Doctor Verified

किन लोगों के लिए सही नहीं है कॉन्टैक्ट लेंस? एक्सपर्ट से जानें

कॉन्टैक्ट लेंस चश्मे का अच्छा विकल्प बन चुके हैं, जो बहुत लोगों के लिए अच्छा हो तो कुछ के लिए परेशानी भी पैदा कर सकता है। ऐसे में आइए लेख में जानें किन लोगों को कॉन्टैक्ट लेंस नहीं पहनने चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
किन लोगों के लिए सही नहीं है कॉन्टैक्ट लेंस? एक्सपर्ट से जानें

Who Should Not Wear Contact Lenses In Hindi: आज के समय में कॉन्टैक्ट लेंस, चश्मे का एक लोकप्रिय विकल्प बन चुके हैं, जो आंखों से देखने की समस्या को दूर करने में सहायक है। ऐसे में कई लोग इनको इस्तेमाल करना भी पसंद करते हैं, जो कई तरीकों से फायदेमंद भी हो सकते हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए कॉन्टैक्ट लेंस परेशानी का कारण भी बन सकते हैं। बता दें, कॉन्टैक्ट लेंस सबके लिए फायदेमंद नहीं हैं, कुछ लोगों को इनका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। अक्सर लोगों को लगता है कि कॉन्टैक्ट लेंस हर किसी के लिए सही हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैं। आइए नोएडा में स्थित मेट्रो हॉस्पिटल के मेट्रो आई सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट और चेयरमैन डॉ. रजत आनंद (Dr. Rajat Anand, Sr. Consultant & Chairman - Metro Eye Center, Metro Hospital, Noida) से जानें किन लोगों के लिए सही नहीं है कॉन्टैक्ट लेंस?

किन लोगों को नहीं पहनना चाहिए कॉन्टैक्ट लेंस? - Who Should Not Wear Contact Lenses?

ड्राई आई सिंड्रोम की समस्या

कई लोगों को ड्राई आई सिंड्रोम की समस्या होती है, जिसमें आंखे सूखी रहती हैं। ऐसे में लोगों को कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से बचना चाहिए। इसके कारण लोगों को आंखों में जलन, ड्राईनेस और खुजली जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर सोने के कारण इस आदमी ने खो दी आंख की रोशनी, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती?

for whom contact lenses are not right expert tells in hindi 01 (2)

आंखों की एलर्जी होने पर

कई लोगों को धूल-मिट्टी, धूप और अन्य कारणों से आंखों में एलर्जी होने की समस्या हो सकती है। इसके कारण कई बार लोगों को जलन, खुजली, रेडनेस और पानी आने की समस्या होती है। ऐसे में एलर्जी की समस्या में कॉन्टैक्ट लेंस पहनना सही नहीं हैं। इसमें लेंस पहनने से लोगों को आंखों में एलर्जी की समस्या बढ़ सकती है।

आंखों की बीमारी में

बहुत से लोग ग्लूकोमा और केराटोकोनस जैसी आंखों से जुड़ी बीमारियों से परेशान रहते हैं। इन बीमारियों में या कंजंक्टिवाइटिस जैसे आंखों के संक्रमण में भी लोगों को कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से बचना चाहिए। इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें: किन लोगों को लेसिक सर्जरी नहीं करवानी चाहिए? जानें डॉक्टर से

बड़े और बच्चे न पहने कॉन्टैक्ट लेंस

बड़े बुजुर्ग और बच्चे, जो लेंस को ठीक से संभाल नहीं पाते हैं, उनके लिए कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है। ऐसे में बच्चों और बड़ों को चश्मे का इस्तेमाल ही करना चाहिए।

आंखों की अन्य परेशानियां

आंखों में चोट, आंखों की सर्जरी या अन्य बीमारियों में भी लोगों को कॉन्टैक्ट लेंस के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके कारण लोगों को आंखों में कई परेशानियां हो सकती हैं। ऐसे में इनके इस्तेमाल से बचें।

कॉन्टैक्ट लेंस के विकल्प - Alternatives to Contact Lenses In Hindi

आंखों से जुड़ी कोई भी समस्या महसूस होने पर इनको नजरअंदाज न करते हुए डॉक्टर से सलाह जरूर लें। यह आंखों के साथ-साथ स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के भी लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में बता दें, कॉन्टैक्ट लेंस के अलावा, भी आंखों की दृष्टि में सुधार करने के अन्य विकल्प भी हैं। आइए जानें इनके बारे में।

चश्मे का इस्तेमाल करें

आंखों की दृष्टि के कम होने पर अक्सर लोग चश्मे का इस्तेमाल करते हैं, जो एक लोकप्रिय विकल्प है। ज्यादातर लोग चश्मे का इस्तेमाल करना पंसद करते हैं।

लेजर सर्जरी का इस्तेमाल करें

आंखों की दृष्टि में सुधार करने और इससे जुड़ी समस्याओं से राहत के लिए कॉन्टैक्ट लेंस और चश्मे के अलावा, डॉक्टर द्वारा लेजर सर्जरी की सलाह भी देते हैं।

निष्कर्ष

कॉन्टैक्ट लेंस, चश्मे का एक लोकप्रिय विकल्प है, जो आंखों की दृष्टि में सुधार करने में मदद मिलती है, लेकिन इसका इस्तेमाल सभी के लिए सही नहीं है। आंखों से जुड़ी कुछ समस्याओं में या इसके लगाने में असुविधा महसूस होने पर कॉन्टैक्ट लेंस के इस्तेमाल से बचना चाहिए।

ध्यान रहे कॉन्टैक्ट लेंस के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इसके अलावा, इसे पहनने के कारण आंखों में जलन, खुजली और रेडनेस जैसी समस्या महसूस होने पर इसके इस्तेमाल से बचें और डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

ब्रेस्ट में फोड़ा (breast abscess) होने के क्या कारण हैं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer