
Charcoal Soap Side Effects: स्किनकेयर के लिए आज के समय में एक्टिवेटिड चारकोल वाले उत्पादों का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। चारकोल वाले साबुन और फेसवॉश का इस्तेमाल पुरुष और महिला दोनों करते हैं। एक्टिवेटिड चारकोल को नारियल के छिलके या लकड़ी आदि के कोयले से बनाया जाता है। केमिकल या गैस के इस्तेमाल से कोयले को एक्टिवेट किया जाता है और इसे स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स समेत कई दूसरी चीजों में भी इस्तेमाल किया जाता है। एक्टिवेटिड चारकोल से बने स्किन केयर प्रोडक्ट्स जैसे शैंपू, साबुन और फेसवॉश आदि का इस्तेमाल आपकी स्किन को गहराई से साफ करने और प्रदूषण के साइड इफेक्ट्स से बचाने में बहुत उपयोगी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चारकोल साबुन का इस्तेमाल आपकी सेहत और स्किन के लिए नुकसानदायक भी होता है? इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को कई गंभीर परेशानियां हो सकती हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं चारकोल साबुन लगाने से होने वाले नुकसान और इससे जुड़ी सावधानियां।
चारकोल साबुन लगाने के नुकसान- Charcoal Soap Side Effects in Hindi
चारकोल साबुन लगाने से आपकी स्किन को कई फायदे मिलते हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए इसका इस्तेमाल बहुत नुकसानदायक माना जाता है। स्किन एलर्जी, सेंसिटिव स्किन और बहुत ज्यादा रूखी स्किन वाले लोगों को इसका इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए। चारकोल पाउडर के इस्तेमाल से बने साबुन का पीएच मान भी सामान्य साबुन की तुलना में अलग होता है। इसके अलावा मार्केट में कई तरह के एक्टिवेटिड चारकोल वाले साबुन मौजूद हैं, लेकिन इनमें से सभी का इस्तेमाल स्किन के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: चारकोल फेस वॉश से चेहरा धोने से मिलते हैं कई फायदे, जानें घर पर कैसे बनाएं
एक्टिवेटिड चारकोल साबुन का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को ये नुकसान हो सकते हैं-
1. ड्राई स्किन की समस्या
बहुत ज्यादा चारकोल वाला साबुन लगाने से आपको ड्राई स्किन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। चारकोल की अधिक मात्रा आपकी स्किन की नमी कम कर सकती है। इसलिए हमेशा चारकोल वाला साबुन खरीदते समय इसका ध्यान रखें। अगर आप ड्राई स्किन की समस्या से ग्रसित हैं, तो चारकोल साबुन का इस्तेमाल करने से बचें।
2. आंखों के लिए नुकसानदायक
एक्टिवेटिड चारकोल साबुन का इस्तेमाल आपकी आंख और आसपास की स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आंख में बहुत ज्यादा साबुन लगने से इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है। इसकी वजह से आपकी आंखें लाल हो सकती हैं। इसलिए एक्टिवेटिड चारकोल वाले साबुन का इस्तेमाल करते समय आंख का विशेष ध्यान रखें।
3. स्किन एलर्जी में नुकसानदायक
स्किन एलर्जी की समस्या से ग्रसित लोगों के लिए चारकोल वाला साबुन बहुत नुकसानदायक माना जाता है। इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से आपको स्किन एलर्जी एलर्जी ट्रिगर हो सकती है। इसके अलावा अगर चारकोल की क्वालिटी ठीक नहीं है तो इसके कारण आपकी स्किन को कई गंभीर नुकसान पहुंच सकते हैं।
4. स्किन में जलन
बहुत ज्यादा चारकोल वाले साबुन का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन में जलन और रैशेज की समस्या हो सकती है। ऐसे लोग जिनकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव है, उनके लिए इसका इस्तेमाल बहुत नुकसानदायक हो सकता है। सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को इसका इस्तेमाल करते समय सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: साबुन खरीदते समय चेक करें ये 6 चीजें, नहीं तो बैठे बिठाए हो सकती है कई स्किन प्रॉब्लम
चारकोल वाले साबुन का इस्तेमाल करते समय आपको ऊपर बताई गयी बातों का ध्यान रखना चाहिए। खराब क्वालिटी वाले चारकोल से बने साबुन का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन खराब हो सकती है। इसलिए हमेशा मार्केट से चारकोल वाले साबुन खरीदते समय क्वालिटी का ध्यान जरूर रखें।
(Image Courtesy: Freepik.com)