Can The Liver Fully Regenerate In Hindi: लिवर हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। यह कई तरह के काम करता है, जिससे हमारा शरीर स्वस्थ तरह से चलता है। इसमें खून को फिल्टर करना, बॉडी को डिटॉक्स करना और कई अहम सब्सटेंस का उत्पादन करना शामिल है। इसके अलावा, लिवर पाचन क्षमता में सुधार करता है, ब्लड क्लॉटिंग में अहम योगदान निभाता है और प्रतिरक्षा प्रणाली को भी सही तरह से काम करने में मदद करता है। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बिना लिवर के हमारा शरीर सुचारू ढंग से काम नहीं कर सकता है। इसके बावजूद, मौजूदा समय में खराब जीवनशैली और बुरी आदतें लोगों के लिवर पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही हैं। खासकर, शराब पीने वालों को फैटी लिवर की समस्या हो रही है। वहीं, कुछ लोगों के लिवर पूरी तरह खराब हो रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या क्षतिग्रस्त लिवर कभी पूरी तरह ठीक हो सकता है? आइए, जानते हैं दिल्ली के ओखला में स्थित फोर्टिस अस्पताल में Senior Consultant- Gastroenterologist & Hepatologist डॉ. सुरक्षित टी. के. का क्या कहना है।
क्या क्षतिग्रस्त लिवर पूरी तरह ठीक हो सकता है?- Can A Severely Damaged Liver Regenerate In Hindi
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि लिवर क्षतिग्रस्त होने के बावजूद पूरी तरह ठीक हो सकता है। यहां तक कि लिवर में चोट लगने या इसका कुछ हिस्सा हटा दिए जाने के बाद भी लिवर में सुधार देखा जा सकता है। कई मामलों में यह भी देखा गया है कि लिवर का छोटा टुकड़ा भी अपना काम सही तरह से करता है और धीरे-धीरे वह पूर्ण रूप से विकसित हो जाता है। हालांकि, अगर किसी को लिवर संबंधी बीमारी लंबे समय से है, तो ऐसे में टिश्यूज को रिजनरेट हों, यह कहना मुश्किल हो सकता है। जब लिवर में लंबे समय से कोई दिक्कत बनी रहे, तो वह लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारियों को जन्म दे सकते हैं, जो कि जानलेवा भी साबित हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: लिवर में सूजन होने के लक्षण क्या हैं? जानें इसके कारण और बचाव
लिवर रिजनरेट कैसे होता है?
आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि हमारे लिवर में ऐसी खूबियां होती हैं कि क्षतिग्रस्त होने के बाद रिकवरी होने लगे, तो यह पूरी तरह ठीक हो जाते हैं यानी रिजनरेट होने लगते हैं। सवाल है, ऐसा कैसे होता है? असल में ऐसा लिवर सेल्स (हेपेटोसाइट्स) के प्रसार के कारण होता है। जब लिवर का कोई हिस्सा हटा दिया जाता है या क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो ये बचे हुए सेल्स विभाजित कई टिश्यूज की जगह ले लेते हैं। लिवर बचे हुए हेपेटोसाइट्स के आकार को बढ़ाकर टिश्यूज की क्षति की भरपाई भी कर सकता है। इस प्रक्रिया को हाइपरट्रॉफी कहा जाता है। लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि लिवर के रिजनरेट होने की अपनी सीमा होती है। अगर लिवर पूरी तरह से खराब हो गया है या लिवर फेल हो गया है, तो वह रिजनरेट नहीं हो सकता है। लिवर कितना खराब है और किस हद तक खराब है, इसी बात से यह तय होता है कि लिवर रिजनरेट होगा या नहीं।
इसे भी पढ़ें: शराब पीना बंद करने के कितने समय बाद लिवर पूरी तरह ठीक हो जाता है? बता रहे हैं डॉक्टर
लिवर को हेल्दी कैसे रखें
यह सच है कि लिवर रिजनरेट हो सकता है। इसके बावजूद, जरूरी ये है कि हम अपने लिवर को खराब न होने दें। इसके लिए यहां बताए गए टिप्स अपनाएं-
- शराब का सेवन न करें।
- हेल्दी डाइट लें।
- डाइट में मौसमी फल और सब्जियां शामिल करें।
- अपनी डाइट में फैट की मात्रा सीमित करें।
- अपने वजन को संतुलित बनाए रखने की कोशिश करें।
FAQ
क्या लिवर खुद को रिपेयर कर सकता है?
लिवर हमारे शरीर का एक ऐसा अंग होता है, जो अपने आपको न सिर्फ रिपेयर कर सकता है, बल्कि रिजनरेट भी हो सकता है। लिवर का 90 फीसदी हिस्सा निकाले जाने के बाद वह भी सामान्य आकार में लौट आता है।लिवर को रिपेयर करने में कितना समय लगता है?
यह सच है कि लिवर खुद को रिपेयर कर सकता है। लेकिन, इसमें कितना समय लगेगा, इसका सटीक जवाब नहीं दिया जा सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि लिवर कितनी तेजी से रिपेयर करेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि लिवर कितना डैमेज हुआ है।मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा लिवर ठीक है?
लिवर ठीक होने के कई लक्षण हो सकते हैं, जैसे अधिक ऊर्जावान महसूस करना, पाचन क्षमता में सुधार, भूख लगन और पीलिया न होना।