Doctor Verified

लेंस खरीदते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, डॉक्टर से जानें

कई लोग चश्मे के बजाए लेंस लगाने का सोचते हैं। ऐसे में आंखों का लेंस खरीदते टाइम कुछ बातों का ध्यान रखा चाहिए। ऐसे में आइए लेख में जानें लेंस खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? 
  • SHARE
  • FOLLOW
लेंस खरीदते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, डॉक्टर से जानें


Things To Keep In Mind While Buying Lenses In Hindi: आज के समय में ज्यादातर लोग मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, जिसके कारण लोगों को आंखों के कमजोर होने जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिसके कारण बहुत से लोग चश्मा लगाते हैं या लेंस लगाते हैं। आज के समय में आंखों की दृष्टि सुधारने के लिए लोग चश्मे या कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल काफी आम हो चुका है। ऐसे में बता दें कि सभी लोगों को लेंस सूट नहीं करता है। ऐसे में लेंस खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा, लेंस लगाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। ऐसे में आइए ग्वालियर के रतन ज्योति नेत्रालय के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. पुरेंद्र भसीन (Dr. Purendra Bhasin, Founder & Director, Ratan Jyoti Netralaya, Gwalior) से जानें लेंस खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

लेंस खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? - What Things Should Be Kept In Mind While Buying A Lens?

लेंस के नंबर का ध्यान रखें

डॉ. पुरेंद्र भसीन के अनुसार, हर किसी की आंखों की संरचना और नंबर अलग होता है। ऐसे में लेंस खरीदते समय सबसे पहले आंखों के डॉक्टर से पूरी जांच कराना जरूरी है। बिना डॉक्टर की सलाह के लेंस खरीदने से लोगों को आंखों में इंफेक्शन या एलर्जी की समस्या हो सकती है। इसके अलावा भी आंखों से जुड़ी समस्याओं को बढ़ावा मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें: मोतियाबिंद सर्जरी के बाद दोबारा लेंस बदलने की नौबत क्यों आती है? जानें इसकी वजह और प्रक्र‍िया

things to keep in mind while buying lenses in hindi 01 (3)

लेंस की क्वॉलिटी पर ध्यान दें

आंखों के लिए लेंस खरीदते समय लेंस की क्वॉलिटी पर भी ध्यान देना जरूरी है। मार्केट में बिना ब्रेंड वाले और सस्ते लेंस आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन ये लेंस आंखों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं, इनके कारण लोगों को आंखों से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में लेंस खरीदते समय उनकी क्वॉलिटी का ध्यान रखें और अच्छी क्वॉलिटी के लेंस लें, जिससे आंखों को पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंचाने के साथ-साथ नमी बनाए रखने में मदद मिलती है।

समय के अनुसार चुनें लेंस

लाइफस्टाइल के अनुसार लेंस का चुनाव करें। अगर आप रोज लेंस पहनना चाहते हैं, तो इसके लिए डेली डिस्पोजेबल लेंस लेना ज्यादा फायदेमंद है। वहीं, महीने भर चलने वाले मंथली लेंस भी लिए जा सकते हैं। इसके अलावा, लंबे समय के इस्तेमाल के लिए साल भर चलने वाले ईयरली लेंस का लिया जा सकता है। बता दें, डेली डिस्पोजेबल लेंस को 1 दिन के इस्तेमाल के लिए लिया जाता है। इसके अलावा, मंथली लेंस 15 दिन ले 1 महीने तक चल सकते हैं। वहीं, साल भर चलने वाले लेंस का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: बच्चे की आंखें लाल होने के क्या हैं कारण? जानें ऐसे में पैरेंट्स क्या करें

लेंस सॉल्यूशन का इस्तेमाल करें

लेंस को इस्तेमाल करते समय इनकी साफ-सफाई का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। ऐसे में इसके लिए लेंस को साफ करने के लिए सही लेंस सॉल्यूशन खरीदना न भूलें, जिससे आंखों को इंफेक्शन या अन्य किसी खतरे से बचा जा सके। ध्यान रहे, लेंस को साफ करने के लिए नल के पानी का इस्तेमाल न करें।

लेंस के साइज का ध्यान रखें

लेंस खरीदते समय इसके साइज यानी डायामीटर (Diameter), कर्व बेस (Curve Base) और पावर को ध्यान देना चाहिए। इसके लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें। ध्यान रहे, गलत साइज का लेंस इस्तेमाल करने से लोगों को आंखों में सूजन आने, खिंचाव होने या जलन होने की समस्या हो सकती है, साथ ही, इससे कॉर्निया को नुकसान हो सकता है।

सावधानियां

आंखों में किसी भी तरह की जलन होने, दर्द महसूस होने और आंखों में धुंधलापन महसूस होने पर लेंस को हटा दें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। सही लेंस को चुनने से आंखों को सुरक्षित रखने और आंखों को रोशनी को बेहतर बनाए रखने में मदद मिल सकती है। ध्यान रहे, लेंस का इस्तेमाल सावधानियों के साथ इस्तेमाल करें।

निष्कर्ष

कॉन्टैक्ट लेंस खरीदते समय लोगों को लेंस साइज का चुनाव करें, कितने समय के लिए लेंस का इस्तेमाल करना है, लेंस का नंबर को ध्यान में रखते हुए लेंस खरीदें। इसके अलावा, लेंस की साफ-सफाई का ध्यान रखें और इसके लिए लेंस सॉल्यूशन जरूर लें। ध्यान रहे, लेंस खरीदने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • कॉन्टैक्ट लेंस कितने दिन तक चलता है?

    कॉन्टैक्ट लेंस कई तरीकों के होते हैं। इनमें डिस्पोजेबल लेंस को 1 दिन से 1 महीने तक चल सकते हैं, वहीं रियूजेबल लेंस को 1 साल तक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन लेंस का इस्तेमाल करते समय सावधानी बर्तें। 
  • क्या कॉन्टैक्ट लेंस आंखों के लिए अच्छा है?

    आंखों के लिए कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इनका इस्तेमाल करते समय सावधानी न रखने पर आंखों को नुकसान हो सकता है। इसके कारण लोगों को आंखों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। 
  • कांटेक्ट लेंस और चश्मा में क्या अंतर है?

    चश्मे को आंखों पर सीधे पहना जाता है, जबकि कॉन्टैक्ट लेंस को आंखों पर सीधे लगाया जाता है। लेकिन कुछ लोगों को लेंस सूट नहीं करते हैं। ऐसे में इन लोगों को लेंस लगाने से बचना चाहिए और लोगों को लेंस लगाते सावधानी भी बरतनी चाहिए। 

 

 

 

Read Next

क्या विटामिन ई की कमी से हाथ-पैरों में दर्द होता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer