Doctor Verified

बच्चे के आस पास कॉइल जलाने से हो सकती हैं ये परेशानियां

अक्सर बच्चों को मछरों से बचाने के लिए माता-पिता बच्चों के पास कॉइल जला देते हैं। लेकिन क्या ऐसा करना सही है? आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चे के आस पास कॉइल जलाने से हो सकती हैं ये परेशानियां


Burning A Coil Around A Child Can Cause These Problems In Hindi: भारत में ज्यादातर लोग मच्छर भगाने के लिए कॉइल का इस्तेमाल करते हैं। यह मच्छर भगाने का एक आम तरीका है। खासकर उन जगहों पर जहां बहुत से लोग डेंगू और मच्छर जैसी बीमारियों का शिकार हो जाता है। ऐसे में बच्चों को मच्छरों या इनसे जुड़ी बीमारियों से बचाने के लिए कई माता-पिता छोटे बच्चों के पास कॉइल जला देते हैं। जिसके कारण बच्चे को कई परेशानियां हो सकती हैं। ऐसे में कई बार पेरेंट्स के मन ये सवाल भी आता है कि क्या ऐसा करना सही है? ऐसा करने से बच्चों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए पीडियाट्रिशियन डॉ. निमिष कुलकर्णी से जानें बच्चों के पास कॉइल जलाने से क्या हो सकता है?

बच्चे के पास कॉइल जलाना सही? - Is It Right To Burn Coil Near A Child?

डॉ. निमिष के अनुसार, नहीं, बच्चे के पास कॉइल नहीं जलाना चाहिए। इसके अलावा, बच्चे के पास अगरबत्ती, फ्लेशकार्ड, फास्टकार्ड, वेपोराइज़र और स्प्रे से धुआं निकलने या एरोजॉल बनता है, तो उनको बच्चे के पास इस्तेमाल न करें। इसके लिए नेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: मच्छरों से बचाने वाला कॉइल सेहत के लिए है हानिकारक, डॉक्टर से जानें इसके नुकसान

Burning A Coil Around A Child Can Cause These Problems In Hindi 01 (5)

बच्चे के पास कॉइल जलाने से होने वाली परेशानियां - Problems Caused By Burning Coil Near The Child In Hindi

डॉ. निमिष के अनुसार, बच्चे के पास कॉइल जलाने से कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं, जिनको नजरअंदाज न करें और बच्चे को इन चीजों से दूर रखें।

श्वसन तंत्र से जुड़ी समस्याएं

बच्चे के आस-पास कॉइल जलाने से बच्चों क श्वसन तंत्र से जुड़ी समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है। इसके कारण बच्चे को सांस लेने में परेशानी होने, ब्रोंकाइटिस (bronchitis), अस्थमा बढ़ने (trigger asthma), घरघराहट होने (wheezing) और खांसी (coughing) होने की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: मच्छर भगाने के लिए मॉस्किटो कॉइल का इस्तेमाल इन लोगों के लिए हो सकता है खतरनाक, बंद कर दें इसे जलाना

एलर्जी की समस्या

कॉइल जलाने से वातवरण में छोटे-छोटे पार्टिकल्स फैल जाते हैं। जिसके कारण बच्चे को एलर्जी होने, आंखों में खुजली, जलन, नाक बंद होने, छींक आने, बच्चे को त्वचा में लाल रैशेज और खुजली होने की समस्या हो सकती है।

कंजेशन की समस्या

बच्चे के पास कॉइल जलाने से बच्चे को कंजेशन (congestion) या सीने में बलगम के जमा होने या जकड़न होने की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके कारण बच्चों को घरघराहट होने की समस्या हो सकती हैं।

नींद से जुड़ी समस्या

कॉइल जलाने से वातावरण में धुंआ होने लगता है, खासकर जब घर से हवा बाहर न निकल पाए। इसके कारण बच्चे को आंखों में जलन होने, सिर में दर्द होने, चक्कर आने, मतली होने और बच्चे को सोने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

All Images Credit- Freepik

Read Next

किस उम्र में बच्चे के लिए वॉकर का इस्तेमाल करना सुरक्षित है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

TAGS