Doctor Verified

लिवर सिरोसिस होने के प्रमुख 5 कारण क्या हैं, डॉक्टर से जानें कैसे कर सकते हैं इससे बचाव

Liver Cirrhosis Symptoms and Causes: लिवर सिरोसिस के लक्षण की पहचान अगर समय पर कर ली जाए, तो स्थिति को काबू में किया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
लिवर सिरोसिस होने के प्रमुख 5 कारण क्या हैं, डॉक्टर से जानें कैसे कर सकते हैं इससे बचाव


Liver Cirrhosis Symptoms and Causes: आजकल जीवनशैली और खानपान के कारण लोगों को लिवर से जुड़ी कई प्रकार की बीमारियां हो रही हैं। लिवर से जुड़ी एक घातक बीमारी है लिवर सिरोसिस। लिवर सिरोसिस एक घाव की स्थिति होती है। किसी भी व्यक्ति को लिवर सिरोसिस की परेशानी तब होती है जब लिवर बार-बार चोटिल होकर, हेल्दी सेल्स को स्कार (fibrosis) बनाता है।

लिवर सिरोसिस (Liver Cirrhosis) जैसी गंभीर बीमारी का इलाज अगर समय पर न किया जाए तो ये मौत का कारण भी बन सकता है। लेकिन किसी व्यक्ति लिवर सिरोसिस होने का प्रमुख कारण क्या है? आज इस लेख में हम आपको लिवर सिरोसिस के कारणों की ही जानकारी देने वाले हैं।

लिवर सिरोसिस क्या है- What is liver cirrhosis

फरीदाबाद स्थित मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर ट्रांसप्लांट एंड एचपीबी सर्जरी के प्रोग्राम क्लीनिकल डायरेक्टर डॉ. पुनीत सिंगला (DR PUNIT SINGLA, Program Clinical Director - Institute of Liver Transplant & HPB Surgery, Marengo Asia Hospitals, Faridabad) के अनुसार, लिवर सिरोसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें हेल्दी लिवर सेल्स धीरे-धीरे डैमेज होने लगते हैं। इस प्रक्रिया से लिवर के ठीक से काम करने की क्षमता प्रभावित होती है।

इसे भी पढ़ेंः बच्चों के लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या करें? बता रहे हैं खुद डॉक्टर 

liver-cirrhosis-inside

लिवर सिरोसिस के लक्षण क्या हैं- What are the symptoms of liver cirrhosis

डॉ. पुनीत सिंगला का कहना है कि लिवर सिरोसिस के सामान्य लक्षणों में शामिल हैंः

  • शारीरिक थकान और कमजोरी
  • भूख न लगना या भूख कम लगना
  • अचानक से वजन कम होना
  • मतली और उल्टी होना
  • आंखों का पीला पड़ना
  • आसानी से चोट लगना या खून बहना
  • सोचने में कठिनाई

इसे भी पढ़ेंः क्या ज्यादा खाने (ओवरईटिंग) के कारण फैटी लिवर हो सकता है? बता रहे हैं डॉक्टर

लिवर सिरोसिस होने के कारण क्या हैं- What are the causes of liver cirrhosis

1. शराब का सेवन

डॉक्टर के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को लिवर सिरोसिस होने का प्रमुख कारणों में लंबे समय तक शराब का सेवन करना शामिल है। अल्कोहल का नियमित और अधिक मात्रा में सेवन करने से इसका असर लिवर को सीधे तौर पर प्रभावित करता है। इस स्थिति में जब लिवर शराब को मेटाबोलाइज्ड करता है, तो एसीटैल्डिहाइड लिवर को स्कार बनाता है और लिवर सिरोसिस की परेशानी होती है।

2. हेपेटाइटिस

क्रोनिक वायरल हेपेटाइटिस B और C इंफेक्शन मुख्य रूप से लिवर को ही प्रभावित करता है। क्रोनिक वायरल हेपेटाइटिस लिवर को प्रभावित करके क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन और सिरोसिस का कारण बनते हैं।

इसे भी पढ़ेंः क्या वायु प्रदूषण के कारण महिलाओं की फर्टिलिटी प्रभावित होती है? जानें डॉक्टर से

