाटर से चेहरे के दाग-धब्बे साफ करने का तरीका- Ways To Use Tomato To Remove Dark Spots In Hindi

1. टमाटर फेस पैक लगाएं

टमाटर का फेस पैक बनाने के लिए आपको एक बाउल में 2 चम्मच टमाटर के गूदा का पेस्ट, चुटकी भर हल्दी, 1-1 चम्मच दही और नींबू का रस डालना है। फिर इसे अच्छी तरह मिक्स करें और एक स्मूथ पेस्ट बना लें। साधे पानी से चेहरा धोएं, चेहरा सुखाने के बाद इस फेस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें, 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर सादे पानी से धो लें।

इसे भी पढें: चारकोल फेस वॉश से चेहरा धोने से मिलते हैं कई फायदे, जानें घर पर कैसे बनाएं

2. एक्सफोलिएटर के रूप में प्रयोग करें

इसके लिए आप टमाटर से नेचुरल स्क्रब बना सकते हैं। इसे बनाना भी बहुत आसान हैं। बस आपको एक आपको एक टमाटर का टुकड़ा लेना है, फिर इसपर चुटकी भर हल्दी डालकर चेहरे पर रगड़ना है। 2-3 मिनट तक सर्कुलर मोशन में इसे चेहरे पर रगड़ें। इससे त्वचा की डेड स्किन साफ होगी और  डार्क स्पॉट्स से भी छुटकारा मिलेगा।

इसे भी पढें: चहरे पर इन 3 तरीकों से लगाएं फिटकरी, साफ होंगे दाग-धब्बे और मिलेगी ग्लोइंग स्किन

3. चेहरे पर टमाटर का रस लगाएं

आप सीधे तौर चेहरे पर टमाटर का रस भी लगा सकते हैं। आप इसका प्रयोग चेहरे की सफाई करने के लिए कर सकते हैं, साथ ही इसे चेहरे पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ भी सकते हैं। इससे त्वचा पर अतिरिक्त तेल के उत्पादन को कम करने में मदद मिलेगी, कील-मुंहासे और उनके जिद्दी निशान भी कम होंगें।

चेहरे पर इन तरीकों से टमाटर लगाने से आपको जल्द दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलेगी। अब उन महेंगे-महेंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स को छोड़ें और अपने स्किन केयर रूटीन में टमाटर को शामिल करें।

All Image Source: Freepik

Read Next

चेहरे पर प्याज का रस इन 4 तरीकों से लगाएं, निखर उठेगी आपकी स्किन

Disclaimer