
How To Use Orange Peel Powder For Dark Spots: संतरे का सेवन करने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं, क्योंकि यह विटामिन सी का बेहतरीन स्रोत है साथ ही इसमें शरीर के लिए जरूरी कई अन्य जरूरी विटामिन और मिनरल्स भी मौजूद होते हैं। यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और आपको वायरल संक्रमणों से बचाने में मदद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, सिर्फ संतरे ही नहीं इसके छिलके भी काफी फायदेमंद होते हैं, खासकर हमारी त्वचा के लिए। हम सभी संतरे का सेवन तो करते हैं, लेकिन इसका छिलका उतारकर फेंक देते हैं। जबकि उसमें कई औषधीय गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने के लिए संतरे के छिलके एक रामबाण उपाय साबित हो सकते हैं।
चेहरे पर मौजूद काले धब्बे, पिगमेंटेशन, टैनिंग और कालापन जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए भी आप संतरे के छिलके को पीसकर या इसके पाउडर का प्रयोग कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा की रंगत को निखारने और दाग-धब्बे साफ करने में मदद करेगा। लेकिन सवाल यह है कि त्वचा के काले धब्बे दूर करने के लिए आप संतरे के छिलके का प्रयोग कैसे कर सकते हैं? इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
आइए पहले समझते हैं त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद हैं संतरे के छिलके- Orange peel benefits for skin in hindi
त्वचा के लिए संतरे के छिलके या इसका पाउडर एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर और क्लींजर के रूप में काम करता है। यह विटामिन सी और कैल्शियम से भरपूर होता है। विटामिन सी एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करता है, जिससे त्वचा की मृत कोशिकाओं और फ्री-रेडिकल्स से लड़ने में मदद करता है और उनका सफाया करता है। इसके अलावा यह त्वचा की नई कोशिकाओं के उत्पादन या उन्हें बढ़ाने में भी मदद करता है। यह त्वचा की गंदगी, टॉक्सिन्स, अतिरिक्त तेल की गहराई से सफाई करता है। यह त्वचा की रंगत को साफ करने में लाभकारी है और चेहरे के दाग-धब्बों का सफाया करता है। यह एक नेचुरल डार्क स्पॉट रिमूवर के रूप में काम करता है।
ऑरेंज पील पाउडर से काले धब्बे कैसे हटाएं- How To Use Orange Peel Powder For Dark Spots
1. शहद मिलाकर लगाएं
एक बाउल लें, फिर उसमें 1-2 चम्मच (जरूरत के अनुसार) संतरे के छिलके का पाउडर डालें, फिर इसमें 1 चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट मसाज करें। उसके बाद 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और चेहरा धोने के लिए सादे पानी का प्रयोग करें। आप चाहें तो इसमें गुलाब जल भी मिला सकते हैं।
इसे भी पढें: जैतून के तेल से होठों का कालापन कैसे दूर करें? जानें 3 तरीके और पाएं नैचुरली पिंक लिप्स
2. कच्चा दूध मिलाकर लगाएं
आप कच्चे दूध में 1-2 चम्मच संतरे का पाउडर मिलाकर, इसे चेहरे पर फेस पैक की तरह अप्लाई कर सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद सादे पानी के साथ धो लें। आप चाहें तो कच्चे दूध के अलावा गुलाब जल और नींबू के रस में बी संतरे का पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं।
3. दही में मिलाकर लगाएं
एक बाउल में 1 चम्मच ताजा दही लें, फिर इसमें 1-2 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर डालें। अच्छी तरह मिलाएं, अगर पेस्ट बहुत गाढ़ा हो गया है तो इसमें कच्चा दूध या गुलाब जल मिलाएं। इस मिश्रण से चेहरे की मालिश करें, फिर चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। 15-20 मिनट चेहरा धो लें।
इसे भी पढें: कच्चे दूध से चेहरे के काले धब्बे कैसे हटाएं? जानें प्रयोग के 3 तरीके
इस तरह संतरे के छिलके का प्रयोग करने से आपको जल्द चेहरे के काले धब्बों से छुटकारा मिल सकता है। बस आपको सप्ताह में 2-3 बार रात को सोने से पहले इसका प्रयोग करना है। इससे त्वचा को कई अन्य फायदे भी मिलेंगे और त्वचा में निखार आएगा।
All Image Source: Freepik