Liver Cirrhosis Symptoms Causes and Treatment : आजकल खराब लाइफस्टाइल और गलत फूड चॉइसेज के कारण लोगों को फैटी लिवर जैसी समस्या का समाना करना पड़ता है। अगर आप इस समस्या का समय रहते सही इलाज नहीं करते हैं, तो यह परेशानी आगे बढ़कर लिवर सिरोसिस का रूप ले सकती है। क्या आप जानते हैं कि लिवर सिरोसिस (What is Liver Cirrhosis) क्या बीमारी है? अगर नहीं, तो आइए डॉ. अनुकल्प प्रकाश, लीड कंसल्टेंट- गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, सीके बिरला अस्पताल, गुरुग्राम से इस बारे में अच्छे से जानते हैं।
लिवर सिरोसिस क्या है?- What is Liver Cirrhosis
बता दें कि लिवर सिरोसिस एक गंभीर बीमारी है। इसे लिवर पर होने वाला एक स्थाई घाव कहा जा सकता है। इससे लिवर की कार्य करने की क्षमता कम हो जाती है। बता दें कि इस स्थिति में लिवर पर निशान पड़ जाते हैं और यह हमेशा के लिए रहते हैं। साथ ही, लिवर सिरोसिस की वजह से लिवर में ब्लड का फ्लो कम हो जाता है और इसकी कार्य क्षमता पर बुरा असर होता है।
लिवर सिरोसिस की समस्या किन कारणों से होती है?- What Causes Liver Cirrhosis
बता दें कि लिवर सिरोसिस की समस्या शराब के लगातार सेवन, हेपेटाइटिस संक्रमण या गैर-अल्कोहल फैटी लीवर (NAFLD) के कारण होती है। यह बीमारी धीरे-धीरे समय के साथ बढ़ती है। ऐसे में लिवर की टॉक्सिन्स को बाहर निकालने और बॉडी के लिए जरूरी प्रोटीन बनाने की क्षमता कम हो जाती है। वहीं, लिवर में पर्याप्त मात्रा के अंदर ब्लड नहीं पहुंचने की वजह से लिवर फेलियर और किडनी की शिथिलता (Kidney Dysfunction) जैसी जानलेवा समस्या हो सकती है।
इसके अलावा, लिवर सिरोसिस की समस्या ऑटोइम्यून डिजीज, हेमोक्रोमैटोसिस और विल्सन रोग जैसे विकार, कुछ दवाओं जैसे कि एंटीबायोटिक्स और एंटीडिप्रेसेंट के सेवन, मोटापा, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के कारण भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- क्या ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस लिवर सिरोसिस का कारण बन सकता है? डॉक्टर से जानें
लिवर सिरोसिस के लक्षण?- Symptoms of Liver Cirrhosis
लिवर सिरोसिस की समस्या होने पर शरीर में कई लक्षण नजर आते हैं। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस बीमारी के शुरुआती चरणों में कोई खास लक्षण नजर नहीं आते हैं, लेकिन बीमारी के बढ़ने के साथ यह लक्षण स्पष्ट होने लगते हैं। लिवर सिरोसिस के मुख्य लक्षणों में लगातार थकान महसूस होना, पीलिया (त्वचा और आंखों का पीला पड़ना), पेट में सूजन, अचानक वजन घटना और आसानी से चोट लगना या खून बहना शामिल है। वहीं, भ्रम और याददाश्त संबंधी समस्याएं हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी का संकेत हो सकती हैं, जो लिवर सिरोसिस की एक गंभीर जटिलता है।
लिवर सिरोसिस से कैसे करें बचाव?- Liver Cirrhosis Treatment
लिवर सिरोसिस को बढ़ने से रोकना चाहते हैं, तो लाइस्टाइल और डाइट में सुधार कर सकते हैं। ऐसे में आपको शराब का सेवन बंद करना चाहिए, संतुलित आहार का सेवन करें, रोजाना एक्सरसाइज करें, हेपेटाइटिस-बी का टीका लगवाएं, सुरक्षित यौन संबंध बनाएं और समय-समय पर लिवर की जांच करवाते रहें। इसके अलावा, अगर यह बीमारी गंभीर रूप ले लेती है, तो लिवर ट्रांसप्लांट करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें- क्या ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस फैटी लिवर का कारण बन सकता है? डॉक्टर से जानें
आपको ऊपर बताए लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही, अगर लिवर से जुड़ी किसी समस्या का समान कर रहे हैं, तो अपने लाइफस्टाइल और डाइट को सुधारें। इस तरह आप लिवर सिरोसिस नाम की जानलेवा बीमारी से अपनी जान बचा सकते हैं।