Doctor Verified

ब्रेस्ट में फोड़ा (breast abscess) होने के क्या कारण हैं? डॉक्टर से जानें

स्तन में फोड़ा होने की समस्या को ब्रेस्ट एब्सेस कहा जाता है, जो काफी दर्दभरा होता है और अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो ये गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्रेस्ट में फोड़ा (breast abscess)  होने के क्या कारण हैं? डॉक्टर से जानें

What is The Main Cause Of Breast Abscess in Hindi: जब शरीर का कोई हिस्सा अंदर ही अंदर दर्द करने लगता है और उसमें सूजन के साथ गर्माहट महसूस होती है। खासकर महिलाओं में ब्रेस्ट से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं देखने को मिलती है। ब्रेस्ट एब्सेस यानी स्तन में फोड़ा भी एक ऐसी ही गंभीर समस्या है, जिसे अक्सर लोग अनदेखा कर देते हैं। यह समस्या न सिर्फ दर्द देने वाली होती है, बल्कि समय पर इसका इलजा न किया जाए तो ये गंभीर बीमारी का कारण भी बन सकता है। लेकिन, इसके होने के कारण और सही इलाज को समझकर आप इस स्थिति को बढ़ने से रोक सकते हैं और समय पर इसे ठीक कर सकते हैं। तो आइए कोलकाता के सीएमआरआई अस्पताल की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. परनामिता भट्टाचार्य से जानते हैं कि ब्रेस्ट में फोड़ा होने का क्या कारण है और इसका इलाज क्या है? (causes and treatment of breast abscess)

ब्रेस्ट में फोड़ा होने के कारण - Causes Of Breast Abscess in Hindi

गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. परनामिता भट्टाचार्य के अनुसार, "ब्रेस्ट में फोड़ा होने का सबसे आम कारण ब्रेस्ट में इंफेक्शन होना है। यह स्थिति मुख्य रूप से उन महिलाओं में पाई जाती है, जो बच्चे को स्तनपान (breastfeeding) करा रही होती हैं। जब एक ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिला अपने ब्रेस्टों को पूरी तरह से खाली नहीं कर पाती है, तो दूध नलिकाओं में दूध जमा होने लगता है। ऐसे में जब यह दूध नलिकाओं में जमा होता रहता है, तो यह नलिकाओं में रुकावट का कारण बन सकता है और इंफेक्शन के जोखिम को बढ़ा सकता है। इस इंफेक्शन के कारण महिलाओं के ब्रेस्ट में मवाद बनने लगती है, जो ब्रेस्ट में गांठ का कारण बनता है।
इसके अलावा, जो महिलाएं स्तनपान नहीं कर रही होतीं, उनके लिए भी ब्रेस्ट ऐब्सेस का जोखिम बना रहता है। ऐसी महिलाओं में यह इंफेक्शन आमतौर पर मैमरी ग्लैंड्स (mammary glands) और दूध नलिकाओं में होने वाली सूजन, जिसे मास्टाइटिस (mastitis) कहा जाता है, के कारण होता है। कभी-कभी, ब्रेस्ट में फोड़े का कारण सूजन या ब्रेस्ट कैंसर भी हो सकता है, हालांकि यह बहुत कम मामलों में होता है।

इसे भी पढ़ें: दूर्वा घास से बढ़ता है ब्रेस्ट मिल्क, डॉ. किरण गुप्ता से जानें इस्तेमाल का तरीका

breast-abscess-causes-and-treatment-

ब्रेस्ट में फोड़ा होने के लक्षण - Symptoms Of A Breast Abscess in Hindi

ब्रेस्ट में फोड़ा होने पर आमतौर में आपके ब्रेस्ट में एक दर्द देने वाली गांठ महसूस होने लगती है, जिसे छूने पर दर्द होने लगता है। इतना ही नहीं ब्रेस्ट में फोड़ा होने पर शरीर का तापमान बढ़ जाता है, जिसके कारण आपको बुखार जैसा महसूस होता है। इसके अलावा, बुखार, कपकपी और थकान भी महसूस हो सकती है। जब संक्रमण गहरे ब्रेस्ट टिशू में फैलता है, तो शरीर के अन्य हिस्सों में भी इसके लक्षण दिखाई दे सकते हैं, जैसे कि सिरदर्द और शरीर में दर्द।कुछ मामलों में, ब्रेस्ट ऐब्सेस का संकेत यह भी हो सकता है कि यह एक गंभीर बीमारी के कारण हुआ हो, जैसे सूजन वाला ब्रेस्ट कैंसर (inflammatory breast cancer)। इसलिए, अगर कोई महिला इन लक्षणों का अनुभव करती है, तो उसे तुरंत ही डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।

ब्रेस्ट फोड़ा का इलाज कैसे करें? - How Do You Treat A Breast Abscess in Hindi?

ब्रेस्ट में फोड़ा होने का इलाज आमतौर पर मवाद निकालने की प्रक्रिया से किया जाता है। यह प्रक्रिया अल्ट्रासाउंड के माध्यम से सुई द्वारा की जाती है, जिससे सर्जरी की जरूरत कम हो जाती है। इंफेक्शन को ठीक करने और भविष्य में किसी भी समस्या को रोकने के लिए एंटीबायोटिक्स भी दी जाती हैं। अगर मवाद निकालने में कोई समस्या आती है या फोड़ा फिर से बनता है, तो डॉक्टर सर्जरी करने की सलाह दे सकते हैं। सही इलाज के बिना, ब्रेस्ट में फोड़ा गंभीर हो सकता है और इंफेक्शन शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकता है। इसलिए, अगर किसी महिला को ब्रेस्ट ऐब्सेस के लक्षण दिखाई दें, तो उसे तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: क्या स्तनपान बंद करने के बाद स्तन का आकार कम हो जाता है? डॉक्टर से जानें

निष्कर्ष

ब्रेस्ट में फोड़ा एक गंभीर स्वास्थ्य स्थिति हो सकती है, जो इंफेक्शन के कारण ब्रेस्ट में मवाद भरने के कारण होती है। यब समस्या सबसे ज्यादा ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को प्रभावित करती है। इसलिए, ब्रेस्ट में फोड़ा होने के लक्षणों को पहचाने और इसके कारणों के बारे में जानकर इसके जोखिम को कम करने की कोशिश करना बहुत जरूरी है।
Image Credit: Freepik

Read Next

प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले सामान्य संक्रमण कौन से हैं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer