Doctor Verified

अचानक स्किन का कलर बदलना होना नहीं है सामान्य, इन गंभीर बीमारियों का हो सकता है संकेत

What Causes Sudden Change in Skin Color: स्किन का रंग डार्क होना या गहरा होना भी गंभीर परेशानियों का संकेत होता है, जानें इसके बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
अचानक स्किन का कलर बदलना होना नहीं है सामान्य, इन गंभीर बीमारियों का हो सकता है संकेत


What Causes Sudden Change in Skin Color: अचानक स्किन का रंग बदलना सामान्य नहीं होता है। कई बार धूप-धूल, प्रदूषण और डाइट की वजह से चेहरे की स्किन का टोन बदलने लगता है। इन स्थितियों में स्किन टोन बदलने के बाद अपने आप ठीक भी हो जाती है। लेकिन अचानक स्किन टोन बदलना सामान्य नहीं होता है। स्किन का रंग अचानक गहरा या हल्का होना शरीर में पनप रही कुछ बीमारियों का संकेत भी हो सकता है। इसलिए ऐसी स्थिति को नजरअंदाज करने से बचना चाहिए। अगर आपकी स्किन पीली पड़ने लगी है, तो यह पेट और लिवर से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है। इसके अलावा स्किन का रंग डार्क होना या गहरा होना भी गंभीर परेशानियों का संकेत होता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं इसके बारे ‌में।

अचानक स्किन का कलर बदलने के कारण और बचाव- What Causes Sudden Change in Skin Color in Hindi

फेस स्किन डार्कनिंग की समस्या सबसे आम होती है। लेकिन धूप-धूल, प्रदूषण, डाइट और लाइफस्टाइल से जुड़ी गड़बड़ी के अलावा कई अन्य कारण भी इसके लिए जिम्मेदार होते है। आरोग्यं हेल्थ सेंटर के आयुर्वेदिक डॉ. एसके पांडेय कहते हैं कि, "पीलिया और शरीर में खून की कमी होने पर स्किन का रंग बदलने लगता है। इस स्थिति में स्किन का रंग पीला होने लगता है।"

What Causes Sudden Change in Skin Color

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में क्यों काली पड़ती है स्किन? जानें इसके 5 कारण और छुटकारा पाने के आसान तरीके

स्किन का रंग या टोन बदलना शरीर में पनप रही इन बीमारियों का संकेत होता है-

1. शरीर में खून की कमी होने पर भी आपकी स्किन के रंग में बदलाव देखने को मिलता है। इस स्थिति में स्किन का रंग सामान्य से बदलकर पीला पड़ने लगता है।

2. शरीर में पीलिया या लिवर से जुड़ी परेशानी जैसे हेपेटाइटिस आदि होने पर ही स्किन के रंग में पीलापन बढ़ने लगता है। इस समस्या में स्किन के साथ आंख और नाखून का रंग भी पीला होने लगता है।

3. हैंड-फुट सिंड्रोम (Hand-Foot Syndrome) की समस्या में भी मरीज के स्किन का रंग बदलने लगता है। इस समस्या में स्किन का रंग डार्क या गहरा होने लगता है।

4. शरीर में कैंसर या ट्यूमर पनपना शुरू होने पर भी स्किन के रंग में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस स्थिति में स्किन का रंग नीला और डार्क होने लगता है।

5. आयरन मेटाबॉलिज्म की एक आनुवांशिक गड़बड़ी हेमोक्रोमैटोसिस के कारण भी स्किन का रंग डार्क होने लगता है।

इसे भी पढ़ें: त्वचा में बढ़ रहे पिगमेंटेशन को ना करें नजरअंदाज, जानें पिगमेंटेशन के प्रकार और इनका कारण

स्किन के रंग या शेड में बदलाव होना शरीर में पनप रही कई समस्याओं का संकेत भी होता है। अक्सर लोग इसे धूप, पिगमेंटेशन आदि की वजह से होने वाला नुकसान समझ बैठते हैं। इस स्थिति को नजरअंदाज करने से बचना चाहिए। ऐसी स्थिति में सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करें।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

चेहरे को प्रदूषण से कैसे बचाएं? जानें प्रदूषण के कारण स्किन को होने वाले नुकसान

Disclaimer