सारकॉइडोसिस (Sarcoidosis) एक ऐसी स्थिति है जिसमें आपके विभिन्न अंगों में सूजन वाली (इंफ्लेमेटरी) सेल्स उत्पन्न होने लगती है। मैक्स हॉस्पिटल के एसोसिएट डायरेक्टर एंड ऑर्थोपेडिक यूनिट हेड डॉक्टर अखिलेश यादव के अनुसार इस बीमारी के कारण आपके अंग सूज जाते हैं। जब आपके शरीर में बाहर के कुछ तत्त्व जैसे बैक्टीरिया, वायरस आदि घुसते हैं तो आपके इम्यून सिस्टम के जवाब के रूप में भी यह इंफ्लेमेटरी रोग आपको देखने को मिल सकता है। इस स्थिति से आपके शरीर के फेफड़े, आंख, स्किन, लीवर, हृदय जैसे अंग प्रभावित हो सकते हैं। कई बार इसका असर दिमाग में भी देखने को मिलता है।
सारकॉइडोसिस के कारण (Causes For Sarcoidosis)
वैसे तो इस स्थिति का कारण अज्ञात है। ऐसा माना जाता है की आपका जेंडर, आप की उम्र और आपके जेनेटिक्स इस स्थिति को शरीर में आने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। यह स्थिति पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में अधिक पाई जाती है। अगर आपके परिवार में किसी को यह स्थिति है तो आपको होने का खतरा भी बढ़ सकता है। यह स्थिति बच्चों में कम पाई जाती है और 20 से 40 उम्र के लोगों में अधिक देखने को मिलती है विशेषकर महिलाओं में।
सारकॉइडोसिस की पहचान कैसे की जा सकती है (How To Know About Sarcoidosis)
देखा जाए तो इस स्थिति के अधिकतर लक्षण कैंसर और गठिया के समान होते हैं। इसलिए इसके लक्षण पहचान पाने में थोड़ी दिक्कत होती है। आपके डॉक्टर इस स्थिति को पहचानने के लिए कई प्रकार के जैसे रैश, सूजन आदि के टेस्ट कर सकते हैं। आपके डॉक्टर छाती का एक्स रे कर सकते हैं। साफ तस्वीरों के लिए सीटी स्कैन कर सकते हैं। फेफड़ों के फंक्शन का टेस्ट कर सकते हैं। बायोप्सी भी की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें - गले की एलर्जी की आयुर्वेदिक दवा : आयुर्वेद की इन 8 जड़ी-बूटियों से गले की एलर्जी को करें दूर
सारकॉइडोसिस के लक्षण (Symptoms Of Sarcoidosis)
- थकान होना
- बुखार आना
- वजन कम होना
- जोड़ों में दर्द होना
- मुंह का सूखना
- स्किन पर रैश होना
- पेट पर सूजन आना
सारकॉइडोसिस का इलाज (Treatment For Sarcoidosis)
वैसे तो इस स्थिति का कोई एक इलाज नहीं। वैसे भी इसमें दिखने वाले लक्षण भी अपने आप ही ठीक हो जाते हैं। अगर आपकी स्थिति अधिक गंभीर होती है तो आपके डॉक्टर कुछ दवाइयों का सेवन करने को बोल सकते हैं ताकि आपके अंगों की सूजन उतर सके। अगर इस बीमारी से आपकी आंखें, फेफड़े, हृदय और नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है तो उपचार की जरूरत और अधिक बढ़ जाती है। कुछ उपचार दो साल तक भी जारी रहते हैं।
सारकॉइडोसिस से क्या क्या तकलीफें बढ़ सकती हैं (How Sarcoidosis Affects Your Health)
अगर आप समय से इस स्थिति का उपचार नहीं करवाते हैं तो आपको निम्न मुसीबतें देखने को मिल सकती हैं जैसे
- फेफड़ों का इंफेक्शन
- मोतियाबिंद
- अंधापन
- किडनी का फेल हो जाना
- हार्ट बीट का असामान्य होना
- मुंह का लकवा
- बच्चा कंसीव करने में दिक्कत होना और बांझपन
इसे भी पढ़ें - PCOS है तो प्रेग्नेंसी में आ सकती है मुश्किल, जानें आपके लिए कंसीव करने की सही उम्र और कुछ जरूरी टिप्स
डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए (When To See A Doctor)
अगर आप को निम्न लक्षण दिखने को मिलते हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
- जब आप को सांस लेते समय परेशानी हो रही हो।
- जब आपका हृदय बहुत आराम से या बहुत तेजी से धड़क रहा हो।
- धुंधला दिखना या दिखाई ही न देना।
- आंख में दर्द होना।
- रोशनी से सेंसिटिविटी होना।
- मुंह का सुन्न हो जाना।
वैसे तो सारकॉइडोसिस से मनुष्य के शरीर और लुक पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है और इंसान हेल्दी दिखाई देता है। दो साल के अंदर अंदर इस स्थिति के लक्षण अपने आप ही ठीक हो जाते हैं। कुछ केसों में हालांकि ठीक होने में दो साल से अधिक समय लग सकता है। अगर आपको अधिक तकलीफ हो रही हैं तो आप किसी साइकोथेरेपिस्ट से संपर्क कर सकते हैं। कुछ केसों में इस स्थिति के गंभीर होने पर आप को इसे नजर अंदाज नहीं करना चाहिए।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version