Doctor Verified

त्वचा पर न करें इन 3 चीजों का इस्तेमाल, वरना हो सकता है नुकसान

हम स्किन केयर रूटीन में हेल्दी समझकर कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, हेल्दी दिखने वाली कुछ चीजें स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा पर न करें इन 3 चीजों का इस्तेमाल, वरना हो सकता है नुकसान


आजकल सॉफ्ट और फ्लॉलेस स्किन किसे पसंद नहीं होती है। ऐसे में त्वचा का ख्याल रखने के लिए लोग स्किन केयर रूटीन में कई तरह के नेचुरल और बाजारों में मिलने वाले प्रोडक्ट्स को शामिल करते हैं। बाजार से कोई भी स्किन केयर प्रोडक्ट लेते हुए हम उसके इंग्रेडिएंट्स पर कुछ खास ध्यान नहीं देते हैं। अगर प्रोडक्ट पर केमिकल फ्री, नेचुरल या ऑर्गेनिक जैसे शब्द लिखें हैं, तो हम बिना सोचे समझे उस प्रोडक्ट को खरीद लेते हैं। मगर क्या अपने कभी सोचा है कि हेल्दी दिखने वाली ये चीजें असल में त्वचा के लिए फायदेमंद है भी या नहीं? कई लोग स्किन पर किचन में रखी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करते हैं, ये सोचकर की घरेलू नुस्खों से स्किन को किसी तरह क साइड इफेक्ट्स का सामना नहीं करना होगा, लेकिन क्या वाकई इन नुस्खों से स्किन को कोई समस्या नहीं होती है? आज के इस आर्टिकल में हम 3 ऐसी चीजों के बारे में बात करेंगे, जो दिखने में हेल्दी है। मगर इन्हें स्किन पर लगाना नुकसानदायक भी हो सकता है। इन चीजों के बारे में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल पंथ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है।

इन 3 चीजों का इस्तेमाल करने से बचें

skin care natural products

टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल न करें

कई लोग एक्ने की समस्या से बचने के लिए चेहरे पर टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करते हैं। बाजारों में भी ढेरों प्रोडक्ट्स होते हैं, जिनमें टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। मगर क्या आप जानते हैं कि आपको इस तेल को सीधा स्किन पर लगाने से बचना चाहिए। टी ट्री ऑयल एक्ने से बचाव करता है, लेकिन आप इसे सोलो एजेंट की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। स्किन टाइप के हिसाब से टी ट्री ऑयल इस्तेमाल करने के लिए आप किसी डर्मेटोलॉजिस्ट की मदद ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- आलू के रस और टी ट्री ऑयल से बनाएं हेयर पैक, इस्तेमाल से दूर होंगी बालों से जुड़ी ये 5 समस्‍याएं  

एसेंशियल ऑयल चेहरे पर न लगाएं

एसेंशियल ऑयल का चेहरे पर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। यह खुशबूदार तेल स्किन को रिलैक्स महसूस करा सकता है। इसके बाद भी आपको एसेंशियल ऑयल को चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि यह स्किन इरिटेशन का कारण बन सकता है। इस तेल को स्किन केयर का जरूरी हिस्सा माना जाता है, लेकिन आपको यह तेल चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Aanchal Panth I Dermatologist (@dr.aanchal.md)

मॉइश्चराइजर की जगह फेशियल ऑयल न लगाएं

कई लोग चेहरे पर मॉइश्चराइजर की जगह फेस ऑयल लगाना पसंद करते हैं। मगर यह ऑयल स्किन को उतना मॉइश्चर नहीं देता है, जितना एक मॉइस्चराइजर दे सकता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो यह ऑयल स्किन में ज्यादा नमी लॉक नहीं कर पाता है। फेशियल ऑयल लगाकर स्किन को अच्छा लग सकता है, मगर आपको मॉइश्चराइजर का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए बॉडी मॉइश्चराइजर, जानें क्या है दोनों में अंतर

अगर आप स्किन का ख्याल रखना चाहते हैं, तो इन चीजों का इस्तेमाल त्वचा पर करने से बचना चाहिए। इससे त्वचा को फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। अगर आप इन चीजों का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। वह आपकी स्किन के हिसाब से स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की सलाह देंगे। आपको चेहरे पर किसी भी प्रोडक्ट या घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। 

Read Next

सर्दियों में ड्राई और सेंसिटिव स्किन की देखभाल कैसे करें? जानें 5 टिप्स

Disclaimer