आजकल वजन घटाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। इसके लिए कई लोग सर्जरी तक कराते हैं। ऐसा ही एक मामला ब्रिटिश से सामने आया है, जहां एक 32 वर्षीय महिला ने वजन घटाने के लिए गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी (Gastric Sleeve Surgery) कराई। इस सर्जरी को कराने के बाद महिला का वजन 45 किलो तक घट गया। महिला ने सर्जरी कराने से पहले वजन घटाने के लिए सभी संभव प्रयास कर लिए थे। आइये जानते हैं इसके बारे में।
120 किलो की थी महिला
ब्रिटिश के चेसीर निवासी महिला बेका गिल का वजन 120 किलो था। उन्होंने इसे घटाने के लिए सभी तरह के प्रयास जैसे डाइट मेनटेन करना और एक्सरसाइज आदि करके देख लिया था। जिसके बाद भी उनका वजन टस से मस होने का नाम नहीं ले रहा था। इस दौरान उन्हें एंग्जाइटी और डिप्रेशन की भी समस्या हो गई थी। इस वजन के साथ रहना उनके लिए काफी शर्मनाक स्थित हो गई थी। मीडिया से हुई बात-चीत में उन्होंने बताया कि वजन ज्यादा होने के कारण लोग उन्हें हिप्पो और फैट बुलाया करते थे।
क्या है Gastric Sleeve Surgery?
दरअसल. Gastric Sleeve Surgery एक प्रकार की फैट कटिंग सर्जरी है, जिसमें पेट के साइज को काटकर छोटा किया जाता है। इस सर्जरी से पेट का साइज छोटा हो जाता है, जिससे आप एक बार में ज्यादा खाना नहीं खा सकते हैं। सर्जरी के बाद आपके हंगर हार्मोन्स भी कम हो जाते हैं, जिससे बार-बार या फिर ज्यादा भूख नहीं लगती है। इससे लंबे समय तक पेट भरे रहने का एहसास होता है, जिससे वजन नहीं बढ़ता है।
इसे भी पढ़ें - बेली फैट क्यों होता है? एक्सपर्ट से जानें इसे कम करने के नेचुरल तरीके
इस सर्जरी को कराने के जोखिम
- हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस सर्जरी को कराने की जरूरत आमतौर पर उन्हीं लोगों को पड़ती है, जिनका वजन काफी अधिक होता है या फिर जिन लोगों को ओवरईटिंग करने की आदत होती है।
- इस सर्जरी को कराने के बाद शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने के साथ ही साथ गालब्लेडर में पथरी भी हो सकती है।
- इस सर्जरी के बाद ब्लीडिंग, इंफेक्शन या फिर कई बार एनेस्थीसिया से रिएक्शन भी हो सकता है।
- इससे स्टेपल लाइन लीक होने के अलावां स्कार टिशु की भी समस्या हो सकती है।