-1761791262157.webp)
Can Mild Cirrhosis Go Away: सिरोसिस लिवर से संबंधित एक गंभीर समस्या है। यह तब होता है, जब लिवर की हेल्दी टिश्यूज स्कार टिश्यूज से बदल जाते हैं। ऐसे में लिवर के लिए प्रॉपर तरीके से काम करना मुश्किल हो जाता है। बहरहाल, आज की तारीख में गलत खानपान, बुरी लाइफस्टाइल और अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने से इस तरह की समस्याएं युवाओं में भी देखने को मिल रही हैं। बहरहाल, ऐसे में इस सवाल का जवाब जान लेना हम सभी के जरूरी है कि क्या शुरुआती स्टेज के लिवर सिरोसिस को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है? आइए, जानते हैं इस बारे में नोएडा सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में Sr. Consultant-Gastroenterology डॉ. जे एस भोगल का क्या कहना है।
क्या शुरुआती स्टेज के लिवर सिरोसिस पूरी तरह ठीक हो सकता है?- Is There Any Way To Reverse Cirrhosis
-1761791578706.jpg)
एनसीबीआई में प्रकाशित एक अध्ययन से इस बात की पुष्टि होती है कि अगर अर्ली स्टेज में ही लिवर सिरोसिस का पता चल जाए, तो इसे पूरी तरह ठीक करने की संभावना बढ़ जाती है। अगर यह पूरी तरह ठीक न भी हो, तो भी बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि एक बार लिवर सिरोसिस फैल जाए, तो इसे रोका जाना मुश्किल हो जाता है। इसे रोकने के लिए बहुत जरूरी है कि व्यक्ति अपनी लाइफस्टाइल, खानपान आदि में बदलाव करें। साथ ही, शराब का सेवन पूरी तरह बंद कर दें। अगर किसी को हेपाटाइटिस है, तो इसका प्रॉपर ट्रीटमेंट किया जाना जरूरी है और वेट मैनेजमेंट भी करना आवश्यक है।
इसे भी पढ़ें: लिवर सिरोसिस की बीमारी होते हैं ये 4 स्टेज, जानें इनके बारे में
शुरुआती स्टेज के लिवर सिरोसिस को कैसे मैनेज करें?
लिवर सिरोसिस के कारण को जानेंः लिवर सिरोसिस के मरीजों के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर उन्हें यह समस्या क्यों हो रही है? कारण जानकर इसे शुरुआती स्टेज में रोकना आसान होता है। ऐसा इसलिए, कहा जा सकता है, क्योंकि कारण जानकर आप तुरंत ट्रीटमेंट शुरू करवा सकते हैं। एंटीवायरल मेडिकल की मदद से लिवर सिरोसिस को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
लिवर फ्रेंडली डाइटः लिवर सिरोसिस को शुरुआती स्टेज में ही रोकना है, तो बेहतर है कि आप न सिर्फ सही समय पर ट्रीटमेंट शुरू करवाएं और समय पर दवा लें। इसके साथ ही आपको लिवर फ्रेंडली डाइट लेना भी आवश्यक है। डाइट में ऐसी चीजें शामिल न करें, जिससे लिवर के आसपास सूजन बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ें: लिवर में किन कारणों से होता है दर्द? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

एक्सरसाइज करेंः लिवर सिरोसिस के मरीजों के लिए जरूरी है कि वे नियमित रूप से एक्सरसाइज भी करें। एक्सरसाइज की मदद से न सिर्फ ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है, बल्कि इम्यूनिटी बूस्ट होती है। ऐसे में लिवर सिरोसिस को मैनेज करना आसान हो जाता है। यहां तक लिवर में आई सूजन में भी कमी देखी जा सकती है।
वेट कंट्रोल करेंः यह भी बहुत जरूरी है। अगर किसी व्यक्ति का वजन ज्यादा है और उन्हें लिवर सिरोसिस के बारे में पता चला है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने वजन को कंट्रोल में रखने की कोशिश करें। ध्यान रखें कि वेट कंट्रोल में रखने से कई तरह की अन्य बीमारियों का जोखिम भी कम हो जाता है।
नियमित रूप से मॉनिटर करेंः लिवर सिरोसिस के मरीजों के लिए यह बहुत जरूरी है। अगर किसी को एक बार यह पता चल गया है कि उन्हें लिवर सिरोसिस है, तो उन्हें समय-समय पर अपनी लिवर की जांच कराते रहना चाहि। इस लिवर चेकअप की मदद से यह पता चल सकेगा कि लिवर की कंडीशन क्या है? क्या मेडिसिन बढ़ानी है या जीवनशैली में कोई बदलाव करना है। इससे लिवर फंक्शन में भी सुधार की संभावना बढ़ती है।
इसे भी पढ़ें: क्या है सिरोसिस? जानें इसे नेचुरल तरीके से ठीक करने के 6 उपाय
निष्कर्ष
इसमें कोई दो राय नहीं है कि लिवर सिरोसिस एक गंभीर बीमारी है। अगर यह अपने अंतिम स्टेज में पहुंच जाए, तो इसे कंट्रोल करना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसीलिए, तमाम विशेषज्ञ बार-बार यह सलाह देते हैं कि नियमित रूप से अपने लिवर की जांच करवाएं। इससे लिवर संबंधित समस्या का समय पर पता चल सकता है और सही समय पर इलाज भी संभव हो जाता है। अच्छी बात ये है कि शुरुआती स्टेज में पता चलने पर ही लिवर सिरोसिस को मैनेज करने के लिए उचित कदम उठाए सकते हैं।
All Image Credit: Freepik
FAQ
क्या सिरोसिस के बाद लीवर फिर से बन सकता है?
सिरोसिस होने के बाद लिवर रिजनरेट होने की अपनी क्षमता खो देता है, क्योंकि यह लिवर संबंधित स्थाई क्षति है। हालांकि, इसके शुरुआती स्टेज में लिवर सिरोसिस को मैनेज करने की कोशिश की जा सकती है।क्या सिरोसिस को ठीक किया जा सकता है?
अगर सिरोसिस के कारण लिवर को काफी ज्यादा नुकसान हो चुका है, तो ऐसे में उसे ठीक किया जाना संभव नहीं है। हालांकि, लिवर की क्या कंडीश्न है, इसकी जानकारी डॉक्टर आपको सटीक दे सकते हैं। मरीज की स्थिति के अनुसार इलाज किया जाता है। वैसे इस बात का ध्यान रखें कि लिवर सिरोसिस को पूरी तरह ठीक किया जाना संभव नहीं है।सिरोसिस की प्रगति को धीमा कैसे करें?
अगर सिरोसिस अर्ली स्टेज में ही डायग्नोस हो जाए, तो इसे सही ट्रीटमेंट, दवा, हेल्दी लाइफस्टाइल और अच्छी डाइट की मदद से इसकी प्रगति को धीमा किया जा सकता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Oct 30, 2025 09:03 IST
Published By : Meera Tagore