3. ऑटोइम्यून लिवर रोग

खानपान सही न होने, अधिक मात्रा में चीनी और ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस, प्राइमरी बिलियरी कोलैंगाइटीस, प्राइमरी स्क्लेरोसिंग कोलैंगाइटीस जैसे रोगों में इम्यून सिस्टम गलती से लिवर को डैमेज कर देते हैं। इसकी वजह से भी लिवर सिरोसिस की परेशानी होना आम बात है।

4. दवाओं का सेवन

ओवर-द-काउंटर एंटीबायोटिक, एंटी-सीजर दवा और पेन किलर्स का अधिक मात्रा में सेवन करने से भी लिवर को क्षति पहुंचती है। डॉक्टर के अनुसार, बिना डॉक्टरी सलाह के दवाएं खाने से लिवर की कार्यक्षमता कम हो जाती है। इससे भी लिवर सिरोसिस की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ेंः लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करेगा लोबिया का फलाफल, जानें रेसिपी

5. नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज

मोटापा, डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी बेसिक दिखने वाली बीमारियों का अगर लंबे समय तक इलाज न कराया जाए तो ये लिवर में फैट को इकट्ठा कर देती है। इससे शरीर में इंफ्लेमेशन और फाइब्रोसिस की शुरुआत होती है। इसका सीधा प्रभाव लिवर पर पड़ता है और लिवर सिरोसिस की बीमारी हो सकती है।

Fatty Liver Disease: Can It Be Reversed, Expert Weighs In | OnlyMyHealth

लिवर सिरोसिस से बचाव क्या करें- What to do to prevent liver cirrhosis

  1. लिवर सिरोसिस और लिवर से जुड़ी तमाम बीमारियों से बचाव करने के लिए शराब और सिगरेट से दूरी बनाकर रखें।
  2. HBV वैक्सीनेशन और वायरल संक्रमण होने पर तुरंत इलाज करवाएं। इससे लिवर सिरोसिस को बढ़ने से रोका जा सके।
  3. वजन ज्यादा होने पर इसे मैनेज करने के लिए खानपान और एक्सरसाइज करें।
  4. खाने में हरी सब्जियां, फल, साबुत अनाज और प्रोटीन युक्त फूड को शामिल करें।
  5. रोजाना 2 से 3 लीटर पानी पिएं। पानी पीने से लिक्विड रिटेंशन से बचने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ेंः हार्मोन बैलेंस करने के लिए जरूर करें प्राणायाम, जानें किस समस्या में कौन-सा प्राणाायम करना चाहिए? 

अगर आपका इम्यून सिस्टम कमजोर है और आपको संक्रमित बीमारियां जल्दी घेरती हैं, तो मौसम में बदलाव होने से पहले ही डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीनेशन करवाएं।

निष्कर्ष

लिवर सिरोसिस एक गंभीर बीमारी है। लिवर सिरोसिस से बचने के लिए इसके कारणों का पता करना जरूरी है। ताकि इस गंभीर बीमारी से खुद को बचाया जा सके।

FAQ

  • लिवर सिरोसिस की पहचान क्या है?

    लिवर सिरोसिस लिवर से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। शारीरिक थकान, भूख न लगना और वजन कम जैसे लक्षण शुरुआती लिवर सिरोसिस की पहचान बताते हैं।
  • लिवर सिरोसिस का सबसे अच्छा इलाज क्या है?

    लिवर सिरोसिस अगर शुरुआती स्टेज में पहचान में आ जाता है, तो इसका इलाज एंटीवायरल दवाओं के साथ किया जाता है। वहीं, अगर लिवर सिरोसिस की समस्या लंबे समय तक बनीं रहती है तो इसका इलाज करने के लिए ऑपरेशन तक की जरूरत पड़ सकती है।
  • लिवर सिरोसिस कितना खतरनाक है?

    लिवर सिरोसिस लिवर से जुड़ी एक खतरनाक बीमारी है। ये लिवर की कार्यक्षमता को कम करके लिवर फेलियर तक का कारण बन सकता है। लिवर सिरोसिस का इलाज अगर समय पर न कराया जाए तो इस बीमारी से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।

 

 

 

Read Next

कफ से बदबू क्यों आती है? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer