गर्मियों में कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अपनी आंखों का खास ख्याल रखना जरूरी है। मौसम के गर्म होने पर आंखों में सूजन, खुजली और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी में लेंस लगाने से आंखों में ड्राईनेस और एलर्जी भी हो सकती है, जिससे परेशानी बढ़ सकती है। एक केस में, 28 वर्षीय महिला जो अक्सर धूप में काम करती थी, गर्मियों में लेंस पहनने के कारण उसकी आंखों में गंभीर खुजली और सूजन हो गई। बाद में, डॉक्टर से संपर्क करने पर पता चला कि लेंस को सही तरीके से साफ न करना और पानी की कमी के कारण उसकी आंखों में इंफेक्शन हो गया था। इसलिए, अगर आप गर्मियों में लेंस पहनते हैं, तो आपको आंखों की देखभाल के लिए कुछ खास उपायों को फॉलो करना चाहिए, ताकि आंखों का स्वास्थ्य बरकरार रहे और आप इंफेक्शन से बच सकें। इन उपायों को विस्तार से आगे जानेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने दुर्गा सहाय नर्सिंग होम, यूपी बिजनौर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विनीत माथुर से बात की।
1. सही लेंस को चुनें- Choose the Right Lens
गर्मियों में कॉन्टेक्ट लेंस पहनने के लिए सबसे जरूरी बात है सही लेंस का चुनाव। डॉक्टर का कहना है कि सिंगल यूज और हाइड्रेटिंग लेंस गर्मी के मौसम में ज्यादा अच्छे होते हैं। यह लेंस ज्यादा पानी सोखते हैं, जिससे आंखों में नमी बनी रहती है और सूजन कम होती है। आपको अपनी आंखों के लिए सही लेंस का चुनाव करने के लिए डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए, ताकि लेंस आपकी आंखों की जरूरतों के अनुसार सही हो।
इसे भी पढ़ें- कॉन्टैक्ट लेंस पहनने का सही तरीका क्या है? डॉक्टर से जानें जरूरी सावधानियां
2. लेंस को सही तरीके से साफ करें- Clean Lenses Properly
लेंस को सही तरीके से साफ करना बहुत जरूरी है, खासकर गर्मियों में। डॉक्टर बताते हैं कि लेंस को साफ करने के लिए अच्छे लेंस क्लीनिंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल करें, ताकि किसी भी बैक्टीरिया या गंदगी से बचाव हो सके। कभी भी पानी या थूक से लेंस न धोएं, क्योंकि इससे आंखों में इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। लेंस को नियमित रूप से साफ करके आप आंखों को सुरक्षित रख सकते हैं।
3. आंखों को हाइड्रेट रखें- Keep Eyes Hydrated
गर्मियों में गर्म हवा के कारण आंखों में ड्राईनेस महसूस हो सकती है। डॉक्टर कहते हैं कि लेंस पहनते समय आंखों को हाइड्रेट रखना जरूरी है। इसके लिए आर्टिफिशियल टियर ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें, जो आंखों को नम और आरामदायक बनाए रखते हैं। इससे आंखों में जलन और सूजन की समस्या कम होती है।
4. लेंस को ज्यादा समय तक न पहनें- Avoid Wearing Lenses for Long Hours
गर्मियों में लेंस को ज्यादा समय तक पहनने से आंखों में दर्द और सूजन हो सकती है। डॉक्टर्स मानते हैं कि लेंस को ज्यादा समय तक पहनने से बचना चाहिए और खासकर जब आप बाहर धूप में होते हैं, तो लेंस को थोड़ी देर के लिए हटा लेना चाहिए क्योंकि आंखों को आराम देना जरूरी है, ताकि आंखें स्वस्थ रहें।
5. पसीने से आंखों को बचाएं- Protect Eyes from Sweat
गर्मियों में पसीना, आंखों में जाने पर कॉन्टेक्ट लेंस पहनने वालों को जलन, खुजली और इंफेक्शन का खतरा ज्यादा हो जाता है। खासकर जब पसीने में धूल, गंदगी या केमिकल्स मिले हों। इसलिए, लेंस पहनते समय माथे पर रुमाल या पसीना रोकने वाला बैंड जरूर लगाएं और केवल साफ हाथों से ही आंखों के आसपास की त्वचा को छुएं। इससे आंखें सुरक्षित रहेंगी और आंखों से जुड़ी समस्याएं नहीं होंगी।
6. बाहर जाने से पहले धूप का चश्मा पहनें- Wear Sunglasses Outdoors
गर्मियों में बाहर जाने से पहले धूप का चश्मा पहनना जरूरी है, खासकर जब आप कॉन्टेक्ट लेंस पहनते हैं। धूप और हवा के संपर्क में आने से आंखों में सूजन और जलन हो सकती है, विशेषकर जब लेंस लगाया हुआ हो। एक अच्छा धूप का चश्मा आंखों को सुरक्षा देता है और आंखों को हानिकारक यूवी किरणों से बचाता है।
7. नियमित रूप से आंखों का चेकअप कराएं- Regular Eye Checkup
गर्मियों में आंखों को किसी भी प्रकार के इंफेक्शन या समस्या से बचाने के लिए नियमित रूप से आंखों का चेकअप कराना जरूरी है। लेंस पहनने वालों को हर 6 महीने में एक बार अपनी आंखों की जांच करानी चाहिए। इससे किसी भी प्रकार के लेंस से संबंधित समस्या का जल्द पता चलता है और उसका सही इलाज किया जा सकता है।
गर्मियों में कॉन्टेक्ट लेंस पहनते समय आंखों की सुरक्षा बहुत जरूरी है। ये सभी उपाय आपकी आंखों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
क्या कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर सो सकते हैं?
नहीं, सामान्य कॉन्टेक्ट लेंस लगाकर सोना सुरक्षित नहीं है। ऐसा करने से आंखों को ऑक्सीजन नहीं मिलती और इंफेक्शन, जलन या कॉर्निया में घाव की आशंका बढ़ जाती है।कॉन्टैक्ट लेंस कौन नहीं पहन सकता है?
जिन लोगों को बार-बार आंखों में ड्राईनेस, एलर्जी, बार-बार इंफेक्शन या पलकों की समस्या हो, उन्हें लेंस पहनने से बचना चाहिए। इसके अलावा, जो लोग समय पर लेंस साफ या बदल नहीं सकते, वे भी लेंस न पहनें।कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से कब बचना चाहिए?
अगर आंखों में रेडनेस, सूजन, जलन या इंफेक्शन हो, तो लेंस न पहनें। बुखार या फ्लू में भी लेंस पहनने से परहेज करें। किसी सर्जरी या आंखों की बीमारी के दौरान भी डॉक्टर लेंस पहनने की सलाह नहीं देते हैं।कॉन्टैक्ट पहनते समय आंखों में पानी आ जाए तो क्या करें?
अगर आंखों में लेंस पहनते वक्त पानी या आंसू आ जाएं, तो घबराएं नहीं। पहले साफ हाथों से आंख को हल्के से पोंछें, लेकिन लेंस को न छुएं। अगर पानी लगातार आता है या जलन महसूस हो, तो लेंस उतारकर सलाइन से साफ करें। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह लें।