What Is Dumping Syndrome: खानपान में गड़बड़ी और खराब जीवनशैली के कारण पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं का खतरा रहता है। डंपिंग सिंड्रोम भी पेट और पाचन तंत्र से जुड़ी बीमारी है। इस बीमारी में मरीज को उल्टी, मतली, दस्त, खाना खाने के बाद चक्कर आने या फिर थकान आदि जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। इस स्थिति में आप द्वारा खाए जाने वाला हाई शुगर फूड तुरंत पेट के रास्ते छोटी आंत में पहुंच जाता है। कई बार पेट की सर्जरी होने के बाद यह समस्या हो सकती है। ऐसे में खाना आपके पेट में टिकने के बजाय सीधा आंतों में पहुंच जाता है। ऐसे में आतों तक बिना पचा हुआ खाना पहुंचता है, जिससे पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। आइए इस लेख में विस्तार से समझते हैं, डंपिंग सिंड्रोम के बारे में।
डंपिंग सिंड्रोम के कारण- What Causes Dumping Syndrome in Hindi
बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ समीर कहते हैं, "डंपिंग सिंड्रोम के कारण खाना खाते ही लूज मोशन आने लगता है। इस समस्या में सही समय पर उचित कदम न उठाने पर कई गंभीर परेशानियों का खतरा रहता है। डंपिंग सिंड्रोम के मरीज जब खाना खाते हैं, तो खाना तुरंत पेट के रास्ते छोटी आंत में पहुंच जाता है। इसकी वजह से मरीज को कई गंभीर दिक्कतें होती हैं।"
इसे भी पढ़ें: खाने से जुड़ी समस्या ऑर्थोरेक्सिया नर्वोसा क्यों होती है? जानें इसके कारण
डंपिंग सिंड्रोम के मुख्य कारण इस तरह से हैं-
1. खराब पाचन: डंपिंग सिंड्रोम का प्रमुख कारण खराब पाचन तंत्र होता है। जिसकी वजह से वजन घटने लगता है।
2. वजन कम करने की सर्जरी: बैरियाट्रिक सर्जरी (ओबेसिटी सर्जरी) के बाद डंपिंग सिंड्रोम का रिस्क बढ़ जाता है।
3. अल्सर: पेट के अल्सर या स्टमक इंटेस्टाइनल सिस्टम में अन्य समस्याएं डंपिंग सिंड्रोम का कारण बन सकती हैं।
4. खानपान में बदलाव: उच्च तेल या ऊंचे कार्बोहाइड्रेट वाले भोजन का सेवन करने से भी डंपिंग सिंड्रोम हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: पेट की सेहत और खानपान से जुड़ी इन 3 बातों को बहुत सारे लोग मानते हैं सही, एक्सपर्ट ने बताया मिथक
डंपिंग सिंड्रोम के लक्षण- Dumping Syndrome Symptoms in Hindi
डंपिंग सिंड्रोम के मुख्य लक्षण इस तरह से हैं-
1. पेट में असहनीय दर्द: यह एक प्रमुख लक्षण है जो डंपिंग सिंड्रोम के साथ होता है।
2. अग्नाशय में गड़बड़ी: डंपिंग सिंड्रोम होने पर अग्नाशय से जुड़ी गड़बड़ी होती है।
3. अचानक थकान: डंपिंग सिंड्रोम में अचानक थकान की अनुभूति होती है, जो व्यक्ति को कमजोरी महसूस करा सकती है।
4. बुखार और दस्त: अनुभव किया जा सकता है कि डंपिंग सिंड्रोम के रोगी को बुखार और दस्त होते हैं।
5. भोजन करते ही शौच: डंपिंग सिंड्रोम की वजह से भोजन करने के बाद ही शौच लगने लगता है।
डंपिंग सिंड्रोम का इलाज- Dumping Syndrome Treatment in Hindi
डंपिंग सिंड्रोम से बचने के लिए आपको ज्यादा खाना खाने के बजाय कम और हल्का भोजन करना चाहिए। डंपिंग सिंड्रोम से बचने के लिए आपको कार्बोहाइड्रेट्स खाने के बजाय प्रोटीन और हेल्दी फैट्स से भरपूर डाइट लेनी चाहिए। डॉक्टर मरीज की स्थिति के हिसाब से इलाज करते हैं। इस समस्या में खानपान और जीवनशैली को ठीक करने से मदद मिलती है।
(Image Courtesy: freepik.com)