
Coffee Butter Benefits For Skin In Hindi : कॉफी तो आपने खूब पी होगी। इसका स्वाद कई लोगों को खूब पसंद भी आता है। क्या आप जानते हैं कि कॉफी का इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट के तौर पर भी किया जाता है। कॉफी में कई तरह के तत्व पाए जाते हैं जैसे एंटीऑक्सिडेंट, क्लोरोजेनिक एसिड। ये तत्व स्किन को क्लीन करते हैं और अगर किसी वजह से स्किन को नुकसान हुआ हो, तो उसे रिपेयर करने में भी मदद करते हैं। विशेषकर कॉफी बटर की बात करें, तो स्किन के लिए यह ज्यादा यूजफुल है। इसके नियमित उपयोग से स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत बनती है। साथ ही आप जवां भी नजर आते हैं।
कैसे बनाएं कॉफी बटर
घर में कॉफी बटर आसानी से बनाया जा सकता है। कॉफी बटर बनाने के लिए कॉफी बींस को नारियल तेल में भिगो लें। करीब आधे घंटे के लिए ऐसे ही रख दें। इसके बाद धीमी आंच पर दोनों को गर्म कर लें। थोड़ी देर बाद इस मिश्रण को छान लें। एक अब एक बर्तन लें। इसमें कोको बटर डालकर इसमें इन्फ्यूज्ड नारियल का मिलाएं। बटर को मिक्स कर लें। इसके बाद कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। अब मिश्रण को बाहर निकालें और अच्छी तरह फेंटना शुरू करें। तब तक फेंटते रहें जब तक इसमें से झाग न निकल जाए।
इसे भी पढ़ें : त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद है कॉफी पाउडर, जानें फायदे और प्रयोग
स्किन में कॉफी बटर लगाने के फायदे
स्किन मॉइस्चराइज होती है : कॉफी बटर में जो बटर होता है, उसे अगर आप अपनी स्किन पर यूज करते हैं, तो इससे स्किन मॉइस्चराइज होती है। साथ ही स्किन गलोइंग भी नजर आती है। असल में कॉफी और बटर का मिक्सचर स्किन के लिए हेल्पफुल होता है, इससे स्किन में नमी बनी रहती है यानी स्किन में ड्राईनेस की प्रॉब्लम भी नहीं होती है। इसके अलावा कॉफी बटर विशेषकर उन लोगों को यूज करनी चाहिए जिनकी स्किन रूखी और बेजान है। कॉफी बटर के इस मिश्रण को सप्ताह में दो बार जरूर अप्लाई करें।
इसे भी पढ़ें : अपनी स्किन टाइप के अनुसार कैसे चुनें सही मॉश्चराइजर?
डार्क सर्कल कम होते हैं : मौजूदा समय में ज्यादातर लोगों की नींद पूरी नहीं हो पाती है। ऐसा काम के प्रेशर और डिफ्रेंट वर्क टाइमिंग की वजह से होता है। इस वजह से आंखों के नीचे से डार्क सर्कल हो जाते हैं। डार्क सर्कल रिमूव करने के लिए आप नियमित रूप से कॉफी बटर का यूज कर सकते हैं। इससे डार्क सर्कल कम होंगे और चेहरे की खोई हुई चमक लौट आएगी। साथ ही कॉफी बटर के यूज से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे स्किन की अलग-अलग प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।
स्किन रिपेयर करता है : बढ़ते प्रदूषण की वजह से ज्यादातर महिलाओं की स्किन आसानी से डैमेज हो जाती है। इसको अगर समय-समय पर रिपेयर न की जाए, तो इससे चेहरे की चमक पूरी तरह खत्म हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि ऐसे प्रोडक्ट्स का यूज करें, जिससे स्किन रिपेयर होती है। कॉफी बटर इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। असल में कॉफी बटर में एंटी-बैक्टीरियर गुण होते हैं, जो स्किन को इंफेक्शन या अन्य तरह की घाव को ठीक करने में मदद करता है।
चेहरे की सूजन कम होती है : कॉफी में क्लोरोजेनिक एसिड और मेलेनॉइडिन जैसे गुण पाए जाते हैं। ये मौजूद तत्व स्किन में आई सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इसलिए अगर आपकी स्किन में किसी वजह से सूजन आ गई है तो आप कॉफी बटर का यूज कर सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अगर सूजन किसी एलर्जी के रिएक्शन की वजह से है तो बेहतर है कि आप डॉक्टर से संपर्क करें और अपना ट्रीटमेंट करवाएं। कॉफी बटर मुख्य रूप से चेहरे की फ्लपीनेस को कम करने में कारगर है।
image credit : freepik