Doctor Verified

World Liver Day: क्या शराब छोड़ने के बाद लिवर खुद से रिकवर हो जाता है? जानें डॉक्टर से

Can The Liver Repair Itself: लिवर द्वारा अपनी कोशिकाओं को रिकवर करने की प्रक्रिया को हेपाटोसाइट्स कहते हैं, इसके माध्यम से लिवर सेल्स रिपेयर होते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
World Liver Day: क्या शराब छोड़ने के बाद लिवर खुद से रिकवर हो जाता है? जानें डॉक्टर से


Can The Liver Repair Itself: लिवर शरीर का सबसे अहम अंग है। इसका काम भोजन को पचाने में मदद करने से लेकर, ब्लड को फिल्टर करना और शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालना होता है। खानपान में गड़बड़ी और खराब जीवंशीली के कारण लिवर से जुड़ी समस्याओं का खतरा रहता है। लिवर से जुड़ी बीमारियां दो तरह की होती हैं- एक शराब पीने की वजह से (अल्कोहॉलिक लिवर डिजीज) और दूसरी खानपान में गड़बड़ी के कारण (नॉन अल्कोहॉलिक लिवर डिजीज)। ऐसा कहा जाता है कि लिवर शरीर का ऐसा अंग है, जो खुद की कोशिकाओं की मरम्मत कर सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लंबे समय तक शराब पीने के बाद शराब छोड़ने पर क्या लिवर खुद को रिकवर कर लेता है? आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं ऐसे सवालों के जवाब।

क्या शराब छोड़ने के बाद लिवर खुद से रिकवर हो जाता है?- Can The Liver Repair Itself in Hindi

लिवर शरीर को ऊर्जा देने में मदद करने से लेकर विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। वैज्ञानिकों द्वारा किए गए रिसर्च के मुताबिक लिवर कुछ हिस्से को खुद से रिपेयर करने में सक्षम होता है। लेकिन जब लिवर को लगातार नुकसान पहुंचता है, तो इसकी कार्यक्षमता पर असर पड़ता है। शराब पीने के कारण लिवर को गंभीर नुकसान पहुंचता है। लंबे समय तक अधिक मात्रा में शराब पीने वाले लोगों का लिवर गंभीर रूप से प्रभावित होता है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ समीर कहते हैं, "जब लिवर को शराब पीने की वजह से गंभीर नुकसान पहुंचता है, तो इसे रिकवर करने में मुश्किल होती है। लिवर द्वारा अपनी कोशिकाओं को रिकवर करने की प्रक्रिया को हेपाटोसाइट्स कहते हैं। हेपाटोसाइट्स के माध्यम से नए लिवर सेल्स को बनाने और उनकी मरम्मत करने में मदद मिलती है। लेकिन लंबे समय तक बहुत ज्यादा शराब का सेवन करने वाले लोगों का लिवर खुद से रिकवर करने में सक्षम नहीं होता है, ऐसी स्थिति में डॉक्टर की सलाह लेकर इलाज कराने की जरूरत होती है।"

Can The Liver Repair Itself in Hindi

इसे भी पढ़ें: लिवर कैंसर के बारे में प्रचलित हैं कई भ्रामक बातें, डॉक्टर से जानें ऐसे 5 मिथक और उनकी सच्चाई

क्या सिरोसिस के बाद लिवर खुद से रिकवर हो जाता है?- Can Your Liver Heal Itself From Cirrhosis in Hindi

लिवर सिरोसिस एक गंभीर स्थिति है। आमतौर पर लिवर सिरोसिस हेपेटाइटिस बी या सी के कारण होता है। इसके अलावा शराब का बहुत ज्यादा सेवन करने के कारण भी लिवर सिरोसिस हो सकता है। सिरोसिस के कारण लिवर को हुए नुकसान को आमतौर पर ठीक नहीं किया जा सकता है। अगर सिरोसिस की शुरुआत में इसके लक्षणों को पहचानकर उचित कदम उठाए जाएं, तो लिवर को रिकवर करने में मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: World Liver Day: फैटी लिवर में ग्रेड का क्या मतलब होता है? जानें कौन सा ग्रेड है खतरनाक

लिवर कितनी बार खुद से ठीक हो सकता है?- How Many Times Can Your Liver Grow Back?

आमतौर पर लिवर में खुद को रिकवर और रिपेयर करने की क्षमता होती है। डॉक्टर कहते हैं, 90 प्रतिशत तक निकालने के बाद भी लिवर सामान्य आकार में आ सकता है। हालांकि खानपान, शराब का सेवन और बीमारियों के कारण लिवर को नुकसान पहुंचने के बाद इसे रिकवर करना मुश्किल होता है।

लिवर को बीमारियों और नुकसान से बचाने के लिए डाइट में हरी सब्जियों और फलों को शामिल करना चाहिए। इसके अलावा बहुत ज्यादा तला-भुना और फैटी भोजन करने से बचना चाहिए। शराब का सेवन और स्मोकिंग करने वाले लोगों में लिवर डिजीज का खतरा ज्यादा रहता है।

(Image Courtesy: Freepik.com)

References:

1. "Liver cirrhosis: Can it be reversed?" - https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/cirrhosis/expert-answers/liver-cirrhosis/faq-20058159

2. "The liver: How it works and how to keep it healthy" - https://www.medicalnewstoday.com/articles/305075

3. "Liver Regeneration: Basic Mechanisms, Relevant Models, and Clinical Implications" - https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4571042/

4. "Liver Repair and Regeneration: From Mechanism to Regenerative Medicine" - https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5950281/

Read Next

हॉन्ग कॉन्ग में बंदर काटने के बाद पहली बार इंसान में मिला खतरनाक B Virus, 16 दिनों से है अस्पताल में भर्ती

Disclaimer