How Long After Stopping Drinking Does Your Liver Recover In Hindi: शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। इसमें कोई दो राय नहीं है। कई डॉक्टर्स भी बार-बार यही सलाह देते हैं कि शराब का सेवन नहीं किया जाना चाहिए। इससे शरीर के कई ऑर्गन खराब हो जाते हैं। खासकर, इसका बुरा असर लिवर पर पड़ता है। आपको बता दें कि जब आप शराब का सेवन करते हैं, तो ऐसे में लिवर को उन्हें तोड़ने के लिए अतिरिक्त काम करना पड़ता है। ऐसे में लिवर द्वारा एक सब्टेंस जनरेट होता है, जो शरीर के लिए काफी हानिकारक होता है। ये तत्व लिवर हेल्थ के लिए काफी बुरे होते हैं। इसकी वजह से कई तरह के लिवर डिजीज हो सकते हैं, जैसे फैटी लिवर, लिवर में सूजन, एक्यूट एल्कोहॉलिक हेपाटाइटिस, लिवर फेलियर आदि। बहरहाल, आपने यह भी सुना होगा कि जब कोई शराब पीना छोड़ देता है, तो लिवर पूरी तरह से ठीक हो जाता है। मगर सवाल ये है कि शराब छोड़ने के कितने दिनों बाद लिवर पूरी तरह ठीक होता है? इस बारे में जानने के लिए हमने सर्वोदय हॉस्पिटल में Director-Gastroenterology and hepatology डॉ. कपिल शर्मा से बात की।
शराब पीना बंद करने के कितने समय बाद लिवर पूरी तरह ठीक हो जाता है?- How Long After You Stop Drinking Does Your Liver Start To Recover In Hindi
आमतौर जो लोग बहुत लंबे समय से शराब पी रहे हैं और शराब की लत का शिकार हो चुके हैं, उनके लिए शराब छोड़ना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसे लोगों का लिवर भी काफी कमजोर और बुरी स्थिति में होता है। हालांकि, ऐसा हर शराब पीने वाले के साथ हो, यह जरूरी नहीं है। लेकिन, सवाल ये है कि शराब पीना बंद करने के कितने समय बाद लिवर पूरी तरह ठीक हो जाता है? इस बारे में डॉक्टरों का कहना है, शराब पीने के कारण लिवर कितनी बुरी तरह प्रभावित हुआ है, इसी बात पर यह तय होता है कि शराब छोड़ने के बाद लिवर को ठीक होने में कितना समय लगेगा। सामान्यतः कुछ हफ्तों से कुछ महीनों का समय लग सकता है। यहां तक कि कभी-कभी शराब छोड़ने के दो सप्ताह के भीतर ही लिवर की रिवकरी होनी शुरू हो जाती है। वहीं, अगर लिवर गंभीर रूप से डैमेज हो चुका है, तो इस स्थिति में लिवर को ठीक होने और बेहतर तरीके से काम करने में महीनों लग जाते हैं। कई मामलों में, अगर लिवर बहुत ज्यादा खराब हो गया है, तो शराब छोड़ने के बावजूद लिवर रिकवर नहीं करता है।
इसे भी पढ़ें: शराब कैसे पहुंचाती है लिवर को नुकसान, डॉक्टर से जानें कैसे करें बचाव
टॉप स्टोरीज़
शराब पीने के कारण लिवर की किस बीमारी को ठीक होने में लगता है कितना समय?
अर्ली स्टेज
शराब पीने के कारण जब लिवर खराब होना शुरू होता है, तो उस समय फैटी लिवर की समस्या शुरू होती है। यह लिवर खराब होने के अर्ली स्टेज की निशानी होती है। जब आप अर्ली स्टेज में शराब पीना छोड़ देते हैं, तो इस स्थिति में महज 2 से 3 सप्ताह में लिवर की रिकवरी होने लगती है। कुछ अध्ययनों से यह साबित होता है कि लिवर खराब होने के अर्ली स्टेज में शराब छोड़ने पर कुछ दिनां में ही असर दिखने लगता है।
माइल्ड डैमेज
जब शराब पीने के कारण लिवर में सूजन आने लगती है, तो इस स्थिति को माइल्ड स्कारिंग या इंफ्लेमेशन कहा जाता है। इस तरह की मेडिकल कंडीशन होने के बाद जैसे ही आप शराब पीना छोड़ते हैं, तो एक सप्ताह के अंदर ही सूजन में कमी आने लगती है, इंफ्लेमेशन कम होने लगता है। हालांकि, पूरी तरह रिकवरी में महीनों का समय लगता है।
इसे भी पढ़ें: क्या शराब छोड़ने के बाद लिवर खुद से रिकवर हो जाता है? जानें डॉक्टर से
लिवर फेलियर
शराब पीने के कारण कई बार लिवर फेलियर भी हो जाता है। अगर लिवर पूरी तरह खरब हो जाए और इसके बाद शराब पीना छोड़ जाए, तो आपको बता दें कि इस स्थिति में पूरी तरह शराब छोड़ना स्वास्थ्य के लिए विशेष फायदेमंद नहीं होता है। हालांकि, लिवर फेलियर होने के बाद शराब छोड़ने से यह प्रक्रिया धीमी हो जाती है। वैसे इस तरह की स्थिति में लिर ट्रांसप्लांट करवाना एक अच्छा और बेहतर विकल्प होता है।