मुंबई में कोविड से हुई दो लोगों की मौत
कोरोना के JN.1 वेरिएंट से संक्रमित होने से मुंबई में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा मुंबई में मई में अबतक कुल 95 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। इसमें से 16 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, पांडिचेरी में भी कोविड से अबतक 12 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना के मामले पहले मुंबई में केवल 44 थे, जो अब बढ़कर 95 हो चुके हैं। संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है।
Active covid cases india in Hindi: हांग कांग और सिंगापुर के बाद अब भारत में भी कोरोना ने दस्तक दी है। कोविड के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पहले यह मामले एशिया के कुछ देशों में ही देखने को मिल रहे थे। भारत में लंबे समय से कोरोना को कोई एक्टिव केस नहीं देखा गया था। लेकिन अब भारत सरकार द्वारा बताया जा रहा है कि फिलहाल भारत में कोरोना के 257 एक्टिव मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अभी कोरोना कंट्रोल में है और पैनिक करने की कोई बात नहीं है।
एक बार फिर से कोरोना ने अपने दुनिया में अपने पैर पसारने शुरू किए हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय और मेडिकल स्टाफ दोनों अलर्ट हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह वैरिएंट कोरोना का नया वैरिएंट है। यह पुराने वैरिएंट से अलग है। भारत के केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना के मामलों की पुष्टि की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हांग कांग और सिंगापुर में तो कोराना के मामले कई गुना तक ज्यादा बढ़े हैं। हालांकि, भारत में इस बार कोरोना को लेकर अभी तक किसी व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई है।
भारत के कई राज्यों में मिले कोरोना के मामले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के अलग-अलग राज्यों में कोविड के मामले देखे गए हैं। बता दें कि केरल में 69, गुजरात में 6, दिल्ली में 6, तमिलनाडु में 34, महाराष्ट्र में 44 तो वहीं कर्नाटक में भी 8 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इसके अलावा राजस्थान, सिक्किम और हरियाणा जैसे राज्यों में भी कोविड ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। 12 मई के बाद से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। 12 मई के बाद कोविड के मामले अचानक से बढ़ने लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अबतक कोविड के कुल 257 मामले हैं।
टॉप स्टोरीज़
एशिया के अन्य भी कई देशों में बढ़ा कोरोना
बता दें कि कोरोना केवल भारत में ही नहीं बल्कि, अन्य देशों में भी दस्तक दे चुका है। कई देशों में यह अपने पैर पसारने शुरू कर चुका है। हांग कांग और सिंगापुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते देखे जा रहे हैं। हांग कांग में कोरोना वायरस के चलते पिछले 4 हफ्तों में अबतक 30 लोगों की मौत तक हो चुकी है। वहीं, मई के शुरूआती सप्ताह में यह मामले 14, 200 की संख्या भी पार कर चुके हैं। इसके अलावा चीन और थाइलैंड में भी कोरोना की लहर देखी जा रही है। पिछले कुछ समय में इन देशों में भी कोरोना ने तेजी से पैर पसारे हैं।
इसे भी पढ़ें - हांगकांग और सिंगापुर में बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, जानें कोरोना का हाल
कोरोना JN.1 वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता
JN.1 वेरिएंट कोविड का एक पुराना वेरिएंट है, जो पहले भी लोगों को संक्रमित कर चुका है। हाल ही में भारत में कोविड के इस वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिले हैं। हालांकि, इस वेरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों के आंकड़ों के बारे में जानकारी साझा नहीं की गई है। यह कोविड के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन के BA2.86 का एक स्ट्रेन है। इस वेरिएंट की पुष्टि साल 2023 में की जा चुकी है। बता दें कि दिसंबर 2023 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा इस वेरिएंट को 'वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' भी घोषित किया गया था।
FAQ
भारत में JN.1 वेरिएंट के मामले कहां मिले हैं?
भारत में ज्यादातर मामले कोविड के JN.1 वेरिएंट के हैं, लेकिन अभी तक यह नहीं पता लगा है कि कोविड के इस वेरिएंट करे मामले कहां-कहां मिले हैं।क्या JN.1 वेरिएंट पुराने वेरिएंट से अलग है?
JN.1 वेरिएंट कोविड का एक पुराना वेरिएंट है, जो पहले भी लोगों को संक्रमित कर चुका है। हाल ही में भारत में कोविड के इस वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिले हैं।क्या JN.1 वेरिएंट बच्चों को भी प्रभावित करता है?
जी हां, कोविड का नया JN.1 वेरिएंट बच्चों को भी प्रभावित कर सकता है। इसलिए आपको बच्चों और बुजुर्गों को इससे बचाकर रखना चाहिए।