Side effects of mosquito coils: बारिश का मौसम लोगों को गर्मी से राहत तो दिलाता है, लेकिन इस मौसम में मच्छर घर पर बिन बुलाए मेहमान की तरह हो जाते हैं। जगह-जगह पानी जमा होने की वजह से मच्छर होना लाजिमी है। मच्छर यानी की बीमारी का दूसरा घर। मच्छरों की वजह (Health Disease Due to Mosquitoes) से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां हो सकती हैं। मच्छर से बचने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपनाते हैं। कुछ लोग घर में धूप, गूगल, चंदन की लकड़ी का धुआं करते हैं, ताकी मच्छर दूर रहें।
हालांकि आधुनिक दौर में मच्छरों को भगाने के लिए ज्यादातर लोग कॉइल का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि इन्हें जलाने में किसी तरह की परेशानी (Health Problem form mosquito coils) नहीं होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कॉइल मच्छरों को तो भगा देती है, लेकिन यह स्वास्थय के लिहाज से बहुत घातक होती है। रायबरेली के जिला अस्पताल के डॉक्टर हिमांशु श्रीवास्तव का कहना है कि मच्छरों को भगाने वाली कॉइल से निकलने वाला धुआं श्वसन तंत्रिका के जरिए शरीर में प्रवेश कर जाता है, जिससे कई प्रकार की बीमारियों का खतरा बढ़ता है।
इसे भी पढ़ेंः वजन घटाने में मदद करेंगे ये 5 घरेलू उपाय
मच्छर से बचाने वाले कॉइल के नुकसान - Mosquito Repellent Coil Side Effects
डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव का कहना है कि मच्छर भगाने वाली कॉइल एक धूप या अगरबत्ती जैसी होती है, जिसे जलाने पर उसमें से धुआं निकलता है। इस धुएं में pyrethroids, allethrins जैसे रासायनिक तत्व होते हैं, जो मच्छरों को मारने या भगाने में सक्षम होते हैं। कुछ कॉइल्स में कार्बन, बायोमास पाउडर और अन्य सुगंधित तत्व भी मिलाए जाते हैं। इस धुएं से लंबे समय तक संपर्क बनाने से श्वसन तंत्र को नुकसान पहुंच सकता है।
- लंबे समय तक मच्छरों के लिए कॉइल का इस्तेमाल करने की वजह से फेफड़ों पर असर होता है। जिसकी वजह से सांस में लेने में तकलीफ और अस्थमा जैसी बीमारी हो सकती है।
इसे भी पढ़ेंः घर में नहीं भटकेगा एक भी मच्छर, आज ही अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे
- मच्छर भगाने वाले कॉइल से निकलने वाले धुएं का असर आंखों पर भी पड़ता है। अगर मच्छर भगाने वाली कॉइल का धुआं आंखों में ज्यादा जाता है, तो जलन, दर्द जैसी समस्या हो सकती है।
- मच्छरों को कॉइल से निकलने वाले धुएं की वजह से स्किन समस्याएं भी हो सकती हैं। डॉक्टर का कहना है कि जिन लोगों की स्किन बहुत सेंसेटिव होती है उन्हें कॉइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कॉइल के धुएं की वजह से स्किन एलर्जी जैसे खुजली, दाग और छोटे-छोटे दाने जैसी समस्या हो सकती है।
- रोजाना कॉइल जलाने से कमरे में लगातार हल्का-हल्का धुआं बना रहता है, जिससे नींद में बाधा, सिरदर्द, चिड़चिड़ापन और थकावट जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंः हड्डियां मजबूत बनाने के लिए खाएं केल, जानें इसके फायदे
नो स्मोक कॉइल भी नुकसानदायक- Side Effects of No Smoke Mosquito Coil
आजकल बाजार में मच्छरों को भगाने के लिए नो स्मोक कॉइल भी मौजूद हैं। नो स्मोक कॉइल की खास बात ये होती है कि इसको इस्तेमाल करने के दौरान धुआं बिल्कुल नहीं होता है, लेकिन मच्छर भाग जाते हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि नो स्मोक कॉइल से सेहत को नुकसान नहीं पहुंचता है। लेकिन ये धारणा बिल्कुल गलत है। डॉक्टर का कहना है कि नो स्मोक कॉइल में धुआं बेशक कम होता हो, लेकिन कार्बन मोनोऑक्साइड काफी मात्रा में निकलता है।
कार्बन मोनोऑक्साइड लंगस को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। कई लोग नो स्मोक कॉइल जलाने के बाद कमरा बंद कर लेते हैं, जिसके कारण केमिकल इंसान खुद इनहेल कर लेता है। जो लंबे समय में दिल, लंगस और दिमाग को नुकसान पहुंचा सकता है। डॉक्टर का कहना है कि छोटे बच्चों के कमरे में कभी भी नो स्मोक कॉइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।