
World Malaria Day 2023: मलेरिया एक ऐसी बीमारी है, जो कई वर्षों से लोगों को अपना शिकार बना रही है। यह बीमारी मादा एनाफिलीज मच्छर के जरिए इंसानों के बीच फैसली है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, 2021 में इस घातक बीमारी से 6,19,000 हुई थी। आंकड़ों के अनुसार हर साल मलेरिया से होने वाली मौतों संख्या तेजी से बढ़ रहा है। मलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 25 अप्रैल को 'विश्व मलेरिया दिवस' यानी वर्ल्ड मलेरिया डे (World Malaria Day) मनाया जाता है। गौर करने वाली बात यह है कि मलेरिया से संक्रमित व्यक्ति को मच्छर काटने के 6 से 8 दिन के बाद इसके लक्षण नजर आते हैं। आज जब पूरा विश्व मलेरिया दिवस मना रहा है, तो हम आपके साथ देसी मॉस्किटो स्प्रे की जानकारी शेयर कर रहे हैं। इन मॉस्किटो स्प्रे को आप घर में ही आसानी से बना सकते हैं और मच्छरों को भगा सकते हैं।
घर पर बनाएं ये 5 मॉस्किटो स्प्रे - Homemade Mosquito Repellent Sprays in Hindi
1. नीम और नारियल तेल का स्प्रे - Neem and Coconut Oil Spray
मच्छरों को घर से दूर रखने के लिए आसपास नीम का पौधा या पेड़ लगाने की सलाह दी जाती है। अगर, आपके घर के पास कोई नीम का पेड़ नहीं है, तो इसके तेल का इस्तेमाल करके स्प्रे बनाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः मच्छरों से बचाने वाला कॉइल सेहत के लिए है हानिकारक, डॉक्टर से जानें इसके नुकसान
- इसको बनाने के लिए एक स्प्रे बोतल में 30 से 40 एमएल नारियल का तेल डालें।
- इस तेल में थोड़ा सा नीम का तेल मिलाएं।
- दोनों तेलों को मिलाने के बाद बोतल में 1 से 2 चम्मच हल्का गर्म पानी डालें।
- आपका 100 प्रतिशत नैचुरल स्प्रे तैयार हो चुका है।
- अब इसका घर के कोने-कोने में छिड़काव करें।

2. लैवेंडर ऑयल और नींबू के जूस का स्प्रे - Lavender Oil and Lemon Juice Spray
- ऐसा कहा जाता है कि लैवेंडर की महक मच्छरों को पसंद नहीं होती है और वो इससे दूर भागते हैं।
- इसका स्प्रे बनाने के लिए एक बोतल में 2 से 3 चम्मच लैवेंडर ऑयल लें।
- इस ऑयल में 1 से डेढ़ चम्मच नींबू का रस डालें। दोनों ही चीजों को अच्छे से मिलाएं।
- आपका लैवेंडर ऑयल वाला मॉस्किटो स्प्रे तैयार हो चुका है।
- हर शाम को घर के कोने-कोने में इसका छिड़काव करें।
3. टी ट्री और कोकोनट ऑयल स्प्रे - Tea Tree Oil and Coconut Oil Spray
टी ट्री ऑयल में एंटी सेप्टिक और इनफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जिसकी वजह से यह मच्छरों को दूर भगाने के लिए कारगार माना जाता है।
- इसका स्प्रे बनाने के लिए 10 से 15 बूंदें टी ट्री ऑयल की एक बोतल में डालें।
- इसी में 30 एमएल नारियल का तेल डालें।
- दोनों ही तेलों को अच्छे से शेक करें और घर के कोने-कोने में डालें।

4. लेमनग्रास और रोजमैरी ऑयल का स्प्रे
- इसका स्प्रे बनाने के लिए एक बोतल में 50 से 60 एमएल नारियल तेल डालें।
- इसके बाद नारियल के तेल में लेमनग्रास और रोजमैरी तेल की 10-10 बूंदें डालकर मिलाएं।
- इस नैचुरल स्प्रे का इस्तेमाल घर में करें और मच्छरों को दूध भगाएं।
Pic Credit: Freepik.com