शादियों का सीजन चल रहा है और इस साल लाखों लोग शादी के पवित्र बंधंन में बंधने वाले हैं। शादी के दिन दुल्हन हो या उसकी सहेलियां और रिश्तेदार, सभी खूबसूरत दिखने के लिए कई दिनों पहले से ब्यूटी पार्लर के चक्कर लगाने लगते हैं। शादी के सीजन में ब्यूटी पार्लर में लोग हजारों रुपए खर्च कर देते हैं लेकिन फिर भी कुछ खास असर चेहरे पर दिखाई नहीं देता है। केमिकल भरे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से तुरंत को स्किन अच्छी दिखती है लेकिन इसका ग्लो ज्यादा दिन नहीं टिकता है। वहीं अगर आप घर में अपने चेहरे की एक्ट्रा केयर करेंगी तो अपने आप नेचुरल निखार आएगा। हम आपको विटामिन ई का 5 तरीकों से इस्तेमाल बताने वाले हैं, आइए जानते हैं इससे चेहरे का ग्लो कैसे बढ़ाएं?
विटामिन ई के कैप्सूल चेहरे पर कैसे यूज करते हैं - How To Use Vitamin E Capsules On Face For Glow In Hindi
1. नारियल तेल के साथ विटामिन ई - Vitamin E with Coconut Oil
सर्दी के मौसम में स्किन रूखी और बेजान हो जाती है, ऐसे में विटामिन ई (Vitamin E) के कैप्सूल के साथ नारियल का तेल मिलाकर चेहरे पर मसाज करने से ड्राईनेस दूर होती है और चेहरे पर ग्लो आता है। इसके लिए आप 1 चम्मच कोकोनट ऑयल में 1 विटामिन ई का कैप्सूल तोड़कर मिलाएं। दोनों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। इसे चेहरे पर लगाने से धूप के कारण होने वाले नुकसान को भी कम किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं घर में बना विटामिन ई और ग्लिसरीन फेस सीरम, जानें तरीका
2. एलोवेरा जेल के साथ विटामिन ई - Vitamin E with Aloe Vera Gel
एलोवेरा जेल (Aloe vera gel) और विटामिन ई को साथ में मिलाकर लगाने से स्किन हाइड्रेट होती है। विटामिन ई नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है और स्किन को नमी प्रदान करने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 विटामिन ई का कैप्सूल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इससे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें।
3. शहद के साथ विटामिन ई - Vitamin E with Honey
शहद के साथ विटामिन ई को मिलाकर लगाने से स्किन हेल्दी होती है और नेचुरल ग्लो नजर (Chehre Par Vitamin E Capsule Kaise Lagaye) आता है। शहद स्किन को सॉफ्ट बनाता है और विटामिन ई से पोषण मिलता है। इस मिक्स के इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे भी कम होते हैं।
इसे भी पढ़ें: सर्दी में त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल करें ये 5 तरह के तेल, स्किन बनेगी मुलायम
4. टी ट्री ऑयल के साथ विटामिन ई - Vitamin E with Tea Tree Oil
टी ट्री ऑयल में विटामिन ई मिलाकर चेहरे पर लगाने से मुंहासों को कम किया जा सकता है। यह स्किन को मॉइश्चराइज करके उसे सॉफ्ट और सुंदर बनाए रखने में मदद कर सकता है। विटामिन ई में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद कर सकते हैं।
5. मुल्तानी मिट्टी के साथ विटामिन ई - Vitamin E with Multani Mitti
मुल्तानी मिट्टी के साथ विटामिन ई और गुलाबजल मिलाकर फेस पैक चेहरे पर लगाने से स्किन का कालापन दूर होता है और स्किन मॉइश्चराइज होती है। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में 1 विटामिन ई का कैप्सूल और जरूरत अनुसार गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस फेस पैक को 10 से 15 मिनट तक लगाने के बाद चेहरा साफ करें।
विटामिन ई को इन तरीकों से चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, यदि आपको किसी तरह की त्वचा संबंधित समस्याएं हैं, तो डॉक्टर से सलाह लें।
All Images Credit- Freepik