Doctor Verified

त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं स्किन केयर के जुड़ी ये 5 गलतियां, दोहराने से बचें

कई बार स्किन केयर करते वक़्त हम ऐसी गलतियां कर रहे होते होते हैं, जो स्किन को नुकसान करती हैं। आइए लेख में एक्सपर्ट से जानें इन गलतियों के बारे में। 
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं स्किन केयर के जुड़ी ये 5 गलतियां, दोहराने से बचें

Skincare Related Mistakes: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए स्किन केयर रूटीन सही होना जरूरी है। अगर आपका स्किन केयर रूटीन सही नहीं है, तो आपको स्किन प्रॉब्लम बार-बार होती रहेंगी। कुछ लोग मानते हैं कि स्किन केयर रूटीन हर किसी के लिए एक जैसा होता है। जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है। स्किन टाइप के मुताबिक हर किसी के लिए स्किन केयर रूटीन अलग होता है। इसी तरह स्किन केयर करते वक़्त हम कुछ ऐसी गलतियां कर रहे होते हैं, जो असल में स्किन को नुकसान कर रही होती हैं। इन गलतियों के बारे में बात करते हुए सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ गुलहिमा अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। आइये इस लेख के माध्यम से समझें इनके बारे में। 

skincare

त्वचा को नुकसान करने वाली स्किन केयर से जुड़ी गलतियां- Skincare Related Mistakes That Harm The Skin

हयालूरोनिक एसिड पर मॉइस्चराइजर लगाना

अगर आप हयालूरोनिक एसिड सीरम इस्तेमाल करते हैं, तो उसके ऊपर मॉइस्चराइजर नहीं लगाने की गलती न करें। क्योंकि मॉइस्चराइजर हाइड्रेशन मेंटेन रखने के लिए जरूरी होता है। मॉइस्चराइजर के बिना, हयालूरोनिक एसिड त्वचा से मॉइस्चर कम कर सकता है। इसके कारण आपकी स्किन डिहाइड्रेट हो सकती है और आपको परेशानी हो सकती है। 

घर पर डर्मा रोलर इस्तेमाल करना 

त्वचा की मसाज के लिए लोग डर्मा रोलर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसे घर पर इस्तेमाल करना सेफ नहीं होता है। इसके लिए किसी प्रोफेशनल की मदद लेनी जरूरी होती है। डर्मा रोलर में गहराई तक घुसने वाली सुइयां होती हैं, जिसे ज्यादा इस्तेमाल करने से स्किन को नुकसान हो सकता है। इसके कारण, स्किन छिल सकती है और घाव बन सकते हैं। इसके कारण, स्किन पर इंफेक्शन और इर्रिटेशन हो सकती है। इसलिए घर पर फेस मसाज करते दौरान इस टूल का इस्तेमाल न करें। 

इसे भी पढ़ें- स्किन केयर से जुड़ी ये 5 गलतियां बन सकती हैं त्वचा से जुड़ी समस्याओं का कारण, दोहराने से बचें

फेस पर ड्रॉपर सीधा इस्तेमाल करना 

अगर आप कोई सीरम इस्तेमाल करते हैं, तो ड्रॉपर को सीधा चेहरे पर इस्तेमाल न करें।क्योंकि ऐसा करने से स्किन से बैक्टीरिया सीधा ड्रॉपर पर चिपक जाते हैं। यह सीरम त्वचा को खराब कर सकता है। इसके कारण जब आप दोबारा सीरम को इस्तेमाल करेंगे तो इससे त्वचा में जलन और इंफेक्शन हो सकता है। 

सनस्क्रीन की बजाय एसपीएफ मेकअप लगाना

जो लोग रोज मेकअप करते हैं, उन्हें कंफ्यूजन रहती है कि सनस्क्रीन मेकअप से पहले लगानी चाहिए या मेकअप के बाद। इसलिए लोग आजकल एसपीएफ वाले मेकअप प्रोडक्ट्स लगाना पसंद करते हैं। लेकिन मेकअप में एसपीएफ की मात्रा आमतौर पर बहुत कम होती है। ऐसे में इसे सनस्क्रीन से रिप्लेस करना स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है। क्योंकि इसके कारण स्किन को यूवी रेज से प्रोटेक्शन नहीं मिलती है। 

इसे भी पढ़ें- आप भी तो नहीं करते स्किन केयर से जुड़ी ये 5 गलतियां, आज ही छोड़ें वरना त्वचा हो सकती है डल और बेजान

अपने स्किन केयर रूटीन में इन गलतियों को अवॉइड करें। क्योंकि इनके कारण आपको बार-बार स्किन प्रॉब्लम हो सकती हैं। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr. Gulhima Arora (@drgulhima.skin)

Read Next

चेहरे की झुर्रियां कम करने के अपनाएं ये 4 नेचुरल टिप्स, स्किन रहेगी हेल्दी

Disclaimer