Doctor Verified

लिवर में गांठ होने के लक्षण क्या हैं? डॉक्टर से जानें इसके कारण, इलाज और बचाव के उपाय

ल‍िवर में गांठ एक गंभीर समस्‍या है, इससे बचने के उपाय, लक्षण, बचाव के ट‍िप्‍स आपको जान लेने चाह‍िए 
  • SHARE
  • FOLLOW
लिवर में गांठ होने के लक्षण क्या हैं? डॉक्टर से जानें इसके कारण, इलाज और बचाव के उपाय


लि‍वर में गांठ होना कोई समस्‍या समस्‍या नहीं है। ये कैंसर का लक्षण माना जाता है। गांठ बनने के कारण ल‍िवर में मौजूद कोश‍िकाएं या सैल्‍स खराब हो जाते हैं ज‍िसके चलते ल‍िवर ठीक से काम नहीं करता। 5 प्रत‍िशत गांठ ऐसी होती है जो कैंसर का रूप ले सकती है। हालांक‍ि ब‍िना जांच के ये कह पाना मुश्‍क‍िल है क‍ि कौनसी गांठ कैंसर का रूप लेगी। बायोप्‍सी के जर‍िए इसका पता लगाया जाता है क‍ि गांठ के पीछे का कारण कैंसर है या कोई अन्‍य कारण है।  फैटी ल‍िवर होने के कारण या एल्‍कोहल व स्‍मोक‍िंग का ज्‍यादा सेवन करने के कारण ल‍िवर में गांठ बन जाती है। गांठ का इलाज सर्जरी की मदद से क‍िया जाता है पर ये एक जट‍िल प्रक्र‍िया है, अगर समय रहते आप जरूरी ट‍िप्‍स को फॉलो करें तो ल‍िवर में ट्यूमर या गांठ की समस्‍या से बच सकते हैं। इस लेख में हम ल‍िवर में होने वाली गांठ के कारण, लक्षण और इलाज पर चर्चा करेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

liver lump causes

image source: cleverharwardclinic.com

ल‍िवर में गांठ क्‍या है? (What is liver lump)

ल‍िवर में होने वाली गांठ में फ्लूड भर जाता है ज‍िससे वो सैल्‍स का सॉल‍िड रूप लेती है। वैसे तो ल‍िवर में गांठ क‍िसी भी उम्र में हो सकती है। एक्‍सपर्ट्स का मानना है क‍ि ये समस्‍या मह‍िलाओं के मुकाबले पुरुषों में होने की संभावना ज्‍यादा होती है। ल‍िवर में गांठ होने की समस्‍या उन लोगों में ज्‍यादा होती है ज‍िनकी उम्र 60 या उससे ऊपर की हो।  

ल‍िवर में गांठ होने के लक्षण (Symptoms of lump in liver)

ल‍िवर में गांठ होने पर वजन कम होना, उल्‍टी आना, पेट में सूजन, भूख कम लगने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। ल‍िवर में गांठ होना कैंसर का एक लक्षण है। ये ल‍िवर में मौजूद कोश‍िकाओं को खत्‍म कर देता है ज‍िसके कारण ल‍िवर ठीक से काम नहीं कर पाता। अगर आप स्‍मोक‍िंग ज्‍यादा करते हैं या मोटापे का श‍िकार हैं तो ल‍िवर में गांठ की आशंका ज्‍यादा होगी। लिवर में गांठ होने के लक्षण कई बार नजर नहीं आते हैं इसल‍िए इसके ल‍िए ईमेज‍िंग टेस्‍ट क‍िया जाता है। अगर डॉक्‍टर को जरूरी लगता है तो ब्‍लड टेस्‍ट भी क‍िया जाता है। ल‍िवर में गांठ होने पर ब्‍लोट‍िंग, हार्ट बर्न, कंधे में दर्द का अहसास हो सकता है। जब गांठ बड़ी हो जाती है तो उसे पेट पर हाथ लगाकर भी महसूस क‍िया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- अच्छी खबर: कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की जांच के लिए पहली स्वदेशी टेस्टिंग किट OmiSure को ICMR ने दी मंजूरी

ल‍िवर में गांठ होने के कारण (Causes of lump in liver)

पॉल‍िस‍िस्‍ट‍िक ल‍िवर ड‍िसीज के कारण ल‍िवर में गांठ हो सकती है। ल‍िवर कैंसर या ल‍िवर में इंजरी के कारण भी ल‍िवर में गांठ हो सकती है। ल‍िवर कैंसर के दो प्रकार होते हैं। पहला प्राइमरी और दूसरा सेकंडरी ल‍िवर कैंसर कहलाता है। ल‍िवर में कैंसर होने के कई कारण होते हैं जैसे स‍िरोस‍िस की समस्‍या, फैटी ल‍िवर की समस्‍या, स्‍मोक‍िंग ज्‍यादा होना, एल्‍कोहॉल का सेवन, डायब‍िटीज, हेपेटाइट‍िस बी या सी होना आद‍ि। अगर गांठ 5 सेमी तक है तो ही ल‍िवर ट्रांसप्‍लांट क‍िया जाता है वहीं 5 से 10 सेमी की गांठ को रेड‍ियोसर्जरी की मदद से भी खत्‍म कि‍या जाता है। वैसे तो लि‍वर में मौजूद गांठ अन्‍य अंगों को प्रभाव‍ित करे ऐसा रेयर केस में ही होता है। अगर गांठ बहुत बड़ी है तो वो हार्ट पर असर डाल सकती है। 

ल‍िवर की गांठ का इलाज (How to treat lump in liver)

liver lump treatment

image source: google

  • ल‍िवर की गांठ के इलाज के ल‍िए सीटी स्‍कैन, एमआइआई, एब्‍डॉमिनल अल्‍ट्रासाउंड, पीईटी स्‍कैन करवा सकते हैं।
  • ल‍िवर में गठान की संख्‍या एक या एक से ज्‍यादा हो सकती है। अगर गांठ का साइज छोटा है तो ल‍िवर ट्रांसप्‍लांट सर्जरी की सलाह डॉक्‍टर देते हैं। 
  • सर्जरी करवाना हर मरीज के ल‍िए मुमक‍िन नहीं है, ज्‍यादातर मरीजों को डॉक्‍टर सर्जरी करवाने की सलाह नहीं देते हैं। 
  • ल‍िवर की सर्जरी जट‍िल इसल‍िए होती है क्‍योंक‍ि द‍िल से न‍िकलने वाली धमन‍ियां ल‍िवर के पीछे से न‍िकलती है। 
  • ल‍िवर ट्रांसप्‍लांट सर्जरी एक आसान प्रक्र‍िया नहीं है, इसल‍िए आप माइक्रोवेव एब्‍लेशन जैसी आधुन‍िक तकनीक भी अपना सकते हैं। 
  • चीरा लगने से बचने के ल‍िए माइक्रोवेव एब्‍लेशन का मेथड आसान होता है। 
  • लैप्रोस्‍कोप‍िक सर्जरी की मदद से गांठ को न‍िकाला जाता है। इसके बाद डॉक्‍टर इंफेक्‍शन से बचने के लि‍ए एंटीबायोट‍िक्‍स का कोर्स करने की सलाह भी दे सकते हैं।

पेयर तकनीक से होता है ल‍िवर में हाइडेटिड स‍िस्‍ट का इलाज 

liver lump symptoms

ल‍िवर में हाइडेट‍िड स‍िस्‍ट होने पर ल‍िवर में दर्द, बुखार, पील‍िया जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। इसमें पेट दर्द की समस्‍या भी होती है। ल‍िवर में स‍िस्‍ट की समस्‍या होने पर पेयर तकनीक का भी इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। इस प्रक्र‍िया में केवल 10 म‍िनट का समय लगता है। पेयर तकनीक में कैथेटर को स‍िस्‍ट के अंदर लेजाकर बाहर न‍िकाल ल‍िया जाता है। उसके बाद दवा डालकर स‍िस्‍ट को पूरी तरह से बाहर न‍िकाल ल‍िया जाता है। इस प्रक्र‍िया में चीरा नहीं लगाया जाता है, ये एक तरह की ओपन सर्जरी है। इस तरह की सिस्‍ट को हाइडेटिड स‍िस्‍ट कहा जाता है जो ज्‍यादातर ल‍िवर में होती है। हालांकि ये गांठ क‍िडनी, पेन्‍क्र‍ियाज, फेफड़े में भी हो सकती है। इसके चलते संक्रमण पूरे शरीर में फैल सकता है। 

इसे भी पढ़ें- Covid Vaccination: क्या बच्चों को लगाई जा रही एक्सपायर हो चुकी Covid वैक्सीन? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया जवाब

ल‍िवर में गांठ की समस्‍या से कैसे बचें? (How to prevent liver lump)

ल‍िवर में गांठ की समस्‍या से बचने के लि‍ए आप ये आसान उपाय अपना सकते हैं- 

  • हेपेटाइट‍िस ए, बी का टीका जरूर लगवाएं। 
  • गलत तरह की दवा का सेवन न करें। 
  • दवा और एल्‍कोहल को म‍िक्‍स करके खाने की गलती न करें। 
  • डॉक्‍टर से पूछे ब‍िना सप्‍लीमेंट, हर्बल ट्रीटमेंट आद‍ि न लें। 
  • अपने पर्सनल हाइजीन के सामान जैसे रेज़र, टूथब्रश आद‍ि को शेयर न करें। 
  • रोजाना एक्‍सरसाइज करें और बैलेंस्‍ड डाइट का सेवन करें। 
  • हाई कैलोरी डाइट, सैचुरेटेड फैट, र‍िफाइंड कॉर्ब्स, शुगर आद‍ि का सेवन अवॉइड करें।
  • हेल्‍दी वेट मेनटेन करें, नहीं तो ल‍िवर फैटी होने की संभावना होती है ज‍िससे गांठ हो सकती है। 

गांठ के बड़े होने के कारण पेट में सूजन और तेज दर्द हो सकता है इसल‍िए आपको लक्षण नजर आने पर तुरंत इलाज शुरू करवाना चाह‍िए।

main image source: cleverharwardclinic.com

Read Next

जांच में किडनी स्टोन (पथरी) का पता चलने अपनाएं ये 5 एक्सपर्ट टिप्स, जल्दी दूर होगी समस्या

Disclaimer