लिवर शरीर का काफी महत्वपूर्ण अंग होता है। यह भाजन को पचाने के साथ-साथ उर्जा को एकत्रित करने का भी कार्य करता है। साथ ही यह हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थ को बाहर करने में भी मददगार होता है। लिवर में किसी तरह की परेशानी होने पर कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। वहीं, आपकी कुछ खराब आदतों के कारण लिवर में सूजन की परेशानी हो सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं लिवर में सूजन होने के लक्षण क्या हैं ?
लिवर में सूजन होने के लक्षण ( Liver Inflammation Symptoms )
लिवर में सूजन कई कारणों से हो सकता है। लेकिन इसके लक्षण एक समान हो सकते हैं। हालांकि, यह लक्षण सभी व्यक्ति में अलग-अलग भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं लिवर में लक्षण-
- स्किन और आंखों का रंग पीला होना।
- शरीर में काफी ज्यादा थकावट रहना।
- स्वस्थ महसूस न करना।
- यूरिन का रंग गहरा होना।
- स्किन में खुजली होना।
- पेट में दर्द की परेशानी होना।
- मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना।
इन लक्षणों के अलावा कुछ गंभीर लक्षण भी हो सकते हैं। जैसे- अत्यधिक खुजली होना, पेट के आसपास दर्द और सूजन होना, उल्टी होना, मल से खून आना इत्यादि। शरीर में इस तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
इसे भी पढ़ें -लिवर में गांठ होने के लक्षण क्या हैं? डॉक्टर से जानें इसके कारण, इलाज और बचाव के उपाय
लिवर में सूजन का क्या कारण है? (Liver Inflammation Causes)
विभिन्न कारणों से लिवर में सूजन की परेशानी हो सकती है। जैसे-
- शराब का अत्यधिक सेवन
- अल्फा -1 एंटीट्रिप्सिन की कमी (अनुवांशिक परेशानी)
- ऑटोइम्यून प्रतिक्रिया
- लिवर में रक्त प्रवाह की कमी
- ड्रग्स या टॉक्सिन्स
- हेमोक्रोमैटोसिस (शरीर में अतिरिक्त आयरन)
- पीलिय
- वायरल और बैक्टीयल समस्या
लिवर में सूजन के जोखिम (Risk factor of Liver Inflammation )
कुछ ऐसे कारक हैं, जिसकी वजह से लिवर में सूजन के जोखिम बढ़ सकते हैँ। जैसे-
- शराब का सेवन
- दूषित पानी या भोजन का सेवन
- हेपेटाइटिस से संक्रमित किसी व्यक्ति द्वारा उपयोग किए जाने वाले बर्तनों, बिस्तरों, कपड़ों या व्यक्तिगत वस्तुओं से संपर्क करना
- संक्रमित व्यक्ति के रक्त या शरीर के तरल पदार्थ के संपर्क में आना
- संक्रमित व्यक्ति द्वारा उपयोग की जाने वाले इंजेक्शन का इस्तेमाल करना
- हेपेटाइटिस से संक्रमित किसी व्यक्ति के साथ यौन संपर्क
लिवर में सूजन के बचाव ( Liver Inflammation Prevention )
लिवर में सूजन की परेशानी होने से बचने के लिए आप कुछ बचाव के टिप्स अपना सकते हैं। जैसे-
- दूसरों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सुई का इस्तेमाल न करें।
- हेपेटाइटिस से संक्रमित किसी व्यक्ति द्वारा उपयोग किए जाने वाले बर्तनों, बिस्तरों, कपड़ों या व्यक्तिगत वस्तुओं के संपर्क में न आना।
- कभी भी दूषित पानी या फिर भोजन का सेवन न करें।
- हेपेटाइटिस ए और बी के खिलाफ टीका जरूर लगवाएं।
- गंदे स्थानों पर न बैठें और न ही अपने बच्चों को रहने दें।
इसे भी पढ़ें - सारकॉइडोसिस बीमारी के कारण आ सकती है फेफड़ों, लिवर और गले में सूजन, जानें इस बीमारी के लक्षण और इलाज
लिवर में सूजन की वजह से होने वाली परेशानी ( complications of liver inflammation )
लिवर में सूजन की समस्या को कभी भी नजरअंदाज न करें। इस समस्या को नजरअंदाज करने से आपको कई अन्य तरह की परेशानी हो सकती है। जैसे-
- सिरोसिस (लिवर में घाव या गंभीर शिथिलता)
- क्रायोग्लोबुलिनमिया (रक्त में असामान्य प्रोटीन की उपस्थिति, जो रक्त वाहिकाओं की सूजन का कारण बन सकती है)
- लिवर की फाइब्रोसिस (रेशेदार ऊतकों का विकास जो यकृत समारोह में हस्तक्षेप करता है)
- हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी (लिवर रोग के कारण मस्तिष्क विकार)
- लिवर कैंसर
- लिवर फेलियर
लिवर में सूजन के लक्षणों को कभी भी नजरअंदाज न करें। अगर आप लिवर के लक्षणों को नजरअंदाज करते हैं, तो आपको कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए इन परेशानियों से बचने के लिए लिवर में किसी तरह की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।