Budget 2024: महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए HPV वैक्सीनेशन पर जोर देगी सरकार

इस साल के बजट में सरकार ने इस कैंसर से बचाव के लिए कुछ बड़े एलान किए हैं। इसकी रोकथाम के लिए सरकार एचपीवी वैक्सीनेशन को बढ़ावा दिया जाएगा। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Budget 2024: महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए HPV वैक्सीनेशन पर जोर देगी सरकार


सर्वाइकल कैंसर के मामले पिछले कुछ समय से देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। यह कैंसर हर साल लाखों महिलाओं की मौत का कारण बन रहा है। हाल ही में सर्वाइकल कैंसर के कारण एक्ट्रेस पूनम पांडे का भी निधन हुआ है। एक फरवरी को संसद में पेश हुए साल 2024 के बजट में सरकार ने इस कैंसर से बचाव के लिए कुछ बड़े एलान किए हैं। इसकी रोकथाम के लिए सरकार एचपीवी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को बढ़ावा देगी। 

एचपीवी वैक्सीनेशन को बढ़ावा देगी सरकार 

सरकार द्वारा महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए 9 से 14 साल की लड़कियों को एचपीवी वैक्सीन (HPV Vaccine) निशुल्क उपलब्ध कराएगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस वैक्सीन की दर को बढ़ाने की घोषणा की है। फिलहाल देश में इस वैक्सीन की दर काफी कम है। यह वैक्सीन न केवल एचपीवी कैंसर बल्कि, अन्य प्रकार के कैंसर होने का जोखिम भी कम करती है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई यह वैक्सीन एचपीवी यानि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के कारण होने वाले 8 तरह के कैंसर से बचाने में मददगार साबित होगी। 

HPV वैक्सीन लगवाना क्यों है जरूरी? 

  • सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम करने के लिए HPV वैक्सीन लगवाना बेहद आवश्यक होता है। 
  • दरअसल, ये वैक्सीन महिलाओं में होने वाले ये वैक्सीन HPV टाइप 16 और 18 से बचाते हैं, जो सर्वाइकल कैंसर का कारण बनने वाले आम वायरस हैं। 
  • एचपीवी वैक्सीन वयस्कों के प्राइवेट पार्ट में मस्से होने से बचाव के साथ-साथ पेनिस, एनस और वेजाइना में होने वाले कैंसर से भी बचाती है। 
  • यह वैक्सीन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करती है। 
  • यह वैक्सीन गर्दन और मुंह के कैंसर से बचाने में भी काफी मददगार साबित होती है। 

सर्वाइकल कैंसर से बचने के तरीके 

  • इस वायरस या कैंसर से बचने के लिए आपको सबसे पहले लाइफस्टाइल और खान-पान की आदतों में सुधार करना चाहिए। 
  • सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए एचपीवी वैक्सीनेशन कराना बेहद आवश्यक होता है। 
  • सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए नियमित तौर पर शारीरिक रूप से एक्टिव रहें साथ ही नियमित व्यायाम करें।  
  • इससे बचने के लिए आपको सुरक्षित तरीके से यौन संबंध बनाने चाहिए।
  • इसके लिए समय-समय पर स्क्रीनिंग कराते रहें। 

Read Next

अल्जाइमर और पार्किंसन डिजीज से बचाती है ऋषि सुनक की ये 36 घंटे की फास्टिंग, जानें इसके बारे में

Disclaimer