क्या है डंपिंग सिंड्रोम? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और गैस्ट्रिक सर्जरी के बाद राहत पाने के आसान तरीके

डंपिंग सिंड्रॉम भी पाचन तंत्र से जुड़ी एक प्रकार की समस्या है, जिसमें हाई शुगर फूड्स खाने पर वे पेट में जाने के बजाय छोटी आंत में पहुंच जाता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या है डंपिंग सिंड्रोम? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और गैस्ट्रिक सर्जरी के बाद राहत पाने के आसान तरीके


What is Dumping Syndrome: अक्सर खानपान और खराब लाइफस्टाइल के चलते लोगों को पेट से जुड़ी समस्याएं होती हैं। ऐसे ही डंपिंग सिंड्रॉम भी पाचन तंत्र से जुड़ी एक प्रकार की समस्या है, जिसमें हाई शुगर फूड्स खाने पर वे पेट में जाने के बजाय छोटी आंत में पहुंच जाता है। इसलिए ऐसे में पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं हो सकती है। आमतौर पेट या इसोफेगस यानि आहार नलिका की सर्जरी होने के बाद ऐसी समस्या हो सकती है। इस सिंड्रोम के होने से पेट से जुड़ी कई समस्याएं जैस े अपच और लूज मोशन आदि हो सकता है। आइये बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ समीर से जानते हैं इसके बारे में। 

डंपिंग सिंड्रोम क्या है? 

डंपिंग सिंड्रोम एक प्रकार की समस्या है, जिसमें पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती है। इस समस्या में कई बार मांसपेशियां, नर्व्स और हार्मोन्स बताते हैं कि कब खाली होना है और कितना होना है। हालांकि, इस डाइट में बदलाव करके आप इस आसानी से ठीक कर सकते हैं। इस समस्या में पेट तक खाना ठीक तरह से नहीं पहुंचने पर बिना वजह आपका वजन घट सकता है। 

डंपिंग सिंड्रोम के लक्षण 

  • डंपिंग सिंड्रोम होने पर आपको सिर में दर्द और उल्टी होने जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। 
  • डंपिंग सिंड्रोम होने पर पेट फूलने और पेट में ऐंठन व ममोड़ उठ सकती है। 
  • इस सिंड्रोम में डायरिया और जी मचलाने जैसी समस्या हो सकती है। 
  • इस सिंड्रोम में आपको हार्ट की गतिविधियों में भी बदलाव दिख सकता है। 
  • इस स्थिति में आपको थकावट और भूख कम लगने का भी एहसास हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें - Stomach Gas: पेट में गैस बनने पर दबाएं ये 4 एक्यूप्रेशर प्वाइंट, मिलेगा आराम

गैस्ट्रिक सर्जरी से राहत पाने के लिए क्या करें? 

  • गैस्ट्रिक सर्जरी एक प्रकार की सर्जरी है, जिसे मेटाबॉलिक सर्जरी के नीम से भी जाना जाता है। 
  • इस सर्जरी से राहत पाने के लिए आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। 
  • इस सर्जरी के बाद आपको खाने को चबाकर और कम मात्रा में खाना चाहिए। 
  • इसके लिए आपको नियमित तौर पर एक्सरसाइज करनी चाहिए। 

 

Read Next

धूल से एलर्जी क्यों होती है? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Disclaimer