Doctor Verified

क्या सिर्फ पानी से बच्चे की सफाई हो सकती है? जानें डर्मेटोलॉजिस्ट से

नवजात शिशु की त्वचा बेहद नाजुक और संवेदनशील यानी सेंसिटिव होती है। यहां जानिए, क्या सिर्फ पानी से बच्चे की सफाई हो सकती है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सिर्फ पानी से बच्चे की सफाई हो सकती है? जानें डर्मेटोलॉजिस्ट से


नवजात शिशु की स्किन बहुत ही नाजुक और सेंसिटिव होती है, इसलिए माता-पिता अक्सर इस उलझन में रहते हैं कि बच्चे को नहलाते समय सिर्फ पानी का इस्तेमाल करना पर्याप्त है या फिर किसी खास बेबी क्लींजर की भी जरूरत होती है। बहुत से लोग मानते हैं कि बच्चे इतने छोटे होते हैं कि उनके लिए सिर्फ पानी ही सबसे सुरक्षित है। दरअसल, बच्चे की स्किन वयस्कों की तुलना में बहुत पतली होती है और उसका नेचुरल प्रोटेक्टिव बैरियर भी पूरी तरह विकसित नहीं होता। इस लेख में सरीन स्किन क्लीनिक, दिल्ली के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अंकुर सरीन (Dr. Ankur Sarin, Sarin Skin Clinic, Delhi) से जानिए, क्या सिर्फ पानी से बच्चे की सफाई हो सकती है?

क्या सिर्फ पानी से बच्चे की सफाई हो सकती है? - Is Water Enough To Clean Baby

सरीन स्किन क्लीनिक के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अंकुर सरीन बताते हैं, ''पानी अपने आप में त्वचा की गंदगी या ऑयल को पूरी तरह साफ नहीं कर सकता। बच्चे की स्किन पर मौजूद तेल, दूध का अवशेष, थूक, पसीना और वातावरण से चिपके प्रदूषक सिर्फ पानी से नहीं हटते। इसके लिए एक हल्के, पीएच-बैलेंस्ड बेबी क्लींजर की जरूरत होती है।''

इसे भी पढ़ें: क्या बुखार से बच्चे को सिरदर्द हो सकता है? बता रहे हैं डॉक्टर

पानी से केवल धूल और पसीने की सतही परत साफ होती है, लेकिन दूध गिरने के निशान, थूक या वातावरण से आए प्रदूषक पानी से पूरी तरह नहीं निकलते। अगर यह अवशेष लंबे समय तक बच्चे की स्किन पर बने रहें तो

  • स्किन इरिटेशन हो सकती है।
  • रैशेज और एलर्जी का खतरा बढ़ सकता है।
  • स्किन पर बैक्टीरिया का जमाव हो सकता है।
  • इसलिए नियमित रूप से बच्चे की त्वचा को हल्के क्लींजर से साफ करना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: बच्चे के आस पास कॉइल जलाने से हो सकती हैं ये परेशानियां

बेबी क्लींजर चुनते समय क्या ध्यान रखें - What to keep in mind while choosing a baby cleanser

  • pH-balanced हो जिससे बच्चे की स्किन का नेचुरल बैरियर खराब न हो।
  • साबुन-रहित हो।
  • फ्रेगरेंस-फ्री और पैराबेन-फ्री हो।
  • डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड प्रोडक्ट हो।

बच्चे को कितनी बार नहलाना चाहिए? - How often do babies really need a bath

Newborn baby cleaning tips

  • नवजात शिशु को रोजाना पूरे शरीर से नहलाना जरूरी नहीं।
  • शुरुआती हफ्तों में स्पॉन्ज बाथ यानी गीले मुलायम कपड़े से सफाई करना बेहतर है।
  • गर्मी में रोजाना हल्का स्नान करा सकते हैं।
  • सर्दियों में हफ्ते में 2–3 बार नहलाना पर्याप्त है।

निष्कर्ष

सिर्फ पानी से बच्चे की स्किन को पूरी तरह साफ करना संभव नहीं है। दूध, थूक, तेल और प्रदूषण जैसी चीजों को हटाने के लिए एक हल्का, pH-बैलेंस्ड और माइल्ड बेबी क्लींजर जरूरी है। पानी से नहलाने के बाद भी अगर गंदगी या अवशेष रह जाते हैं तो वह बच्चे की स्किन पर इरिटेशन, रैश और एलर्जी का कारण बन सकते हैं। इसलिए, बच्चे की कोमल त्वचा की सही देखभाल के लिए डॉक्टर द्वारा सुझाए गए क्लींजर और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

क्या सच में शिशुओं के लिए हर तरीके से फायदेमंद होता है नारियल तेल? डॉक्टर से जानें सच्चाई

Disclaimer

TAGS