Late Stage Cirrhosis Symptoms: लिवर सिरोसिस बहुत गंभीर बीमारी है। लिवर टिश्यूज पूरी तरह डैमेज होने पर लिवर सिरोसिस होता है। आपको बता दें कि यह एक ऐसी बीमारी है, जिसकी वजह से लिवर फंक्शन प्रभावित होता है। अगर लंबे समय तक लापरवाही की जाए, तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है। इसलिए, लिवर सिरोसिस के मरीजों को अपनी हेल्थ को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिए। लिवर सिरोसिस होने के मुख्य रूप से एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज और नॉन-एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज के कारण होता है। बहरहाल, अगर आप इस बीमारी से संबंधित सभी जानकारी होना बहुत जरूरी है, ताकि समय रहते अपना प्रॉपर ट्रीटमेंट करवाया जा सके। इस लेख में सर्वोदय अस्पताल में सलाहकार - आंतरिक चिकित्सा डॉ. स्वप्निल शिखा से हम जानेंगे कि लिवर सिरोसिस के लास्ट स्टेज में किस तरह के लक्षण नजर आते हैं। (Liver Cirrhosis Ke Kya Lakshan Hai)
लिवर सिरोसिस के लास्ट स्टेज के लक्षण
लिवर सिरोसिस के लास्ट स्टेज में न सिर्फ शारीरिक लक्षण नजर आते हैं, बल्कि इसके साथ-साथ कई गंभीर बीमारियां भी होने लगती हैं, जैसे-
टॉप स्टोरीज़
जॉन्डिस
लिवर सिरोसिस के लास्ट स्टेज में जॉन्डिस हो सकता है। असल में, लिवर सिरोसिस की वजह से लिवर सही तरह से फंक्शन नहीं कर पाता है, जिस वजह से बिलिरुबिन ब्लड में जमा होने लगता है। ऐसी स्थिति में आखें और त्वचा पीली होने लगती है। यह स्थिति बिल्कुल सही नहीं है। अगर समय रहते मरीज का इलाज न किया जाए, तो उनका जॉन्डिस बढ़ने लगता है।
इसे भी पढ़ें: लिवर में किन कारणों से होता है दर्द? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय
एसाइटिस
लिवर सिरोसिस होने पर एसाइटिस भी होने लगता है। एसाइटिस को हिंदी में जलोदर कहा जाता है। यह भी एक गंभीर कंडीशन है। इसका मतलब है कि पेट में तरल पदार्थ का जमा होना। असल में, जब लिवर टिश्यूज डैमेज हो जाते हैं, तो पोर्टल वेन पर दबाव बनने लगता है। इसकी वजह से पेट में तरल पदार्थ जमा होने लगता है। इसकी वजह से पेट में स्वेलिंग और असहजता बढ़ जाती है।
हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी
हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी वह बीमारी है, जब लिवर सही तरह से फंक्शन नहीं करता है, तो इसकी वजह से ब्रेन पर नेगेटिव असर पड़ने लगता है। लिवर सिरोसिस ऐसी ही एक कंडीशन है, जिसकी वजह से हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी हो जाता है और यह ब्रेन को भी इफेक्ट करने लगता है। इसके होने की मुख्य वजह यह है कि लिवर टॉक्सिंस को शरीर से बाहर नहीं निकाल पाता है। इसकी वजह से टॉक्सिंस ब्लड में जमा हो जाते हैं और जो धीरे-धीरे ब्रेन को इफेक्ट करने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें: लिवर सिरोसिस की बीमारी होते हैं ये 4 स्टेज, जानें इनके बारे में
ब्लीडिंग होना
लिवर सिरोसिस के आखिरी स्टेज में ब्लीडिंग भी हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि लिवर सिरोसिस होने की वजह से ब्लड फ्लो बाधित होता है, जिससे पोर्टल हाई ब्लड प्रेशर हो जाता है। ऐसे में एसोफेगस और पेट में मौजूद ब्लड वेसल्स फूल जाती हैं। ऐसे में उनके फटने का रिस्क रहता है। अगर पेट में मौजूद ब्लड वेसल्स फटने लगे, तो इस स्थिति में ब्लीडिंग हो सकती है।
FAQ
लिवर सिरोसिस के थर्ड स्टेज में क्या लक्षण होते हैं?
थर्ड स्टेज तक आते-आते लिवर सिरोसिस के मरीज की कंडीशन काफी बिगड़ जाती है। इस स्थिति में पेट में तरल पदार्थ बनने लगता है और भी कई अन्य परेशानियां होने लगती हैं।सिरोसिस बीमारी किसकी कमी से होती है?
सिरोसिस लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारी है। इसके कई कारण हो सकते हैं। हालांकि, अगर आप अच्छी डाइट नहीं लेते हैं, अनहेल्दी चीजें भी इसमें योगदान देती हैं। लिवर सिरोसिस कई कारणों से हो सकती है, जैसे कि हेपेटाइटिस बी और सी, बहुत ज्यादा शराब का सेवन करना और एनएएफएलडी।क्या सिरोसिस के बाद लिवर फिर से बन सकता है?
लिवर सिरोसि होने के बाद लिवर नए सिरे नहीं बनता है। इस तरह की गंभीर बीमारी होने पर लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है।