Is My Bronchitis Getting Worse In Hindi: ब्रोंकाइटिस का मतलब है, ब्रोन्कियल ट्यूब्स यानी सांस नली की लाइनिंग में सूजन होना। ब्रोन्कियल ट्यूब्स वह ट्यूब होती हैं, जिसके माध्यम से हवा गुजरते हुए हमारे लंग्स तक पहुंचती है। ब्रोंकाइटिस होने पर ब्रोन्कियल ट्यूब्स प्रभावित होती है, जिसकी वजह से मरीज के लिए सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। ब्रोंकाइटिस होने पर कई तरह के लक्षण नजर आते हैं, जैसे लगातार खांसी, म्यूकस बनना, सांस लेने में तकलीफ आदि। बहरहाल, ब्रोंकाइटिस होने पर मरीज को जल्द से जल्द अपना इलाज करवाना चाहिए। वैसे भी जिस रफ्तार से देश के कुछ इलाकों मं प्रदूषण बढ़ रहा है, उससे ब्रोंकाइटिस के मामलों में भी तेजी देखी गई है। इसलिए, ब्रोंकाइटिस का इलाज करवाने के बाद यह जान लेना भी जरूरी हो जाता है कि क्या उसमें सुधार हो रहा है। सवाल है, ब्रोंकाइटिस में सुधार हो रहा है या नहीं, इसका पता कैसे चलेगा? इस संबंध में हम आपको ब्रोंकाइटिस कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आप जान सकेंगे कि ब्रोंकाइटिस की स्थिति बिगड़ रही है। इस बारे में जानने के लिए ग्रेटर नोएडा पश्चिम स्थित सर्वोदय अस्पताल में Consultant - Internal Medicine डॉ. पंकज रेलन से विस्तार में बात की।
ब्रोंकाइटिस बिगड़ने के संकेत- Signs Of Worsening Bronchitis In Hindi
1. गंभीर रूप से खांसी होना
ब्रोंकाइटिस होने पर खांसी होना इसके सबसे सामान्य लक्षणों में से एक है। लेकिन, ब्रोंकाइटिस होने के कुछ दिनों बाद से खांसी गंभीर रूप ले चुकी है, तो इस स्थिति को हल्के में न लें। इसका सीधा-सीधा मतलब है कि ब्रोंकाइटिस के मरीज की कंडीशन बिगड़ रही है। ऐसे में मरीज को बार-बार खांसी होती रहती है। यही नहीं, म्यूकस भी काफी ज्यादा बनने लगता है।
इसे भी पढ़ें: इन 10 तरीकों से ब्रोंकाइटिस की समस्या से बचा जा सकता है, जानें इसके लक्षण और कारण भी
2. सांस लेने में तकलीफ
चूंकि, ब्रोंकाइटिस होने पर ब्रोन्कियल ट्यूब्स की लाइनिंग में सूजन हो जाती है। जिससे सांस लेने की तकलीफ होने लगती है। वहीं, जब सांस लेने के साथ-साथ इस दौरान गले से सीटी जैसी आवाज आने लगे, तो इसे नजरअंदाज करना सही नहीं होगा। इसका अर्थ है कि ब्रोंकाइटिस की कंडीशन बिगड़ रही है। हालांकि, सांस लेने के दौरान सीटी की आवाज आना किसी अन्य बीमारी की ओर भी इशारा करता है। ऐसे में बेहतर है कि आप डॉक्टर से अपनी जांच करवाएं।
3. सीने में दर्द
आमतौर पर ब्रोंकाइटिस होने पर सीने में भारीपन और जकड़न महसूस होती है। लेकिन, अगर आपको सीने में दर्द भी महसूस हो, तो यह अच्छे संकेत नहीं है। इसका अर्थ होता है कि ब्रोंकाइटिस के मरीज की स्थिति बिगड़ रही है। असल में, ब्रोंकाइटिस की वजह से लंग्स के एयरवेज में सूजन आ गई, जिससे एयरवेज संकुचित हो गया है। इस तरह की स्थिति में सांस लेना काफी मुश्किल हो जाता है और दर्द भी होने लगता है। यही नहीं, ब्रोंकाइटिस के दौरान खांसते हुए भी सीने में दर्द हो सकता है। यह इसकी गंभीरता की ओर इशारा करता है।
इसे भी पढ़ें: सांस की बीमारी है ब्रोंकाइटिस, जानें इसके लक्षण, कारण और उपचार
4. म्यूकस का रंग बदलना
जैसा कि हमने पहले ही जिक्र किया है कि ब्रोंकाइटिस होने पर व्यक्ति को खांसी होने लगती है और म्यूकस प्रोडक्शन भी बढ़ जाता है। जब ब्रोंकाइटिस के मरीज के म्यूकस का रंग भी बदलने लगे, तो इसे भी सही संकेत समझना समझदारी नहीं होती है। ब्रोंकाइटिस के बिगड़ने पर म्यूकस का रंग गाढ़ा पीला और हरा हो जाता है। कभी-कभी म्यूकस के साथ-साथ खून भी निकलने लगता है। इसका मतलब है कि सूजन बढ़ गई है और यह संक्रमण की ओर भी इशारा करता है।
5. थकान का बढ़ना
एक्यूट ब्रोंकाइटिस और क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस, इसके दो प्रकार होते हैं। जब ब्रोंकाइटिस की स्थिति बिगड़ रही होती है, तो मरीज अक्सर थकान से कमजोरी महसूस करता है। दरअसल, जब खांसी बढ़ जाती है या रेस्पिरेटी समस्याएं होने लगती है, तो शरीर उससे निपटने की हर संभव प्रयास करता है। इस स्थिति में शरीर की काफी एनर्जी इस्तेमाल हो जाती है। नतीजतन, एक समय के बाद मरीज को थकान और कमजोरी का अहसास होने लगता है।