Doctor Verified

कई तरह के होते हैं आंखों के इंफेक्शन, जानें इनके प्रकार और लक्षण

Types Of Eye Infections in Hindi: आंखों में रेडनेस, दर्द और जलन अक्सर आई इंफेक्शन के लक्षण होते हैं, जिसे नजरअंदाज करने पर आपकी आंखों की रोशनी भी प्रभावित हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं आंखों में कौन-कौन से इंफेक्शन होते हैं (how many types of eye infections are there)? 
  • SHARE
  • FOLLOW
कई तरह के होते हैं आंखों के इंफेक्शन, जानें इनके प्रकार और लक्षण


Types Of Eye Infections And Symptoms in Hindi: आंखे हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा होता है। अपनी आंखों की मदद से हम अपने आस-पास की चीजों को आसानी से देख पाते हैं। लेकिन, अगर हमारी इन नाजुक आंखों में एक धूल का तिनका भी चला जाए तो आंखों में काफी दर्द और जलन होने लगती है। ऐसे में धूल, मिट्टी, प्रदूषण या अन्य कारणों से आंखों में इंफेक्शन की समस्या हो सकती है। आंखों का इंफेक्शन आई हेल्थ के लिए एक गंभीर समस्या है, जो आपकी आंखों की रोशनी को भी प्रभावित कर सकता है। वैसे तो आंखों में इंफेक्शन होने के कई कारण (What are the most common eye infections) होते हैं, लेकिन कुछ आई इंंफेक्शन दिखने में हल्के लेकिन आपकी आंखों के लिए जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे में आइए गुरुग्राम के पारस हेल्थ के सीनीयर कंसल्टेंट और ऑपथैल्मोलॉजिस्ट डॉ. ऋषि भारद्वाज (Dr. Rishi Bhardwaj, Senior consultant, Ophthalmology, Paras health, Gurugram) से जानते हैं कि आंखों में इंफेक्शन कितने प्रकार का होता है (what are the types of eye infections)?

आंखों के इंफेक्शन के प्रकार और लक्षण - Types Of Eye Infections And Symptoms in Hindi

1. कंजंक्टिवाइटिस आई फ्लू - Conjunctivitis Eye Infection

कंजक्टिवाइटिस, आंखों से जुड़ी एक समस्या है, जिसे आमतौर पर गुलाबी आंख के रूप में जाना जाता है। पिंक आई की समस्या आंखों के सबसे आम इंफेक्शनों में से एक है। यह आमतौर पर बैक्टीरिया या वायरल इंफेक्सन के कारण होता है और ज्यादा फैल सकता है। कंजक्टिवाइटिस के कारण आपकी आंखों में रेडनेस और सूजन, आंखों में खुजली और जलन, ज्यादा आंसू आना और पलकों पर चिपचिपापन होने जैसे लक्षण (symptoms of pink eye infection) नजर आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: आयुर्वेद में कैसे किया जाता है आंखों में इंफेक्शन का इलाज? जानें डॉक्टर से

2. केराटाइटिस आई इंफेक्शन - Keratitis Eye Infection

केराटाइटिस, कॉर्निया का इंफेक्शन होता है। यह इंफेक्शन बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के कारण हो सकता है और अगर इसका इलाज समय पर न किया जाए तो यह आंखों से जुड़ी गंभीर समस्या का कारण बन सकता है। केराटाइटिस इंफेक्शन के कारण आपकी आंखों में दर्द या बेचैनी, धुंधला दिखाई देना, कॉर्निया में रेडनेस और सूजन और रोशनी को लेकर सेंसिटिविटी के लक्षण नजर आ सकते हैं।

3. ब्लेफेराइटिस - Blepharitis Eye Infection

ब्लेफेराइटिस, आंखों का इंफेक्शन (blepharitis eye infection) है, जसमें आपकी पलकों पर सूजन होती है, और यह समस्या आमतौर पर बैक्टीरिया या डेमोडेक्स माइट इंफेक्शन के कारण हो सकता है। ब्लेफेराइटिस यानी पलकों की सूजन के इंफेक्शन के कारण आपकी आंखों की पलकें लाल, सूजी हुई और खुजली वाली हो सकती है, इसके अलावा, पलकों पर पपड़ी पड़ना, पलकों का झड़ना और आंखों में जलन की समस्या बढ़ सकती है।

Type Of Eye Infections

4. स्टाई आई इंफेक्शन - Stye Eye iInfection

स्टाई आई इंफेक्शन, पलकों पर एक छोटा उभार होता है, जो दर्दनाक, लाल गांठ है और पलकों के किनारे बनती है। स्टाई इंफेक्शन आपके पलक के ऑयल ग्लैंड में बैक्टीरिया के इंफेक्शन के कारण होती है। स्टाई को हॉर्डियोलम के नाम से भी जाना जाता है। स्टाई आई इंफेक्शन होने पर पीड़ित ते आंखों के पलक पर छोटे और दर्दनाक उभार होते हैं, जिसके आसपास रेडनेस और सूजन होती है, साथ ही आंखों से बार-बार आंखों से पानी निकलता है।

इसे भी पढ़ें: आंखों के इंफेक्शन को ठीक करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

5. यूवाइटिस आई प्रॉब्लम - Uveitis Eye Disease

यूवाइटिस, आंखों के बीच की परत जिसे यूविया कहते हैं, की सूजन की समस्या है। यह आपकी सिर्फ एक या दोनों आंखों को प्रभावित कर सकती है। यह समस्या आंखों मे इंफेक्शन, चोट या ऑटोइम्यून डिसऑर्डर के कारण हो सकती है। यूवाइटिस होने पर पीड़ित की आंखों में दर्द या बेचैनी, आंख में रेडनेस औऱ सूजन या धुंधला दिखाई देने जैसे लक्षणों के साथ दिख सकता है।

निष्कर्ष

आंखों में इंफेक्शन होने के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन आमतौर पर आंखों में इन 5 प्रकार के इंफेक्शन हो सकते हैं, जिनका समय पर इलाज करवाना जरूरी है। इन आई इंफेक्शन के कारण आपकी आंखे और ज्यााद डैमेज हो सकती है। इसलिए इस तरह के आई इंफेक्शन के लक्षण नजर आने पर तुरंत आई स्पेशलिस्ट से कंसल्ट करें और संक्रमण को फैलने से रोकें।
Image Credit: Freepik

Read Next

लैपटॉप-फोन पर काम करने वालों को होता है कंप्यूटर आई स्ट्रेन, डॉक्टर से जानें इसके कारण और लक्षण

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version