Doctor Verified

क्या मच्छर स्प्रे बच्चों के लिए सुरक्षित है? डॉक्टर से जानें

गर्मी का मौसम शुरू होते ही सुबह और शाम के समय मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। यहां जानिए, क्या मच्छर भगाने वाले स्प्रे बच्चों के लिए सुरक्षित है? 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या मच्छर स्प्रे बच्चों के लिए सुरक्षित है? डॉक्टर से जानें

गर्मियों का मौसम आते ही जहां एक ओर आम, तरबूज जैसे मीठे फल मिलते हैं, वहीं दूसरी ओर मच्छरों का कहर भी शुरू हो जाता है। ये छोटे-छोटे दिखने वाले मच्छर न सिर्फ नींद खराब करते हैं, बल्कि कई बार खतरनाक बीमारियों का कारण भी बनते हैं। इस मौसम से लेकर बरसात कर मच्छरों के कारण डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैलती हैं। ऐसे में लोग मच्छरों से बचने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं, जिनमें सबसे आम हैं मच्छर भगाने वाले स्प्रे और कॉइल का इस्तेमाल। बाजार में उपलब्ध ये प्रोडक्ट्स तात्कालिक रूप से मच्छरों को दूर तो करते हैं, लेकिन इसके साथ ही एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या ये उपाय वास्तव में सुरक्षित हैं, खासकर छोटे बच्चों के लिए? इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज से बात की-

क्या मच्छर स्प्रे बच्चों के लिए सुरक्षित है? - Is Mosquito Spray Safe For Kids

डॉक्टर के अनुसार, बच्चों की स्किन और रेस्पिरेटरी सिस्टम बड़ों की तुलना में अधिक संवेदनशील होते हैं। मच्छर भगाने वाले स्प्रे में आमतौर पर DEET, picaridin या permethrin जैसे केमिकल्स होते हैं, जो मच्छरों को भगाने में कारगर तो होते हैं, लेकिन बच्चों पर इनका बुरा प्रभाव पड़ सकता है। कई बार बच्चों को सांस लेने में दिक्कत, स्किन पर जलन, एलर्जी या आंखों में जलन जैसी शिकायतें सामने आती हैं।

इसे भी पढ़ें: मच्छरों से बचाने वाला कॉइल सेहत के लिए है हानिकारक, डॉक्टर से जानें इसके नुकसान

  • यदि आप बच्चों के आस-पास मच्छर भगाने का स्प्रे इस्तेमाल कर रहे हैं, तो स्प्रे को सीधे बच्चे की त्वचा पर न लगाएं और कमरे में स्प्रे करने के बाद कुछ देर तक बच्चे को वहां न रखें।
  • ध्यान रखें कि कभी भी बच्चे के चेहरे, हाथ या आंखों के पास स्प्रे न करें।
  • अगर आपको मच्छर भगाने वाले स्प्रे का उपयोग करना है तो नेचुरल विकल्पों को प्राथमिकता दें।

नीम का तेल, लेमनग्रास, तुलसी और लैवेंडर ऑयल जैसे तत्वों से बने स्प्रे कम हानिकारक होते हैं। हालांकि, इनमें भी एलर्जी की संभावना हो सकती है, इसलिए पैच टेस्ट करना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: World Malaria Day: मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियां और उनके लक्षण जानें

Is Mosquito Spray Safe For Kids

घर से मच्छरों को कैसे भगाएं? - How To Get Rid Of Mosquitoes From Home

  • खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगाएं, साथ ही शाम के समय घर के दरवाजे और खिड़कियों को न खोलें
  • घर के आसपान पानी जमा न होने दें
  • शाम को बच्चों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनाएं
  • नीम के पत्ते या कपूर का धुआं मच्छरों को दूर रख सकता है

हर बच्चे की स्किन और इम्यूनिटी अलग होती है। यदि किसी बच्चे को सांस या त्वचा से जुड़ी समस्याएं पहले से हैं, तो मच्छर भगाने वाले प्रोडक्ट्स उसके लिए खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए किसी भी स्प्रे या प्रोडक्ट के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह लेना फायदेमंद रहेगा।

निष्कर्ष

बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। मच्छरों से बचाव जरूरी है, लेकिन इसके लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स की क्वालिटी (Is mosquito killer spray safe) भी उतनी ही जरूरी है। केमिकल युक्त मच्छर स्प्रे का इस्तेमाल सोच-समझकर करें और प्राकृतिक विकल्पों को प्राथमिकता दें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

शराब पीना बंद करने के कितने समय बाद लिवर पूरी तरह ठीक हो जाता है? बता रहे हैं डॉक्टर

Disclaimer