Doctor Verified

पोस्ट-पोलियो सिंड्रोम क्या है? जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज

Post Polio Syndrome in Hindi: पोलियो से ठीक होने के बाद भी मरीजों को पोस्ट-पोलियो सिंड्रोम का खतरा रहता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
पोस्ट-पोलियो सिंड्रोम क्या है? जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज


Post Polio Syndrome in Hindi: पोलियो या पोलियोमाइलाइटिस वायरस की वजह से होने वाली एक गंभीर बीमारी है। ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता है कि पोलियो का वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। पोलियो से संक्रमित मरीज को चलने-फिरने में दिक्कत समेत कई तरह की परेशानियां होती है। दुनियाभर में पोलियो के खिलाफ टीकाकरण होने के बाद इस बीमारी का खतरा काफी कम हो गया है। लेकिन आज भी इसके मामले देखने को मिल सकते हैं। पोलियो होने से बच्चों का विकास रुक जाता है और इसकी वजह से उन्हें शारीरिक अपंगता भी हो सकती है। पोलियो से ठीक होने के बाद भी मरीजों को कई तरह की समस्याओं का खतरा बना रहता है। इस स्थिति को पोस्ट-पोलियो सिंड्रोम कहा जाता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं पोस्ट-पोलियो सिंड्रोम के बारे में।

पोस्ट-पोलियो सिंड्रोम क्या है?- What is Post Polio Syndrome in Hindi

पोलियो की बीमारी हर साल दुनियाभर के लाखों लोगों को प्रभावित करती है। पोलियो से ठीक होने के काफी समय बाद मरीजों में कुछ परेशानियों का खतरा बना रहता है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ समीर कहते हैं, "पोलियो से ठीक होने के कई सालों बाद भी मरीजों में थकावट, कमजोरी, सांस लेने और भोजन करने में दिक्कत जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इस स्थिति को ही पोस्ट पोलियो सिंड्रोम कहा जाता है।" हालांकि, ये परेशानियां डाइट और लाइफस्टाइल का ठीक ध्यान रखने से ठीक हो जाती हैं। यह स्थिति तंत्रिका तंत्र से जुड़े तनाव के कारण हो सकती है।

Post Polio Syndrome in Hindi

इसे भी पढ़ें: पोलियो वैक्सीन लगवाना क्यों जरूरी है? डॉक्टर से जानें किन रोगों से बचाती है ये वैक्सीन

पोस्ट-पोलियो सिंड्रोम के लक्षण- Post Polio Syndrome Symptoms in Hindi

पोस्ट-पोलियो सिंड्रोम में दिखने वाले लक्षण हर मरीज में अलग-अलग हो सकते हैं। आम तौर पर इस समस्या में मरीज को मांसपेशियों में कमजोरी, थकान, जोड़ों में दर्द, सांस लेने में दिक्कत और खाना निगलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुछ मरीजों को ये परेशानियां तापमान कम होने पर बढ़ जाती हैं। ऐसे मरीजों की सही देखभाल न होने पर कई समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। तंत्रिका तंत्र से जुड़े तनाव के कारण इसका असर लंबे समय तक भी रह सकता है। पोस्ट पोलियो सिंड्रोम के मुख्य लक्षण इस तरह से हैं-

  • मांसपेशियों में दर्द और कमजोरी
  • जोड़ों में दर्द
  • शरीर में थकान
  • सांस लेने में दिक्कत
  • नींद से जुड़ी समस्याएं
  • ठंड के प्रति सहनशीलता कम होना
  • खाना निगलने में दिक्कत

पोस्ट-पोलियो सिंड्रोम के कारण- What Causes Post Polio Syndrome in Hindi

पोस्ट-पोलियो सिंड्रोम के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। पोलियो वायरस के संर्मन की वजह से तंत्रिका तंत्र की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है और इसकी वजह से मोटर न्यूरॉन्स प्रभावित होते हैं। इसकी वजह से पोस्ट-पोलियो सिंड्रोम का खतरा रहता है। पोस्ट-पोलियो सिंड्रोम में रीढ़ की हड्डियों में मौजूद मोटर न्यूरॉन्स को नुकसान पहुंचता है और इसकी वजह से ही परेशानियां बढ़ती हैं।

पोस्ट-पोलियो सिंड्रोम का इलाज- Post Polio Syndrome Treatment in Hindi

पोस्ट-पोलियो सिंड्रोम के इलाज को लेकर दुनियाभर में अभी भी शोध चल रहे हैं। इस बीमारी में मरीज के लक्षणों को कम करने के लिए इलाज किया जाता है। गंभीर स्थिति में डॉक्टर मेसेनकाइमल सेल थेरेपी के सहायता लेते हैं। पोलियो से ठीक होने के बाद मरीज को डाइट और लाइफस्टाइल का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। हेल्दी डाइट का सेवन और नियमित रूप से एक्सरसाइज आदि करने से पोस्ट-पोलियो सिंड्रोम का खतरा कम होता है।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

Subfertility क्या है और Infertility से कैसे अलग है? डॉक्टर से जानें फर्टिलिटी बढ़ाने के तरीके

Disclaimer