Expert

वजन घटाना है? तो समझें मेटाबॉल‍िज्‍म की भूम‍िका, एक्‍सपर्ट से जानें दोनों का संबंध

मेटाबॉलिज्म कैलोरीज बर्न करने की क्षमता को कंट्रोल करता है। यह तेज हो, तो जल्‍दी वेट लॉस होता है, धीमा हो, तो वेट लॉस करने में मुश्‍क‍िल हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
वजन घटाना है? तो समझें मेटाबॉल‍िज्‍म की भूम‍िका, एक्‍सपर्ट से जानें दोनों का संबंध


जब भी वजन घटाने या बढ़ाने की बात होती है, तो एक शब्द बार-बार सुनने को मिलता है और वो है मेटाबॉलिज्म। लेकिन बहुत से लोग इसके असली मायने और असर को पूरी तरह नहीं समझते। मेटाबॉलिज्म का मतलब है आपके शरीर में भोजन को एनर्जी में बदलने की प्रक्रिया। लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थ‍ित‍ न्‍यूट्र‍िवाइज क्‍लीन‍िक की न्‍यूट्र‍िशन‍िस्‍ट नेहा स‍िन्‍हा बताती हैं क‍ि मेटाबॉलिज्म सिर्फ कैलोरीज बर्न करने से संबंध‍ित नहीं है, बल्कि यह आपके एनर्जी लेवल, हार्मोन बैलेंस, पाचन, नींद और मूड को भी प्रभावित करता है। कई लोग कम खाते हैं फिर भी वजन नहीं घटता, इसका कारण कमजोर मेटाबॉलिज्म हो सकता है। वहीं कुछ लोग ज्यादा खाते हैं, फिर भी उनका वजन नहीं बढ़ता, इसका कारण तेज मेटाबॉलिज्म को जाता है। इसलिए वजन कंट्रोल करने के लिए सिर्फ डाइट और एक्सरसाइज नहीं, बल्कि मेटाबॉलिक हेल्थ पर भी ध्यान देना जरूरी है। खास बात यह है कि मेटाबॉलिज्म को नेचुरल तरीके से एक्टिव और तेज किया जा सकता है। इस लेख में हम जानेंगे कि मेटाबॉलिज्म शरीर में कैसे काम करता है, वजन घटाने में इसकी क्या भूमिका है और इसे बढ़ाने के आसान तरीके क्या हैं।

मेटाबॉलिज्म क्या है?- What is Metabolism?

मेटाबॉलिज्म शरीर की वह प्रक्रिया है जिसमें भोजन और पेय पदार्थों को एनर्जी में बदला जाता है। यह एनर्जी, शरीर की सभी एक्‍ट‍िव‍िटीज के लिए जरूरी होती हैं, चाहे वो सांस लेना हो, ब्‍लड सर्कुलेशन हो या शरीर का तापमान बनाए रखना ही क्‍यों न हो, मेटाबॉल‍िज्‍म इन सभी के ल‍िए जरूरी है। हर व्यक्ति का मेटाबॉलिज्म अलग होता है, और यह कई कारकों पर निर्भर करता है जैसे उम्र, लिंग, जेनेट‍िक्‍स, शारीरिक गतिविधि और हार्मोनल बैलेंस।

इसे भी पढ़ें- वर्कआउट के बाद 30 मिनट के भीतर खाने से घटता है वजन? जानें 'एनाबॉलिक विंडो' के बारे में

वजन कंट्रोल करने में मेटाबॉलिज्म की भूमिका- Role of Metabolism in Weight Management

weight-managment-and-metabolism

वेट लॉस (Weight Loss) करने के लिए जरूरी है क‍ि आप खाने से ली गई कैलोरीज से ज्‍यादा कैलोरीज बर्न करें। अगर आपका मेटाबॉलिज्म तेज है, तो शरीर ज्यादा कैलोरीज बर्न करता है, जिससे वजन घटाना आसान हो जाता है। वहीं अगर आपका मेटाबॉल‍िज्‍म स्‍लो है, तो वेट लॉस प्रक्र‍िया भी धीमी हो सकती है। इसका मतलब है कि शरीर कम एनर्जी खर्च करता है और अत‍िर‍िक्‍त कैलोरीज फैट के रूप में जमा हो जाती हैं। वहीं तेज मेटाबॉलिज्म वाले लोगों को ज्‍यादा एनर्जी मिलती है, थकान कम होती है और फैट जल्दी बर्न होता है। इसलिए, वजन को कंट्रोल करना है, तो मेटाबॉलिज्म को एक्टिव और संतुलित बनाए रखना जरूरी है।

मेटाबॉलिज्म धीमा क्यों हो जाता है?- Why Does Metabolism Slow Down

  • शारीरिक गतिविधियों की कमी के कारण ऐसा होता है। बैठकर काम करने वाले लोगों में कैलोरी कम बर्न होती हैं।
  • नींद की कमी से हार्मोन्‍स असंतुलि‍त होते हैं, जो मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करता है।
  • 30 की उम्र के बाद मेटाबॉलिज्म धीमा होना शुरू हो जाता है, इसल‍िए उम्र भी एक फैक्‍टर हो सकता है।
  • प्रोसेस्ड फूड्स और अनियमित भोजन मेटाबॉलिक रेट को प्रभावित करते हैं।
  • थायरॉइड या हार्मोनल समस्याएं भी मेटाबॉलिज्म को धीमा कर सकती हैं।

मेटाबॉलिज्म को तेज कैसे करें?- How to Boost Metabolism

  • प्रोटीन रिच डाइट लें। प्रोटीन का सेवन करने से आपके शरीर को एनर्जी म‍िलती है और वेट लॉस करने में मदद म‍िलती है।
  • वजन उठाने वाली एक्‍सरसाइज (Strength Training) करें। इससे मसल्स बनती हैं जो मेटाबॉलिज्म को तेज करती हैं।
  • पर्याप्त पानी पिएं। पानी शरीर की सभी मेटाबॉलिक क्रियाओं के लिए जरूरी है।
  • रोजाना 7-8 घंटे की नींद, मेटाबॉलिक बैलेंस को बनाए रखने में मदद करती हैं।

मेटाबॉलिज्म, वजन कंट्रोल करने का एक ऐसा फैक्टर है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मेटाबॉलिज्म न सिर्फ वजन घटाने में मदद करता है, बल्कि शरीर को एनर्जेट‍िक, एक्टिव और स्वस्थ भी बनाए रखता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • वजन घटाने के लिए मेटाबॉलिज्म कैसे बढ़ाएं?

    मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने के लिए प्रोटीन युक्त डाइट लें, हफ्ते में 3-4 बार वेट ट्रेनिंग करें, दिनभर एक्टिव रहें, ग्रीन टी या ब्लैक कॉफी पिएं और भरपूर नींद लें। पानी ज्यादा पिएं और स्ट्रेस कम करें।
  • मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा मेटाबॉलिज्म धीमा है?

    अगर बिना ज्यादा खाने के भी वजन बढ़ता है, थकान बनी रहती है, भूख कम लगती है, पाचन धीमा रहता है या शरीर ठंडा महसूस होता है, तो ये संकेत हो सकते हैं कि मेटाबॉलिज्म धीमा है।
  • मेटाबॉलिज्म क्या खाने से बढ़ता है? 

    प्रोटीन युक्त चीजें जैसे अंडे, दाल, दही, नट्स और मछली मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं। साथ ही हरी सब्जियां, ग्रीन टी, दालचीनी, मिर्च, और फाइबर रिच फूड्स से भी शरीर की कैलोरीज बढ़ती हैं।

 

 

 

Read Next

चिया सीड्स या मेथी का पानी, वजन कम करने के लिए क्या है बेहतर? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer