Liver Dysfunction Causes Symptoms in Hindi: आजकल खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खान-पान फॉलो करने से लोगों में लिवर से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। इसके चलते ज्यादातर लोग फैटी लिवर और लिवर सिरोसिस के शिकार हो रहे हैं। कई बार इसके चलते लोग लिवर फेलियर, हेपेटाइटिस और लिवर डिस्फंक्शन के घेरे में आ जाते हैं। लिवर डिस्फंक्शन एक गंभीर स्थिति है, जिसमें लिवर के फंक्शन्स ठीक तरीके से काम करना बंद कर देते हैं। लिवर डिस्फंक्शन भी ईरेक्टाइल डिस्फंक्शन की तरह अन्य शारीरिक समस्याओं का कारण बन सकता है। इसलिए शुरूआती स्टेज में ही इसका इलाज करा लेना बेहतर होता है। आइये जिनोवा शेलबी हॉस्पिटल की इंटर्नल मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ.उर्वी महेश्वरी से जानते हैं लिवर डिस्फंक्शन के कारण, लक्षण और इलाज के बारे में।
क्या होता है लिवर डिस्फंक्शन? (What is Liver Dysfunction)
डॉ. उर्वी के मुताबिक लिवर डिस्फंक्शन लिवर से जुड़ी एक ऐसी समस्या है, जिसमें लिवर के फंक्शन्स सुचारू रूप से काम करने में सक्षम नहीं रहते हैं। इस स्थिति में लिवर की कार्यक्षमता बाधित हो जाती है। ऐसे में लिवर शरीर की जरूरतों को पूरा नहीं कर पाता है, जिस कारण अन्य शारीरिक समस्याएं भी होने लगती हैं। लिवर डिस्फंक्शन आमतौर पर तब होता है, जब लिवर का कुछ हिस्सा डैमेज हो जाता है। हालांकि, यह लिवर फेलियर की ही एक गंभीर स्थिति मानी जाती है।
View this post on Instagram
लिवर डिस्फंक्शन के कारण (Liver Dysfunction Causes)
- लिवर डिस्फंक्शन होने के पीछे हेपेटाइटिस बी, सी और हेपेटाइटिस डी भी जिम्मेदार माना जाता है।
- ज्यादा शराब पीने और मोटापे के कारण भी लिवर डिस्फंक्शन हो सकता है।
- कई बार ज्यादा दवाएं खाने से भी यह समस्या होती है।
- लिवर कैंसर और फैटी लिवर जैसी समस्याएं भी लिवर डिस्फंक्शन का कारण बनती हैं।
लिवर डिस्फंक्शन के लक्षण (Liver Dysfunction Symptoms)
- पीलिया को लिवर डिस्फंक्शन का बड़ा कारण माना जाता है।
- कई बार पेशाब और मल के रंग में बदलाव होना भी लिवर डिस्फंक्शन का कारण होता है।
- इस स्थिति में बिना किसी कारण वजन घटने लगता है और शारीरिक कमजोरी महसूस होती है।
- कई बार आंतरिक अंगों से खून आना भी लिवर डिस्फंक्शन का लक्षण होता है।
- त्वचा में खुजली होना और बालों का झड़ना भी इसका लक्षण माना जाता है।
लिवर डिस्फंक्शन का इलाज (Liver Dysfunction Treatment)
लिवर डिस्फंक्शन अगर गंभीर स्थिति में नहीं है तो ऐसे में दवाओं के जरिए भी कई बार इसे ठीक किया जा सकता है। वहीं, अगर लिवर ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया है तो ऐसी स्थिति में लिवर ट्रांसप्लांट या सर्जरी की सलाह दी जाती है। इससे कई बार लिवर डिस्फंक्शन को रिवर्स किया जा सकता है।