
Home Remedies To Get Rid of Mosquitoes: गर्मियों के मौसम में होने वाली बिना मौसम बरसात न सिर्फ आपको बीमार करती है, बल्कि इस दौरान मच्छर बहुत ज्यादा तंग करते हैं। शाम को गलती से भी एक खिड़की खुली हुई रह जाए तो पूरे घर में मच्छरों का अंबार लग जाता है। घर से मच्छर भगाने के लिए कुछ लोग कोइल का इस्तेमाल करते हैं, कुछ लिक्विड और स्प्रे का भी छिड़काव करते हैं। हालांकि जैसे ही इन चीजों का असर खत्म होता है, मच्छर दोबारा हमला करने लगते हैं। यकीन मान लीजिए घर में जैसे ही मच्छर घुसते हैं सबका दिमाग इन्हीं को हटाने में लगा रहता है। गर्मियों के मौसम में मच्छरों के आतंक ने अगर आपको भी परेशान कर दिया है, तो आप कुछ खास घरेलू नुस्खों को ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...
मच्छरों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय - Home Remedies to Get Rid of Mosquitoes
कॉफी का स्प्रे
आजकल की लाइफस्टाइल में शायद ही कोई घर होगा, जहां पर कॉफी न मिलें। कॉफी जितनी लोगों को पसंद आती है, मच्छरों को उतनी ही नापसंद होती है। घर से मच्छरों को भगाने के लिए एक बोतल में पानी लें और इसमें 1 चम्मच कॉफी मिलाकर स्प्रे करें। कॉफी के स्प्रे से कुछ ही देर में आपको मच्छरों से छुटकारा मिल जाएगा। घर या आस पड़ोस में जहां पर भी पानी इकट्ठा है आप वहां पर कॉफी पाउडर या कॉफी ग्राउंड्स को डालकर मच्छरों का नाश कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः पेट की सेहत को हमेशा दुरुस्त रखने के लिए फॉलो करें ये 5 आयुर्वेदिक नियम
लहसुन
लहसुन भी मच्छरों को भगाने का एक अच्छा तरीका है। इसके लिए लहसुन की 2 से 4 कलियों को हल्का सा मसलकर 1 गिलास पानी में उबाल लें। इस पानी को ठंडा करके स्प्रे बोतल में भरकर स्टोर कर लें। शाम के वक्त लहसुन के इस पानी को पूरे घर में छिड़कें। ध्यान रहे कि इस पानी को घर के कोनों में जरूर डालें, ताकि मच्छर पूरी तरह से घर से दूर भाग जाएं।
सोयाबीन का तेल
सुनने में थोड़ा सा अजीब लग सकता है, लेकिन सोयाबीन के तेल से मच्छरों को भगाना बहुत ही आसान काम है। इसके लिए 5 से 7 रूई के बॉल लें और इसमें सोयाबीन ऑयल लगाएं। इसके बाद इन रूई के बॉल को घर के हर कोने में रख दें। ऐसा करने से मच्छर आपके घर में नहीं पनपेगें।
इसे भी पढ़ेंः सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं दलिया के लड्डू, शेफ कुणाल कपूर से जानें स्पेशल रेसिपी
पुदीने का तेल
मच्छरों को पुदीने की खुशबू से चिढ़ होती है। मच्छर भगाने के लिए पुदीने के तेल को पूरे घर में छिड़क दें। आप चाहें तो पुदीने के कुछ पत्तों को घर के अलग-अलग कोनों में जगहों पर स्टोर करके भी मच्छरों का खात्मा कर सकते हैं।
नीम का तेल
घर से मच्छर भगाने के लिए आप नीम के तेल का छिड़काव कर सकते हैं। इसके अलावा आप नीम का तेल शरीर के विभिन्न हिस्सों पर भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से मच्छर आपसे दूर रहेंगे।
Pic Credit: Freepik.com