
कई बार तो आपको भी ये परेशानी हुई होगी मगर आपने ध्यान नहीं दिया होगा क्योंकि अगर मुंह थोड़े समय के लिए सूखे, तो इससे व्यक्ति को किसी परेशानी का अनुभव नहीं होता है। आइये आपको बताते हैं लगातार मुंह का सूखना किन परेशानियों का हो सकता है संकेत।
प्यास के कारण मुंह और जबान का सूखना आम बात है और अक्सर लोगों के साथ ऐसा होता रहता है। मगर यदि आपका मुंह बार-बार और लगातार सूख रहा है, तो ये शरीर की किसी परेशानी का संकेत भी हो सकता है। आमतौर पर मुंह तब सूखता है जब मुंह में लार बनने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। कई बार तो आपको भी ये परेशानी हुई होगी मगर आपने ध्यान नहीं दिया होगा क्योंकि अगर मुंह थोड़े समय के लिए सूखे, तो इससे व्यक्ति को किसी परेशानी का अनुभव नहीं होता है। आइये आपको बताते हैं लगातार मुंह का सूखना किन परेशानियों का हो सकता है संकेत।
क्यों सूखता है मुंह
विशेषज्ञों के अनुसार हर छठा व्यक्ति इस परेशानी से ग्रस्त है। ड्राई माउथ होने के कई कारण होते हैं। पानी में फ्लोराइड की मात्रा में कमी, बॉडी में पानी की कमी होना, अनियमित दिनचर्या, भूखे रहना, देर रात तक जागना, कई दिनों तक जागना, पौष्टिक खानपान की कमी, ऐसिडिटी आदि के कारण मुंह में लार कम बनती है। अस्थमा के रोगी, जो नियमित पंप लेते हैं, उन्हें भी यह परेशानी हो जाती है। मुंह सूखने की वजह से कई बार चखने, चबाने, निगलने और बोलने में कठिनाइयों का सामना करन पड़ता है। इसके अलावा मुंह सूखने के कारण दांतों संबंधी कई रोगों और मुंह के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ें:- पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द कहीं पैंक्रियाटाइटिस तो नहीं, ये हैं लक्षण और उपचार
क्यों महत्वपूर्ण है मुंह की लार
लार हमारे मुंह को गीला रखने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण काम करती है। अगर मुंह में पर्याप्त लार न बने तो दांत गल सकते हैं और मुंह में कई तरह के खतरनाक संक्रमण पैदा हो सकते हैं। इसके अलावा मुंह में लार के न बनने पर आप सूखे और ठोस खाद्य पदार्थों को नहीं खा सकेंगें। लार में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं इसलिए ये मुंह में पैदा होने वाले तमाम बैक्टीरिया को मारकर हमें स्वस्थ रखने में मदद करती है। मुंह की लार इन कारणों से महत्वपूर्ण है।
- यह दांतों की रक्षा करता है।
- यह भोजन पचाने में मदद करता है।
- इसकी वजह से आप चबा सकते है और खाना निगल सकते हैं।
- यह मुंह में बैक्टीरिया और कवक को नियंत्रित करके संक्रमण को रोकता है।
इसे भी पढ़ें:- बांझपन के साथ आयोडिन की कमी से शरीर को होते हैं ये 5 गंभीर खतरे
क्या हैं कारण
मुंह में जो ग्रंथियां लार बनाती हैं जब वो ठीक से काम नहीं कर रही होती हैं तो मुंह सूखने लगता है क्योंकि पर्याप्त लार नहीं बन पाती है। इन ग्रंथियों के लारिवेरी ग्रंथियां कहा जाता है। इन ग्रंथियों के ठीक से काम न कर पाने के कई कारण हो सकते हैं।
- कई बार कुछ दवाइयों के दुष्प्रभाव से ये लार ग्रंथियां ठीक से काम नहीं करती हैं। उदाहरण के लिए, उच्च रक्तचाप और अवसाद के लिए दवाएं अक्सर मुंह में सूखापन पैदा कराती हैं।
- कुछ रोगों के कारण भी लार ग्रंथियों को हानि पहुंचती है। सोजोग्रेंस के सिंड्रोम, एचआईवी / एड्स, और मधुमेह सभी शुष्क मुंह का कारण हो सकती हैं।
- कैंसर का इलाज करने वाले ड्रग्स लार को मोटा बना सकते हैं, जिसके कारण मुंह शुष्क लगता है।
- कैंसर के उपचार के दौरान विकिरण के संपर्क में आने से भी लार ग्रंथियां क्षतिग्रस्त हो सकती हैं।
- सिर या गर्दन की चोट कई बार नसों को नुकसान पहुंचा सकती हैं जिससे लार ग्रंथियां प्रभावित होती हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Other Diseases In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।