Doctor Verified

हर चीज इंटरनेट पर सर्च करने की आदत हो सकती है Idiot Syndrome का संकेत, जानें इसके बारे में

Idiot Syndrome: इडियट सिंड्रोम एक प्रकार की कंडीशन है। इसमें व्यक्ति डॉक्टर से ट्रीटमेंट के बजाय इंटरनेट की जानकारी पर निर्भर हो जाता है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
 हर चीज इंटरनेट पर सर्च करने की आदत हो सकती है Idiot Syndrome का संकेत, जानें इसके बारे में


Idiot Syndrome In Hindi: इंटरनेट के जमाने में कोई भी जानकारी पाना आसान हो गया है। डॉक्टर से कंसल्ट से लेकर ब्लड टेस्ट कराने तक, हर चीज इंटरनेट के जरिए संभव हो गई है। कुछ ऐप ऐसे हैं जो आपको डायबिटीज, वजन घटाने और ब्लड प्रेशर की जानकारी भी देते हैं।ऐसे में कई लोग हर मेडिकल जानकारी के लिए इंटरनेट पर निर्भर हो जाते हैं। यह चीज आपको सुनने में साधारण लग सकती हैं, लेकिन यह एक सिंड्रोम से संबंधित होता है। इस सिंड्रोम को मेडिकल भाषा में इडियट सिंड्रोम (Internet Derived Information Obstructing Treatment) कहा जाता है। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने बात कि मनस्थली की फाउंडर-डायरेक्टर और सीनियर साइकेट्रिस्ट और डॉ. ज्योति कपूर से। आइये लेख के माध्यम से जानें इस स्थिति के बारे में। \

idiot

जानें क्या है इडियट सिंड्रोम? What Is Idiot Syndrome

इडियट सिंड्रोम (Internet Derived Information Obstructing Treatment) व्यक्ति की मानसिक स्थिति से सम्बन्धित है, जिसमें व्यक्ति अपना मेडिकल ट्रीटमेंट बंद करके इंटरनेट की जानकारी पर भरोसा करने लगता है. इसमें वो डॉक्टर के बजाय इंटरनेट पर  आंख बंद करके भरोसा करने लगता है। उदाहरण के लिए वेट लॉस के लिए स्वास्थ्य की जानकारी लिए बिना इंटरनेट से देखकर डाइट फॉलो करना। 

इडियट सिंड्रोम के लक्षण क्या होते हैं? Symptoms of IDIOT Syndrome

  • ऐसे में व्यक्ति बीमारी के लक्षण ठीक न होने पर उसे बड़ी समस्या समझने लगता है। इसलिए डॉक्टर के इलाज पर भरोसा करने के बजाय इंटरनेट पर चेक करने लगता है। 
  • ऐसे में व्यक्ति इंटरनेट पर अनावश्यक रूप से मेडिकल जानकारी लेने लगता है और उसी को सच मान लेता है। 
  • अपनी स्वास्थ्य स्थिति से अलग जानकारी मिलने पर व्यक्ति परेशान और डिप्रेस्ड होने लगता है। 
  • इस स्थिति में व्यक्ति इंटरनेट के आधार पर अपनी समस्या बड़ी मानने लगता है। 
  • ऐसे में व्यक्ति को डॉक्टर की बातों और इलाज पर भरोसा नहीं होता है। 

इसे भी पढ़ें- डिजिटल जमाने में बच्चों की परवरिश करते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान

इडियट सिंड्रोम के क्या कारण होते हैं? Causes of IDIOT Syndrome

बायोलॉजिकल कारण

कुछ लोगों में बायोलॉजिकल कारणों की वजह से यह समस्या हो सकती है। ऐसे में मस्तिष्क में रसायनिक बदलाव और जेनेटिक कारण से यह आदत हो सकती है। 

साइकोलॉजिकल कारण

कुछ लोग निगेटिव इमोशन से डील करने और रियल लाइफ प्रॉब्लम से भागने के लिए आदत बना लेते हैं। 

डॉक्टर से पूरी जानकारी नहीं मिलना

अगर मरीज को अपनी समस्या के बारे में डॉक्टर से सही और पूरी जानकारी नहीं मिलती है, तो जानकारी के लिए वो इंटरनेट पर भरोसा करने लगता है। 

इसे भी पढ़ें- इंटरनेट पर सबसे ज्‍यादा पूछे गए हैं हेल्‍थ से जुड़े ये 10 सवाल, एक्‍सपर्ट से जानिए इन सभी के जवाब

पैसे की कमी होना

कुछ लोग पैसे की कमी की वजह से डॉक्टर से इलाज नहीं कराते हैं। ऐसे में वो इंटरनेट की गलत जानकारी पर निर्भर होने लगते हैं। 

इडियट सिंड्रोम से कैसे डील करें? How To Deal With IDIOT Syndrome

  • इडियट सिंड्रोम से बाहर आने के लिए आपको इंटरनेट का कम इस्तेमाल करना होगा।
  • अगर आपको इंटरनेट पर कोई जानकारी मिलती है, तो उसे अपने डॉक्टर से जरूर शेयर करें। 
  • इलाज के लिए डॉक्टर पर भरोसा करें और पूरा ट्रीटमेंट करवाएं। इससे आप इस स्थिति से बाहर जल्दी आ सकते हैं।
  • अगर आप किसी बीमारी की जानकारी निकाल रहे हैं, तो सही मेडिकल वेबसाइट पर ही चेक करें।
  • किसी भी जानकारी पर बिना सोचे-समझें  भरोसा न करें।

लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।

Read Next

ऑब्जर्वेशन मेडिटेशन क्‍या होता है? जानें इसके फायदे और करने का तरीका

Disclaimer