Things to Keep in Mind While Buying Toys for Toddlers in Hindi: बच्चों को खिलौने काफी पसंद होते हैं, जिसे लेने के लिए वे आमतौर पर जिद्द भी करते हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए खिलौने काफी अच्छे होते हैं। इससे वे अपने आप में ही व्यस्त रहते हैं और रोते नहीं हैं। आजकल रिमोट कंट्रोल कार और गाड़ियां आ रही हैं, जिससे बच्चे काफी इंजॉय करते हैं। लेकिन आपको बच्चों को बहुत भारी या बड़े खिलौने नहीं देने चाहिए। अगर आपका बच्चा छोटा है तो उसे छोटे खिलौने दें। खिलौने खरीदते समय माता-पिता को कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। अगर आप भी बच्चे के लिए खिलौने खरीदते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ बातें बताएंगे। आइये बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजयप्रकाश वीरापांडेयन से जानते हैं इसके बारे में।
प्लास्टिक के खिलौने न खरीदें
बच्चों को खिलौने खरीदते समय आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें प्लास्टिक के खिलौने नहीं दिलाने चाहिए। प्लास्टिक में टॉक्सिक कैमिकल्स जैसे लीड, पायथालेट्स और कैडमियम पाया जाता है, जो बच्चों के शारीरिक विकास को प्रभावित करने के साथ-साथ कुछ मामलों में कैंसर का शिकार भी बना सकता है।
View this post on Instagram
खुद से खेलने वाले खिलौने लें
खिलौने खरीदने से पहले आपको यह देखना है कि ऐसे खिलौने पसंद करें, जिससे बच्चे अपने आप खेलें। ऐसे खिलौने लें, जो बच्चों के लिए नुकसानदायक न हों और उसे बच्चों से छिपाने की जरूरत न पड़े।
साइज का रखें ध्यान
खिलौने खरीदते समय आपको ऐसे खिलौने खरीदने हैं, जिन्हें बच्चे अपने मुंह में न डाल सकें। इसलिए ऐसे में हमेशा खिलौने का साइज थोड़ा बड़ा रखें। छोटी कार या आसानी से मुंह में जाने वाले खिलौने न लें।
इसे भी पढ़ें - बच्चे को अस्थमा है तो खेलने को बिलकुल न दें स्टफ्ड खिलौने, बिगाड़ सकते हैं सेहत
नुकीले खिलौने न लें
आपको यह ध्यान रखना है कि खिलौने खरीदते समय नुकीले खिलौनों का ध्यान रखें। नुकीले खिलौने बच्चों के खेलते समय उन्हें चोट पहुंचा सकते हैं, जिससे उन्हें ब्लीडिंग हो सकती है।
ज्यादा खिलौने न लें
आपको यह भी ध्यान रखना है कि बच्चों के लिए बहुत ज्यादा खिलौने नहीं लेने हैं। ज्यादा खिलौने होने से बच्चे उसके साथ ही खेलते रहेंगे, जिससे वे नई चीजें सीखने में कम रूचि दिखाएंगे।