Why Does Water Accumulate In Liver: शरीर में कोई भी गड़बड़ होने पर लक्षण बाहरी तौर पर नजर आने लगते हैं। लेकिन कई स्वास्थ्य समस्याएं ऐसी हैं जिनके लक्षण बाहरी तौर पर नजर नहीं आते हैं या इन्हें हम नॉर्मल समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसी ही एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या से लिवर में पानी भरने की समस्या। हालांकि, यह कंडीशन बहुत कम लोगों में देखी जाती है। लेकिन इसका समय पर इलाज करना बहुत जरूरी है। यह समस्या क्यों होती है और इसके लक्षण क्या हैं। इस बारे में जानने के लिए हमने यशोदा हॉस्पिटल्स के डॉ. नवीन पोलावरापु से बात की, जो कि मेडिकल गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट होने के साथ सीनियर कंसल्टेंट, लिवर स्पेशलिस्ट, लीड एडवांस्ड एंडोस्कोपिक इंटरवेंशन एंड ट्रेनिंग, क्लिनिकल डायरेक्टर हैं। आइए लेख में एक्सपर्ट से जानें इस बारे में।
लिवर में पानी भरने के क्या कारण होते हैं? Why Does Liver Start Accumulating Water
लिवर में तरल पदार्थ या पानी जमा होना दुर्लभ स्थिति है। इस स्थिति को मेडिकल भाषा में लिवर सिरोसिस यानी जलोदर कहा जाता है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें तरल पदार्थ पेट में इकट्ठा होने लगते हैं। ऐसे में लोग इसे लिवर में पानी भरना कहते हैं। लिवर सिरोसिस की स्थिति में फ्लूड भर सकता है, जो शरीर के चल रही कई समस्याओं के कारण हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- क्या स्मोकिंग के कारण लिवर सिरोसिस हो सकता है? जानें डॉक्टर से
लिवर सिरोसिस के कारण- Causes of Liver Cirrhosis
- लिवर से जुड़ी समस्याएं जैसे कि सिरोसिस या लिवर में घाव होना ऐसी स्थितियां है, जिनके कारण लिवर में पानी भर सकता है।
- क्रोनिक वायरल हेपेटाइटिस, फैटी लिवर डिजीज और लंबे समय तक शराब का सेवन करना ये सभी कारण लिवर सिरोसिस की स्थिति की वजह बन सकते है।
- पेट और आंतों से लिवर तक खून पहुंचाने वाली नस में घाव होने के कारण भी लिवर फंक्शन स्लो हो सकता है। ऐसे में लिवर सिरोसिस की संभावना हो सकती है।
- इस बढ़े हुए दबाव के कारण ब्लड आर्टरी में तरल पदार्थ पेट में रिसता है, जिसे पोर्टल हाइपरटेंशन कहा जाता है। इसके अलावा, लिवर कम एल्बुमिन प्रड्यूज करता है, यह एक तरह का प्रोटीन है जो ब्लड वेसेल्स में तरल पदार्थ बनाए रखने में मदद करता है। एल्बुमिन लेवल कम होने पर ज्यादा तरल पदार्थ शरीर से बाहर निकल जाता है।
- हार्ट फेल के कारण ब्लड लिवर में वापस आकर जमाव पैदा कर सकता है, जो कि लिवर के चारों ओर तरल पदार्थ जमा होने का कारण बन सकता है।
- इस समस्या के कारण रक्त वाहिकाओं से तरल पदार्थ पेट में चला जाता है। इसके अलावा, किडनी फेल होने के कारण भी शरीर में पानी और नमक जमा हो सकता है, जिससे पेट में तरल पदार्थ की मात्रा बढ़ जाती है।
- बॉडी में फ्लूड कई कारणों से इकट्ठा हो सकता है। यह इंफेक्शन जैसे टीबी, कैंसर, लिवर या पेट की लाइनिंग में इंफेक्शन के कारण हो सकती है। फ्लूड बिल्डअप बॉडी में न्यूट्रिशन की कमी और पैंक्रियाटिक डिजीज के कारण हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- Liver Cirrhosis: लिवर सिरोसिस हो सकता है जानलेवा? बीमारी के इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
निष्कर्ष
एक्सपर्ट के मुताबिक, लिवर में पानी भरना एक स्वास्थ्य स्थिति है, जो कई कारणों से हो सकती है। यह एक दुर्लभ स्थिति है जिसे मेडिकल भाषा में लिवर सिरोसिस यानी जलोदर कहा जाता है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें तरल पदार्थ पेट में इकट्ठा होने लगते हैं। लिवर सिरोसिस इंफेक्शन जैसे टीबी, कैंसर, लिवर या पेट की लाइनिंग में इंफेक्शन के कारण हो सकता है। इसके अलावा, किडनी या हार्ट फेलियर जैसी स्थितियां भी इसकी वजह बन सकती हैं। लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस विषय पर ज्यादा जानने के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें।
FAQ
लिवर में पानी क्यों जमा हो जाता है?
लिवर में पानी जमा होने की स्थिति को जलोदर कहा जाता है। यह स्थिति लिवर सिरोसिस के कारण होती है। यह स्थिति लिवर से जुड़ी समस्याओं और शराब के सेवन से हो सकती है। टीबी, कैंसर, लिवर या पेट की लाइनिंग में इंफेक्शन के कारण भी लिवर सिरोसिस हो सकता है।लिवर सिरोसिस की पहचान क्या है?
लिवर सिरोसिस होने पर व्यक्ति को थकावट और कमजोरी ज्यादा रहती है। ऐसे में चोट भरने पर आसानी से खून बहने लगता है। पेट में सूजन, पीलिया और त्वचा में खुजली के कारण भी यह समस्या हो सकती है। भूख की कमी होने या वजन कम होने से भी यह समस्या हो सकती है।कमजोर लिवर को मजबूत कैसे करें?
लिवर को स्वस्थ रखने के लिए वेट मेंटेन रखें और हेल्दी डाइट फॉलो करें। लिवर को हेल्दी रखने के लिए शराब से दूरी बनाएं और बॉडी डिटॉक्स वाले खाद्य पदार्थ खाएं। रेगुलर चेकअप्स और स्ट्रेस मैनेज करने से भी कमजोर लिवर को मजबूत रखा जा सकता है।