omicron symptoms: देश में बढ़ते कोरोना (coronavirus in india) के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। वही ओमिक्रोन (omicron) के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। डेल्टा वैरिएंट और ओमिक्रोन दोनों के मामलों में इजाफा हो रहा है। लेकिन कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वैरिएंट (omicron variant) इस समय नया है, इसके बारे में लोगों के बीच ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या डेल्टा वैरिएंट और ओमिक्रोन वैरिएंट के लक्षण एक समान है? इस बारे में विस्तार से जानकारी लेने के लिए हमने मणिपाल हॉस्पिटल, वरथुर रोड के सलाहकार आंतरिक चिकित्सा डॉक्टर साद हफीज उस्मानी (Dr Saad Hafeez Usmani, Consultant Internal Medicine, Manipal Hospital Varthur Road) से बातचीत की-
डॉक्टर साद हफीज उस्मानी बताते हैं कि गले में खराश, थकान, ठंड लगना, सिर दर्द और जोड़़ों में दर्द कोरोना वायरस के सामान्य लक्षण हैं। इसके अलावा गले में गंभीर दर्द भी कोविड-19 लक्षण होता है। ये सभी लक्षण ओमिक्रोन वैरिएंट के भी हैं। लेकिन ओमिक्रोन वैरिएंट डेल्टा से अलग है। इसके लक्षणों में भी भिन्नता है।
ओमिक्रोन क्या है? (Omicron Variant)
डॉक्टर साद हफीज बताते हैं कि ओमिक्रोन वैरिएंट ए-सिम्टोमेटिक है। यानी ओमिक्रोन होने पर कई मामलों में लक्षण देखने को नहीं मिलते हैं। इसमें सर्दी-जुकाम सामान्य लक्षण होता है। ओमिक्रोन से ऊपरी श्वसन पथ प्रभावित होता है। इसमें सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या देखने को नहीं मिल रही है। इसके अलावा ओमिक्रोन में सूंघने की शक्ति भी नहीं जाती है। इतना ही नहीं ओमिक्रोन डेल्टा वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक है। यह बहुत तेजी से फैलता है।
ओमिक्रोन वायरस के लक्षण (omicron symptoms)
ओमिक्रोन के लक्षम डेल्टा वैरिएंट की तुलना में कुछ हद तक अलग हो सकते हैं। ओमिक्रोन वैरिएंट में संक्रमित व्यक्ति के त्वचा, होंठ और नाखूनों के रंग में बदलाव देखने को मिल रहता है। इस दौरान नाखूनों का रंग नीला या ग्रे पड़ रहा है। साथ ही त्वचा पर धब्बे या निशान दिखाई दे रहे हैं।
(image source: medical news today)
1. रात को पसीना आना
रात के समय पसीना आना ओमिक्रोन वैरिएंट का एक लक्षण हो सकता है। दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य विभाग ने ओमिक्रोन के लक्षणों में इसे शामिल किया है। इस दौरान व्यक्ति या रोगी को रात के समय पसीना आता है। पसीने से कपड़े गीले हो सकते हैं।
2. शरीर में दर्द होना
शरीर में दर्द होना भी ओमिक्रोन का लक्षण हो सकता है। शरीर में तेज दर्द होने पर आपको इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें - अच्छी खबर: कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की जांच के लिए पहली स्वदेशी टेस्टिंग किट OmiSure को ICMR ने दी मंजूरी
3. नीले और भूरे नाखून
ओमिक्रोन के शुरुआती लक्षणों में नाखूनों के रंग में बदलाव देखने को मिलता है। दरअसल, ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों के खून में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। इससे उनके नाखूनों के रंग में बदलाव होने लगता है। इस दौरान नाखूनों का रंग नीला, भूरा पड़ सकता है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
4. त्वचा संबंधी समस्या
ओमिक्रोन त्वचा संबंधी समस्याओं का भी कारण बन सकता है। ओमिक्रोन होने पर त्वचा पर धब्बे, निशान दिख सकते हैं। त्वचा पर खुजली हो सकती है। इसके अलावा होंठ भी नीले पड़ सकते हैं। त्वचा पर लाल, नीले धब्बे होना भी ओमिक्रोन के लक्षण हैं।
5. गले में खराश
वैसे तो बदलते मौसम में गले में खराश होना सामान्य है। लेकिन यह ओमिक्रोन का भी लक्षण हो सकता है। ऐसे में अगल कुछ दिनों तक लगातार गले में खराश हो, तो डॉक्टर की सलाह पर कोरोना की जांच करवाई जा सकती है।
इनके अलावा नाक से पानी गिरना, नाक बंद होना, सिर दर्द, थकान, बार-बार छींक आना, शरीर में दर्द और गले में खराश होना भी ओमिक्रोन के लक्षण हो सकते हैं। ये लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। समय पर लक्षणों की पहचान करके ओमिक्रोन को आसानी से हराया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें - IHU COVID Variant: अब फ्रांस में सामने आया ओमिक्रोन से भी ज्यादा संक्रामक कोरोना वैरिएंट, देखे गए 46 म्यूटेशन
ओमिक्रोन से बचाव के उपाय (omicron precautions in hindi)
कोरोनावायरस से बचाव के लिए आपको कोरोना के सभी गाइडलाइंस का पालन करना बहुत जरूरी होता है। ओमिक्रोन से बचने के लिए कोरोना वायरस के गाइडलाइंस को ही फॉलो करना होता है।
- बेवजह घर से बाहर जाने से बचें।
- घर से बाहर निकलने पर डबल मास्क पहनें।
- हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें। खाना खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोएं।
- हाथों सें मुंह, आंखों को छून से बचें।
इनके अलावा ओमिक्रोन से बचाव के लिए अपनी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना भी जरूरी होता है। फल, सब्जियां और हेल्दी डाइट लेकर आप अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बना सकते हैं।