समय पर लिवर सिरोसिस का इलाज न किया जाए तो बढ़ सकती हैं ये 4 जटिलताएं, सही नहीं है अनदेखी

Complications Related To Liver Cirrhosis In Hindi: लंबे समय तक लिवर सिरोसिस का इलाज न किया जाए, तो ऑस्टीयोपोरोसिस जैसी कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
समय पर लिवर सिरोसिस का इलाज न किया जाए तो बढ़ सकती हैं ये 4 जटिलताएं, सही नहीं है अनदेखी

Complications Related To Liver Cirrhosis In Hindi: सिरोसिस लिवर से जुड़ी एक गंभीर समस्या है। सिरोसिस होने पर हेल्दी सेल्स खराब टिश्यू द्वारा रिप्लसे कर दिए जाते हैं। ऐसे में लिवर के लिए सही तरह से काम करना काफी मुश्किल हो जाता है। आपको बता दें कि लिवर के कई काम बहुत अहम होते हैं, जैसे मेटाबॉलिज्म को संतुलित करना, प्रोटीन का प्रोडक्शन करना और शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालना। आमतौर पर लोगों को यही लगता है कि सिर्फ शराब का सेवन करने से लिवर से जुड़ी परेशान हो सकती है। जबकि, ऐसा नहीं है। आपकी खराब जीवनशैली, अनहेल्दी डाइट और बुरी आदतें भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकती हैं। बहरहाल, सिरोसिस होने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार इसके लक्षण महीनों और कभी सालां में भी उभर सकते हैं। हालांकि, लिवर सिरोसिस से बचने का कोई विशेष तरीका नहीं है। लेकिन, ट्रीटमेंट की मदद से लिवर डैमेज को कंट्रोल किया जा सकता है। आपको बता दें कि लिवर सिरोसिस होने लंबे समय तक इसकी अनदेखी करना सही नहीं है। इस लेख में हम आपको बताएं कि आखिर लिवर सिरोसिस का इलाज न किया जाए, तो किस तरह की जटिलताएं बढ़ सकती हैं। जानने के लिए पूरा लेख जरूर पढ़ें।

लिवर सिरोसिस से जुड़ी जटिलताएं- Complications Related To Liver Cirrhosis In Hindi

Complications Related To Liver Cirrhosis In Hindi

पेट में तरल पदार्थ का बनना

लिवर सिरोसि होने पर मरीज के पेट में खासकर, एब्डोमिनल कैविटी में तरल पदार्थ बनने लगता है। यह लिवर के मरीजों में काफी कॉमन होता है। असल में, इस तरह का तरल पदार्थ बनना यह दर्शाता है कि लिवर की कंडीशन काफी खराब हो चुकी है और अब सही ट्रीटमेंट की जरूरत है। ऐसा होने पर जरूरी है कि आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और अपना इलाज करवाएं।

इसे भी पढ़ें: लिवर सिरोसिस होने पर शरीर देता है ये संकेत, जानें कैसे करें इसकी पहचान

लिवर फेल हो सकता है

Complications Related To Liver Cirrhosis In Hindi

लिवर सिरोसिस को कभी भी हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। अगर लंबे समय तक व्यक्ति लिवर का इलाज नहीं करवाता है, तो इस कंडीशन में लिवर फेल होने का जोखिम बढ़ जाता है। दरअसल, हेल्दी लिवर सेल्स प्रभावित होने लगते हैं, जिससे लिवर फंक्शन बाधित होने लगती है। वास्वत में लिवर सिरोसिस किसी भी तरह के लिवर डिजीज का लास्ट स्टेज होता है। ऐसे में लिवर फेलियर का जोखिम भी बढ़ने लगता है।

इसे भी पढ़ें: लिवर सिरोसिस की बीमारी होते हैं ये 4 स्टेज, जानें इनके बारे में

लिवर कैंसर का जोखिम बढ़ सकता है

जिन लोगों को लिवर सिरोसिस होता है, उन्हें लिवर कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है। नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में प्रकाशित एक लेख से इस बात की पुष्टि होती है कि लिवर सिरोसिस होने पर हेल्दी सेल्स को स्कार टिश्यूज रिप्लेस कर देते हैं। स्कार टिश्यूज ब्लड फ्लो को बाधित करते हैं, जिससे लिवर फंक्शन भी इफेक्टेड होने लता है। इस तरह, प्राइमरी लिवर कैंसर का जोखिम भी बढ़ने लगता है।

ओस्टीयोपोरोसिस का खतरा बढ़ जाता है

लिवर सिरोसिस के मरीजों में अक्सर कैल्शियम की कमी हो जाती है। कैल्शियम की कमी के कारण हड्डियों से जुड़ी परेशानी होने लगती है। खासकर, अगर किसी बुजुर्ग व्यक्ति को लिवर सिरोसिस हो जाए, तो उन्हें ऑस्टीयोपोरोसिस का खतरा बढ़ जाता है। यहां तक कि हड्डियों से जुड़ी कई रेयर डिजीज भी हो सकते हैं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या है डंपिंग सिंड्रोम? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और गैस्ट्रिक सर्जरी के बाद राहत पाने के आसान तरीके

Disclaimer